अग्रिम संपतिकर जमा कर 6.25 प्रतिशत की छूट प्राप्त करने के अंतिम 2 दिन  , करदाताओ की सुविधा हेतु सुबह 8 बजे खुल जाते है निगम के  समस्त केश काउण्टर

इन्दौर, दिनांक 29 जुलाई 2020। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि अग्रिम संपत्ति कर जमा करने की अवधि 30 जून के स्थान पर 31 जुलाई की गई है, जिसके तहत संपत्ति कर 31 जुलाई 2020 तक अग्रिम जमा कराने पर 6.25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। 
आयुक्त सुश्री पाल के निर्देशानुसार करदाताओं की सुविधा के लिए निगम मुख्यालय एवं जोनल कार्यालय के केश काउंटर प्रातःकाल 8 बजे से खोले जा रहे है, जिससे कि वह नागरिक अपनी सुविधा अनुसार कार्यालय समय में के पूर्व संपत्ति कर जमा कराना चाहते हैं तो सुबह जल्दी अपना टैक्स जमा करा सकें।  
आयुक्त सुश्री पाल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निगम के समस्त झोनल कार्यालय व निगम मुख्यालय के कैश काउंटर पर प्रोटोकॉल का पूरा पालन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिये गये।  
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि 31 जुलाई 2020 के पूर्व अग्रिम संपत्ति कर जमा कराने में दी जा रही छूट का लाभ लेने के अंतिम 2 दिवस शेष है, छूट का लाभ लेवे और शहर के विकास में सहयोग प्रदान करें ।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए