बाजारो व मार्केट में बढेगी भीड़, चलाये सेनेटाईज अभियान लीटर बिन की दिन में दो बार करे सफाई
इंदौर दिनांक 29 जुलाई 2020। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आगामी दिवस में आ रहे रक्षाबंधन व ईद के त्यौहारों के दृष्टिगत शहर व बाजारो में भीड़ के कारण करोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शहर के मुख्य बाजारोंए मार्केटोंए व मेनरोडों पर सुबह 7 से 10 बजे तक अभियान चलाकर सेनेटाईज करने के निर्देश दिये गये। सेनेटाईजेशन हेतु निगम के वर्कशाॅप विभाग को सेनेटाईज वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये है। टीम को निर्देशित किया गया है। त्यौहारों पर शहर के प्रमुख बाजारों मेें भीड़ बढेगी जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना भी रहती है। संक्रमण के बचाव के लिये शहर को प्राथमिकता से सेनेटाईज किया जावेगा।
आयुक्त सुश्री पाल ने यह भी निर्देश दिये किए बाजारों व मार्केटों मेें भीड़ बढने के कारण लीटर बिन में भी कचरा अधिक मात्रा में आयेगा इसलिए लीटरबिन को सुबह के अतिरिक्त दोपरहर 2 से 4 बजे के मध्य भी सफाई की जावें !लीटरबिन के दिन में दो बार सफाई अनिवार्य रूप से की जाने के निर्देश दिए गए !
Comments
Post a Comment