आयुक्त द्वारा राजस्व वृद्धि के संबंध में समीक्षा बैठक   यूनिपोल, सेन्ट्रल पोल्स पर विज्ञापन से बढायेंगे निगम की आय 

इन्दौर, दिनांक 31 जुलाई 2020। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज स्मार्टसिटी आॅफिस में निगम की आय में वृद्धि हेतु समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपर आयुक्त    श्री एस.के. चेतन्य, उपायुक्त श्री लोकेन्दसिंह सौलंकी, राजस्व वृद्धि के संबंध में आउट डोर मार्केटिंग डिवाइजेस कंसलटेन्ट श्री नोमान और अन्य अधिकारी उपस्थित थें। 
समीक्षा बैठक में आयुक्त सुश्री पाल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर बी.ओ.टी. योजना के तहत चयनित किये गये स्थानों पर युनिपोल लगाने हेतु तीन झोन के प्राप्त टेण्डरों की स्वीकृति तथा शेष 04 झोनों के रिटेण्डर आमंत्रित करने की कार्यवाही आगामी एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही सेन्ट्रल पोल, निगम के मार्केट भवनों की छतों,  मल्टी मीडिया डिवाइजस का उपयोग कर जहा पर विज्ञापन से आय प्राप्त हो सकती है ऐसे स्थानों का सर्वे कर चिन्हांकित करें तथा उन पर विज्ञापन के लिए स्थान देेने हेतु नियमानुसार टेण्डर प्रक्रिया एक माह की अवधि में पूर्ण की जावें। इसके साथ ही कम्पनियों द्वारा दुकानों पर बडे बडे साईनेस द्वारा विज्ञापन किया जा रहा है उनसे भी नियमानुसार विज्ञापन की राशि वसूलने की कार्यवाही करने हेतु नियमानुसार प्रक्रिया कर कार्यवाही की जावें।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए