आयुक्त द्वारा झोन क्रमांक 11 एवं 18 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण  ,  पालाद रोड पर मिट्टी व धूल होने पर दरोगा पर नाराजगी व्यक्त की गई 

 इन्दौर, दिनांक 31 जुलाई 2020। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज सुबह झोन क्रमांक 11 एवं 18 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान झोन 11 में यातायात पार्क एवं रेसीडेन्स क्षेत्र में जगह जगह फुटपाथ पर घास उगने से उद्यान दरोगा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गेंग लगाकर आज ही घास की कटाई कराने एवं ग्रीन वेस्ट के ढेर को सफाई करने के निर्देश दिये गये। पालदा रोड पर रेती के ट्रको के पहियों में मिट्टी लगकर सड़क पर जगह जगह फैली होने पर दरोगा दीपेश चांदेकर व दरोग सचिन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगायी गई तथा रोड से दलेल लगाकर सफाई कराने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप पाटोदी को दिये गये।
 आयुक्त सुश्री पाल द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि, सफाई मित्र रोड, फुटपाथ व डिवाईडर से लगकर एवं आदि पर झाडू लगाते वक्त सफाई इस प्रकार से करे कि वहा पर धूल नही रहे। झाडू ऐसी लगावे कि धूल एवं मिट्टी पूरी तरह से साफ हो। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा सेट पर समस्त झोनल अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि, उनके झोन क्षेत्र के अन्तर्गत प्रतिदिन सीएण्डडी वेस्ट उठाने का कार्य करेंगे और ट्रेचिंग ग्राउण्ड भेजेंग। ट्रेचिंग ग्राउण्ड प्रभारी का निर्देशित किया गया कि, प्रतिदिन किस झोन से कितनी गाडी सीएण्डडी वेस्ट आया है उसकी जानकारी प्रतिदिन कन्ट्रोल रुम पर नोट करायेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए