आयुक्त द्वारा 06 अस्थाई कर्मचारियों की सेवा समाप्त
इंदौर दिनांक 28 जुलाई 2020! आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा विगत् दिवस झोन क्रं. 05, वार्ड क्रं. 21 में हो रहे प्रदर्षन के दौरान निगम के 06 अस्थाई कर्मचारी जिनमें सुभाष पिता सुंदरलाल यादव, रवि पिता गंगाराम यादव, गौरव शर्मा, मिलिंद इंगले, अनिल गुर्जर एवं संदीप चंदेल भी भीड में उपस्थित पाये गये, इनके द्वारा जिला प्रषासन द्वारा लगाई गई धारा 144 के उल्लंघन करने पर इनकी सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई ।
विदित हो कि कोविड 19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रषासन द्वारा शहर में धारा 144 लगाई गई, उक्त धारा के प्रभावसील होने पर एक ही स्थान पर अधिक व्यक्तियों के उपस्थित रहने या भीड लगाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है । विगत दिवस वार्ड 21 में प्रदर्षन के दौरान निगम के 06 अस्थाई कर्मचारियों द्वारा उक्त धारा का उल्लंघन कर भीड में शामिल पाए गए । शासकीय कर्मचारी का यह दायित्व है कि शासन द्वारा लागू किये गये नियमों का पालन करें, इस प्रकार इन कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक कार्य प्रणाली अपनाई जाकर अनुषासनहीनता की जाने पर आयुक्त द्वारा उक्त 06 अस्थाई कर्मचारियों की सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है ।
Comments
Post a Comment