इंदौर जिले के सभी आठों नगर परिषदों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

इंदौर 29 जुलाई 2020 मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत आज इंदौर जिले के सभी आठों नगर परिषदों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर, अपर आयुक्त नगर  निगम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, मुख्य प्रशिक्षक श्री आर.के. पाण्डे तथा परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री प्रवीण उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान इंदौर जिले के सभी आठ नगर परिषदों राऊ, हातोद, मानपुर, महू गांव, सांवेर, गौतमपुरा, बेटमा और नगर परिषद देपालपुर के वार्डो के आरक्षण की कार्रवाई की गई। प्रत्येक नगर परिषद में पन्द्रह-पन्द्रह वार्ड है। इनमें से सात-सात वार्ड महिलाओं के लिये आरक्षित हुये। नियमानुसार प्रत्येक नगर परिषद में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के लिये वार्ड आरक्षित किये गये।  इसी तरह इंदौर नगर निगम के सभी 85 वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई 31 जुलाई को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। नगर निगम के वार्ड आरक्षण की यह कार्रवाई देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित सभागृह में रखी गई है। आरक्षण की कार्यवाही में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए वार्ड आरक्षण की कार्यवाही होगी।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए