Posts

Showing posts from July, 2020

अब मध्य प्रदेश को तालिबान बनाने पर तुली है राज्य सरकार  , क्या मातृ शक्ति को इसी तरह कुचला जायेगा, काग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी : सज्जन सिंह वर्मा

Image
भोपाल, 31जुलाई 2020 पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला करते हुए बोला कि मध्यप्रदेश में शिवराज को जनता जनार्दन द्वारा नकारने के बाद भी धनमत से जंगलराज लौट आया है। प्रदेश के झाबुआ जिले की पारा पुलिस चौकी के तहत आने वाले गांव छापरी रनवासा में  लोगों ने प्रदेश की एक बेटी से अमानवीय हरकत की।  पति को महिला के कंधे पर बैठाकर जुलूस के रूप में घुमाया गया। उसकी शादी के करीब सात वर्ष हो चुके हैं और तीन बच्चे भी हैं, सोचिए कितना अपमान उस बेटी को सहना पड़ा होगा। यह सरकार की अकर्मण्यता का परिणाम है कि तालिबान जैसी परिस्थितियां मध्य प्रदेश में पैदा हो गई हैं कि कोई किसी को भी प्रताड़ित कर सकता है । प्रदेश की सरकार चिरायु अस्पताल से चल रही है।हम ईश्वर से सरकार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं । और मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि अगर नहीं संभल रहा तो ठीक होने तक सरकार की बागडोर किसी और को दे दें। अभी एक दिन पहले ही  देवास में एक बेटी को ज़िंदा जलाने की कोशिश की गई थी , सरकार की निद्रा तब भी नहीं टूटी। कुछ दिनों पहले गुना में एक दलित बेटी को निर्वस्त्र कर उसक...

इंदौर नगर निगम के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

Image
इंदौर 31 जुलाई, 2020 मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत आज इंदौर नगर निगम के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड़ स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कार्यवाही के दौरान कलेक्टर श्री मनीष सिंह, अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर, अपर आयुक्त नगर निगम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, मुख्य प्रशिक्षक श्री आर.के. पाण्डे तथा परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री प्रवीण उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद थे।  इस दौरान इंदौर नगर निगम के सभी 85 वार्डों के लिये आरक्षण की कार्रवाई की गई। नगर निगम क्षेत्र में 85 वार्डों में से 50 प्रतिशत वार्ड महिलाओं के लिये आरक्षित किये गये है। इसी तरह  नियमानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के लिये वार्ड आरक्षित किये गये।  

विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन एक अगस्त से

Image
आगर-मालवा, 31 जुलाई/ष्विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त के मध्य मनाया जाएगा। इस वर्ष के लिए मुख्य थीम ष्स्वस्थ दुनिया के लिए स्तनपान का समर्थनश्श् है।   कोरोना महामारी के कारण विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ-सह-उन्मुखीकरण का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया जायेगा। इसमें कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में इन्फेन्ट एण्ड यंग चाइल्डफीडिंग (छब्थ्)  के लिए डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों पर आधारित प्रशिक्षण, सप्ताह भर की कार्य-योजना साझा की जायेगी। इस कार्यक्रम में सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से शामिल होंगे। सभी ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता यू-ट्यूब की लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से शामिल होंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग निशीसिंह ने विभाग के समस्त परियोजना अधिकारियों को पत्र जारी कर स्तनपान सप्ताह के दौरान गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए है। इस दौरान कोविड-19 हेतु जारी गाईडलाईन का पालन करने को कहा गया है।

 गौवंश-भैंसवंश में खुरपका मुंहपका रोग का टीकाकरण एक अगस्त से

Image
आगर-मालवा,31 जुलाई/’’राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी)’’ आगर-मालवा जिले मे खुरपका मुंहपका रोग का टीकाकरण अभियान एक अगस्त से 15 सितम्बर 2020 तक संचालित होगा। अभियान के दौरान जिले के प्रत्येक ग्राम में गोवंश-भैसवंश का टीकाकरण किया जाएगा।  उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएॅ डॉ. एस.व्ही.कोसरवाल ने बताया कि पशुओं में होने वाले मुंहपका खुरपका रोग को जड से खत्म करने के लिए भारत सरकार द्वारा बडे स्तर पर यह अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम हेतु जिले में 122 टीम लगाई गई है। जो जिले के कुल 480 ग्रामों में टीकाकरण कार्य 45 दिनों में संपादित करेंगी। जिसमें विभागीय अमले के साथ-साथ गौसेवक भी शामिल है। उन्होने बताया कियह टीकाकरण निःशुल्क किया जाएगा एवं पशुपालकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।   उप संचालक ने जिले के पशुपालको से अपील की है कि अपने पशुओं में टीकाकरण कराएं। यह टीका ग्याभिन पशुओं के लिए भी सुरक्षित है, इसलिए उनका भी टीकाकरण अनिवार्य कराएं। 

कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

Image
आगर-मालवा, 31 जुलाई/ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा जिले में 01 अगस्त शनिवार एवं 02 अगस्त रविवार को घोषित टोटल लॉकडाउन का पालन कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वय, समस्त तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार को अपने-अपने प्रभार क्षेत्र के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। 

इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम पर ऑनलाइन  धोखाधड़ी, बैकिंग व फायनेंशियल फ्राॅड की रोकथाम हेतु, बैंको व पुलिस के बेहतर समन्वय के साथ कार्यवाही के लिये हुआ, ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

Image
इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2020- वर्तमान समय में बढ़ते सायबर अपराधों एव आॅनलाईन ठगी की रोकथाम एवं पुलिस व बैंक द्वारा बेहतर आपसी तालमेल व समन्वय के साथ नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए कार्य करके, इन अपराधों पर नियत्रंण पाया जा सके इसी को ध्यान में रखते हुए, एचडीएफसी बैंक के सहयोग से इन्दौर पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों के लिये एक आॅनलाईन कार्यशाला आयोजन आज दिनांक 31.07.20 को पुलिस कंट्रोल रूम पर किया गया। जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र की विशेष उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री वियज खत्री, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा सहित जिले के सभी अति. पुलिस अधीक्षकगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यशाला में एचडीएफसी बैंक की ओर से श्री सुनिल पंजवानी (ज़ोनल हेड-एमपी ज़ोन), श्री अर्नव सूरी (ज़ोनल हेड-काॅरर्पोरेट सेलरी), श्री अजय गोविंद (क्लस्टर हेड), श्री शिवकुमार राम गिरी (रिजनल हेड- रिस्क इंटेलिजेंस एंड कंट्रोल), श्री विनय तिवारी (रिस्क इंटेलिजेंस एंड कंट्रोल), सुश्री आयुषी तिवारी (एरिया एक्यूएशन हेड-एमपी ज़ोन) के साथ में पुलिस अधिका...

आयुक्त द्वारा राजस्व वृद्धि के संबंध में समीक्षा बैठक   यूनिपोल, सेन्ट्रल पोल्स पर विज्ञापन से बढायेंगे निगम की आय 

Image
इन्दौर, दिनांक 31 जुलाई 2020। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज स्मार्टसिटी आॅफिस में निगम की आय में वृद्धि हेतु समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपर आयुक्त    श्री एस.के. चेतन्य, उपायुक्त श्री लोकेन्दसिंह सौलंकी, राजस्व वृद्धि के संबंध में आउट डोर मार्केटिंग डिवाइजेस कंसलटेन्ट श्री नोमान और अन्य अधिकारी उपस्थित थें।  समीक्षा बैठक में आयुक्त सुश्री पाल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर बी.ओ.टी. योजना के तहत चयनित किये गये स्थानों पर युनिपोल लगाने हेतु तीन झोन के प्राप्त टेण्डरों की स्वीकृति तथा शेष 04 झोनों के रिटेण्डर आमंत्रित करने की कार्यवाही आगामी एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही सेन्ट्रल पोल, निगम के मार्केट भवनों की छतों,  मल्टी मीडिया डिवाइजस का उपयोग कर जहा पर विज्ञापन से आय प्राप्त हो सकती है ऐसे स्थानों का सर्वे कर चिन्हांकित करें तथा उन पर विज्ञापन के लिए स्थान देेने हेतु नियमानुसार टेण्डर प्रक्रिया एक माह की अवधि में पूर्ण की जावें। इसके साथ ही कम्पनियों द्वारा दुकानों पर बडे बडे साईनेस द्वारा विज्ञापन किया जा रहा है उनसे भी नियमानुस...

आयुक्त द्वारा झोन क्रमांक 11 एवं 18 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण  ,  पालाद रोड पर मिट्टी व धूल होने पर दरोगा पर नाराजगी व्यक्त की गई 

Image
 इन्दौर, दिनांक 31 जुलाई 2020। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज सुबह झोन क्रमांक 11 एवं 18 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान झोन 11 में यातायात पार्क एवं रेसीडेन्स क्षेत्र में जगह जगह फुटपाथ पर घास उगने से उद्यान दरोगा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गेंग लगाकर आज ही घास की कटाई कराने एवं ग्रीन वेस्ट के ढेर को सफाई करने के निर्देश दिये गये। पालदा रोड पर रेती के ट्रको के पहियों में मिट्टी लगकर सड़क पर जगह जगह फैली होने पर दरोगा दीपेश चांदेकर व दरोग सचिन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगायी गई तथा रोड से दलेल लगाकर सफाई कराने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप पाटोदी को दिये गये।  आयुक्त सुश्री पाल द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि, सफाई मित्र रोड, फुटपाथ व डिवाईडर से लगकर एवं आदि पर झाडू लगाते वक्त सफाई इस प्रकार से करे कि वहा पर धूल नही रहे। झाडू ऐसी लगावे कि धूल एवं मिट्टी पूरी तरह से साफ हो। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा सेट पर समस्त झोनल अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि, उनके झोन क्षेत्र के अन्तर्गत प्रतिदिन सीएण्डडी वेस्ट उठाने का कार्य करेंगे और ट्...

कु.मानवी जैन (सिंघई) को सुयश

Image
इंदौर /सुसनेर --नगर की होनहार ओर यशस्वी मानवी जैन (सिंघई) ने अपनी प्रतिभा और योग्यता के आधार पर इवेंचर एकेडमी में अध्ययनरत रहते हुये कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा में 500 मेसे 436 अंक प्राप्त कर 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर स्कूल समाज ओर परिवार का गौरव बढ़ाया । उल्लेखनीय है कि कु. मानवी जैन नगर के प्रतिष्ठित जैन (सिंघई ) परिवार के विनीता ललित सिंघई की सुपुत्री है।

शाजापुर कलेक्टर परिसर में बिना मास्क के प्रवेश प्रतिबंधित

Image
  शाजापुर     31  जुलाई  2020/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आदेशानुसार कलेक्टोरेट परिसर में बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने बताया कि कलेक्टोरेट परिसर में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आम जनता आवेदन-पत्र देने के लिए रोजाना आ-जा रहे हैं। जिसमें अधिकतर लोग बिना मास्क लगाये आवेदन देने आ रहे है। जिसके कारण परिसर में कोरोना फैलन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

शाजापुर जिले में आज नौ पॉजिटिव मरीज मिले

Image
अब तक 292 पॉजिटिव मरीज, 237 मरीज डिस्चार्ज, 51 एक्टिव केस शाजापुर, 30 जुलाई 2020 कोरोना वायरस (कोविड-19) का जिले में आज 09 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इस प्रकार जिले में अब कुल 292 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। जिले में अब तक  237 मरीजों को निगेटिव रिपोर्ट आने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में  अब तक 04 मरीजों की मृत्यु हुई है। इस प्रकार अब जिले में 51 एक्टिव केसेस हैं, जिनमें जिले में उपचाररत 48 तथा जिले से बाहर 03 मरीज उपचाररत हैं। सात नए कन्टेनमेंट क्षेत्र बनाए गए शाजापुर, 31 जुलाई 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण पॉजिटिव आए मरीजो के निवास के क्षेत्रों को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किए है। जिसके अनुसार शाजापुर नगर के राधा स्वामी आश्रम के पास निवासी 42 वर्षीय पुरुष एवं पटवारी कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय महिला, शुजालपुर के राकनपुरा निवासी 51 वर्षीय पुरुष, वार्ड क्रमांक 05 निवासी 50 वर्षीय पुरुष, दुर्गा मंदिर के सामने निवासी 22 वर्षीय...

फिरौती मांगने वाले दो ओर आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्‍त

Image
शाजापुर । जिला मीडिया प्रभारी श्री सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि न्यायालय श्रीमान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपीगण दीपक पिता तखतसिंह राजपुत उम्र 21 वर्ष निवासी कुरावर वार्ड नं 02 एवं दीपक पिता दौलतसिंह राजपुत उम्र 19 वर्ष निवासीगण लसुडलिया रामनाथ दोनो तहसील नरसिंहगढ जिला राजगढ का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से उपस्थित श्री संजय मोरे अति डी‍पीओ के तर्को से सहमत होते हुए  निरस्‍त किया गया। श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 02/03/2020 को फरियादी सतीश पुष्‍पद जो ड्राइवर होकर नगर पालिका शुजालपुर में इंजीनियर के पद पर उस समय पदस्‍थ राहुल गुप्‍ता निवासी पचोर की स्विफट डिजायर कार एमपी 09 सी व्‍हाय 7032 पर ड्रायवर था । वह राहुल गुप्‍ता को रोजाना की तरह छोडकर कार को जटाशंकर महादेव मंदिर के पास खाली मैदान में खडे कर गाडी में लेटा था । उसी समय 04 लोग आये और गाडी में घुस गये। उन लोगो ने मुह पर कपडा बंधा था। उसमें से 03‍ लोगो ने उसे पकड लिया और एक ने कनपटी पर कटटा अडा दिया और मारपीट कर गाडी की चाबी मांगी तो उसने डरकर चाबी द...

मारपीट कर लूट करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

Image
शाजापुर। श्रीमती तुलसी मानकर एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी  शाजापुर श्री महेश कुमार माली द्वारा आरोपी रूपसिंह पिता रमेश भील उम्र 30 वर्ष  निवासी हाजीपुर, थाना सारंगपुर का जेल वारंट बनाकर जेल भेजा  गया।  फरियादी मोहन पिता नारायण सिंह ने थाना सलसलाई पर आरोपीगण सानु उर्फ रूप सिंह पिता भरतरी ,  शुभम उर्फ कातिर्क पिता रामेश्वर माली, रूपसिंह पिता रमेश भील निवासीगण हाजीपुर  के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी थी। आरोपीगण ने फरियादी के साथ मारपीट एवं लूट की घटना कारित की थी। थाना सलसलाई  द्वारा आरोपी रूपसिंह पिता रमेश भील को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।

दुष्‍कर्मी का जमानत आवेदन निरस्‍त

Image
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्‍यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी राजेश पिता भगवानसिंह मालवीय उम्र 25 वर्ष निवासी मोहम्‍मदपुर मछनाई थाना कालापीपल का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया । श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 29/06/2020 को रात्री करीब 8 बजे पीडिता अपने घर के आंगन में बैठी थी उसके माता पिता घर के पीछे वाले कमरे में थे। उस समय आरोपी राजेश एकदम से आया और पीडिता को खीचकर पीछे जंगल के नाले में ले गया और उसके साथ जबरन बलात्‍कार किया । पीडिता जोर से चिल्‍लाई तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया ओर बोला की घटना किसी को बताई तो जान से खत्‍म कर दुंगा। पीडिता ने घटना की रिपोर्ट थाना कालापीपल  पर की । अनुसंधान के दौरान दिनांक 01/07/20 को आरोपी को गिरफतार कर सक्षम न्‍यायालय में पेश किया गया। जब से आरोपी उप जेल शुजालपुर में बंद है। आज दिनांक 31/07/2020 को आरोपी का जमानत आ...

मारपीट के  अपराध के 3  स्थाई वारंटीयों को जेल भेजा

Image
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्री संजीव कुमार पालीवाल द्वारा आरोपी 1. दिनेश पिता निभर्य सिंह गुर्जर निवासी टांडा बंजारी 2. मांगीलाल पिता बापुलाल भील निवासी मकोडी 3. जीवन पिता रूग्गा उर्फ रूघनाथ सिंह चमार निवासी टांडा बंजारी  को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया। थाना बैरछा के आरक्षक निलेश पटेल के द्वारा आरोपीयों को आज न्यायालय में पेश किया  गया था। आरोपीयों के विरूद्ध मारपीट के अपराध का मामला न्यायालय में लंबित है। दिनांक 15/11/2019 को आरोपीयों के विरूद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसके पालन में थाना बैरछा द्वारा आरोपीयों को आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था।

चोरी के  अपराध के स्थाई वारंटी को जेल भेजा

Image
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी शाजापुर द्वारा आरोपी लाखन पिता अंबाराम चमार निवासी खरेली थाना मक्सी  को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया। थाना बैरछा के आरक्षक निलेश पटेल के द्वारा आरोपी लाखन को आज न्याायालय में पेश किया  गया था। आरोपी के विरूद्ध चोरी के अपराध का मामला न्यायालय में लंबित है। दिनांक 06/11/2019 को आरोपी के विरूद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था  जिसके पालन में थाना बैरछा द्वारा आरोपी को आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था।

अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्त

Image
शाजापुर। जिला मिडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट   शाजापुर द्वारा आरोपी भीमा पिता बद्रीलाल निवासी ग्राम गिरवर थाना कोतवाली शाजापुर जिला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया। श्रीमती तुलसी मानकर एडीपीओ शाजापुर के द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार, दिनांक 26 जुलाई 2020 को थाना कोतवाली शाजापुर के उपनिरीक्षक द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यावाही करते हुये ग्राम गिरवर में आरोपी भीमा द्वारा बिना लाईसेंस के  अवैध रूप से शराब बेचने पर आरोपी भीमा से 23 क्वाटर देशी  प्लेन शराब के तथा दो कच्ची शराब की 30-30 लीटर की कैने भरी हुई जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया था। अभियोजन की ओर से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से श्रीमती तुलसी मानकर एडीपीओ शाजापुर ने तर्क प्रस्तुत किये जिनसे सहमत होते हुए जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।

घर मे घुस कर नाबालिक का बुरी नियत से हाथ पकडने वाले आरोपी को 5 साल की सजा व 12 हजार रूपये जुर्माना

Image
शाजापुर। न्याययालय विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी संदीप पिता स्व. श्री   विष्णु चौखुटिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुनेरा जिला शाजापुर को धारा 452 भादसं में 3 वर्ष के सश्रम कारावास और 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जुर्माना अदा ना करने पर 6 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई। धारा 354 भादसं में 3 वर्ष के सश्रम कारावास और 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जुर्माना अदा ना करने पर 1 वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई। धारा 8 लैंगिक आपराधों से बालको का सरंक्षण अधिनियम 2012 में 5 वर्ष के सश्रम कारावास और 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जुर्माना अदा ना करने पर 1 वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई। जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं विशेष् लोक अभियोजक देवेन्द्र मीणा ने बताया कि, उक्त अर्थदण्ड  की राशि जमा होने पर उसमें से 10,000 रूपये प्रतिकर स्वरूप पीडिता को उसके वैध सरंक्षक के माध्यम से अपील अवधि पश्चात अपील ना होने पर प्रदान क...

विभागीय योजनाओं में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की

Image
आगर-मालवा, 30 जुलाई/कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, पशुपालन विभाग उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, खाद्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने विभागवार शासन की योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं में सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाएं, शासन स्तर से जो लक्ष्य जिले को मिला हैं, उसके अनुरूप ही कार्य करते हुए पूर्ति की जाए।   कलेक्टर ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उचित मूल्य दुकानों पर राशन हेतु जिन हितग्राहियों को पात्रता पर्त्री जारी हुई है, उनका शत्प्रतिशत् आधार सीड़िंग का कार्य पूर्ण करें। जिन हितग्राहियों की पात्रता पर्ची जारी होना है, उनका आधार नम्बर की सीडिंग कराते हुए सचिव, रोजगार सहायक से सत्यापन करवाया जाए। उन्होंने सीईओ जनपद एवं खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को खाद्यान मिलें,...

खुशियों की दास्तां - समाधान एक दिवस योजना में लोकसेवा केंद्र से तत्काल आय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रसन्न हुए संजय 

Image
आगर-मालवा/ 30जूलाई-2020 मध्यप्रदेश शासन द्वारा चालू की गई समाधान एक दिवस योजना में लोकसेवा केंद्रो के माध्यम से चुनिंदा सेवाओ का लाभ तुरंत मिलने से नागरिकों को बहुत सुविधा हो रही है। एवं तुरंत कार्य होने से लोगों में प्रसन्नता भी व्याप्त है।  ऐसा ही आगर मालवा लोकसेवा केन्द्र से मात्र एक-घण्टे में आय का प्रमाण पत्र पाकर आगर  निवासी संजय पिता डाल चंद कसेरा की खुशी चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। संजय का कहना है, कि पहले इसी काम के चार से पांच दिन लग जाते थे, मगर अब उनको कुछ ही घंटे में आय का प्रमाण पत्र मिल गया है। संजय कहते है कि उन्हें पुत्री को 11 वी कक्षा में प्रवेश दिलवाने हेतु आय के प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। वे चिंतित थे कि 31 जूलाई प्रवेश की अंतिम तिथि है। इतनी जल्दी प्रमाण पत्र केसे बनेगा। संजय ने आज गुरुवार को लोकसेवा केन्द्र आगर में आय का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत दिया और एक घन्टे में आय का प्रमाण पत्र मिल गया है। संजय को विश्वास नही हुआ, कि सरकारी कार्यालयों में इतनी तत्परतापूर्वक कार्य हो रहे है। वे कहने लगे कि अब में बेटी का प्रवेश करवा सकता हूं।...

विद्यालयों की भूमि से अतिक्रमण हटवाएं- स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री परमार राज्य मंत्री श्री परमार ने जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की

Image
शाजापुर , 30  जुलाई  2020/  विद्यालयों की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराएं और आगे अतिक्रमण न हो इसके लिए तार-फेंसिंग की व्यवस्था करें। साथ ही नए बनने वाले विद्यालय भवनों में बाउण्ड्रीवाल का भी प्रावधान करें। उक्त निर्देश सामान्य प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा  ( स्वतंत्र प्रभार )  राज्य मंत्री  श्री इंदर सिंह परमार ने आज जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री अम्बाराम कराड़ा, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, श्री शीतल भावसार, श्री विजय सिंह बैस, श्री दिनेश शर्मा, श्री आशीष नागर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री श्री परमार ने कहा कि बच्चें शिक्षा से पिछड़े नहीं, इसके लिए प्री-प्रायमरी एवं प्रायमरी विद्यालयों को ऑनलाईन शिक्षा की अनुमति दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए भी शिक्षकों को निर्देश दिये गये हैं कि वे ऐसे...

अल्ट बालाजी एवं टी-सीरिज के लिए बेव सीरिज बनाने का झांसा देकर बिना युवती की सहमति के इंदौर की माडल के आपत्तिजनक विडियों व्हलगर साईटस/एप्स पर अपलोड कर अनैतिक लाभ कमाने वाले आरोपीयों को राज्य सायबर सेल इंदौर ने किया गिरफ्तार।

Image
फिल्म में काम दिलाने के नाम पर माडल युवती को प्रलोभन देकर बनाई अश्लील फिल्म । युवती व अरोपीयों के द्वारा पुछताछ के दौरान बताया कि फिल्म को बनाने में डायरेक्टर ब्रजेन्द्र गुर्जर, राजेश गुर्जर, अंकित चावडा, मिलिंद डाबर सुनिल जैन, अनिल द्विवेदी, विजयानंद पाण्डेय, अजय गोयल, गजेन्द्र सिंह व अन्य लोगों का सहयोग रहा हैं।   ​एरोड्रम क्षेत्र के फार्म हाउस पर बनाई गई उक्त अश्लील फिल्म। सूत्रों के अनुसार 25000 रुपए प्रतिदिन का किराया वसुला गया फार्म हाउस मालिक द्वारा। ​प्राप्त जानकारी के अनुसार मुम्बई में बैंठे कथित अशोक सिंह व विजयानंद पाण्डेय पुरे देश में संचालित कर रहे हैं अश्लील फिल्म बनाने का यह गौरखधंधा। ​पोर्न बेव साईट्स, एडल्ट बेव साईट्स, ओटीटी प्लेटफार्म पर लाखों रुपए में सौदा होता हैं इन अश्लील फिल्मों का। ​Ullu App, Feneo App व fab18.net पर लगातार बेची जा रही हैं ऐसी फिल्में। ​अनएडिटेड फिल्में बडा मुनाफा कमाने के लिए पोर्न साईटस पर बेच दी जाती हैं। ​शोषित युवतियों को फिल्मों में काम करने का प्रलोभन एवं कभी कभार खर्चे के लिए 5 या 10 हजार रुपए देता हैं गिरोह। ​जानकारी प्राप्त हूई हैं...

श्री विपिन माहेश्वरी जी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय एसटीएफ म .प्र .के मार्गदर्शन में एसटीएफ की इन्दोर इकाई को मिली सफलता , एसटीएफ इंदौर इकाई ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का किया भंडा फोड़ , अवैध गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार , तस्करों के कब्जे से 10 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा ,एक स्कार्पियो ओर एक बाईक बरामद ।

Image
गिरफ्तार आरोपी :- 1 नरेन्द्र पिता कड़वा उम्र 27 वर्ष निवासी बलखड़ थाना बलकवाड़ा जिला खरगौन  2 शोएब पिता गुलमोहम्मद उम्र 38 वर्ष निवासी बालसमुद थाना कसरावद जिला खरगौन  3 भूरू पिता दीदार उम्र 50 वर्ष निवासी बलखड़ थाना बलकवाड़ा जिला खरगौन  4 सद्दाम पिता बालु खान उम्र 28 वर्ष व्यवसाय ड्रायवर निवासी बलखड़ थाना बलकवाड़ा जिला खरगौन  5 सलमान पिता रूबाब उम्र 20 वर्ष व्यवसाय ड्रायवर निवासी बलखड़ थाना बलकवाड़ा जिला खरगौन जप्त माल का विवरण :- कुल 10 किलो 700 ग्राम गांजा एक स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 04 सीएम 6526 और एक मोटरसायकल एमपी 09 एमपी 3503, आरोपीयों के मोबाईल 04 नग । इंदौर-- श्री विपिन माहेश्वरी जी  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. म.प्र. ने समस्त पुलिस अधीक्षक एवं एसटीएफ के अधिकारियों कर्मचारियों को गंभीर संगठित अपराधो में संलिप्त आरोपियों, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों की सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में एसटीएफ की समस्त टीमें संपूर्ण मध्यप्रदेश में विभिन्न अपराधियों की चेकिंग एवं दूसरे प्रदेश से प्राप्त जानकारियों वहां घटित अपर...

सराफा बाजार क्षेत्र में घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र को कम किया

Image
आगर-मालवा, 29 जुलाई/कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा कोरोना संक्रमित मिलने पर आगर के सराफा बाजार हाटपुरा रोड पटेलवाडी गली घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। क्षेत्र की जनता की कठिनाईयों के दृष्टिगत उक्त कंटेनमेंट क्षेत्र के विस्तार को कम करते हुए सराफा बाजार मुन्दड़ा परिवार निवास के दाएं-बांए दो-दो घर एवं इश्लोक सोनी की गली, जावेद की गली एवं जामा मस्जिद गली को बंद रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कंटनेमेंट क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति पॉजीटिव आने के पश्चात् सभी रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। क्षेत्र क 41 घरों का सर्वे कर 116 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। जिसमें किसी व्यक्ति कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए है। क्षेत्र में प्रोटोकाल अन्तर्गत सभी गतिविधियां को पूर्ण किया जा चुका है। 

आगर जिले में आगामी शनिवार-रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

Image
आगर-मालवा, 29 जुलाई/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अवधेश शर्मा ने मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु जारी गाईलाईन के परिपालन एवं डब्ल्यूएचओ द्वारा कोविड-19 को घोषित वैश्विक महामारी के दृष्टिगत एवं जिला क्राइसिस मैनेजमेंट गु्रप की बैठक में निर्णयानुसार जिले में जनसामान्य के कल्याण एवं लोक शांति कायम रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत् जिले में 01 आगस्त, शनिवार एवं 02 अगस्त, रविवार को टोटल लॉकडाउन घोषित किया है।  जारी प्रतिबंधात्मक आदेशानुसार टोटल लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। अति आवश्यक सेवाएं मेडिकल, पेट्रोल पंप, गैस वितरण, कम्पनी, अखबार वितरण प्रतिबंध से मुक्त तथा दूध की दुकाने प्रातः 6ः00 बजे से प्रात 9ः00 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। उक्त अवधि में आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 के तहत् दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

 खुरपका मुंहपका रोग का टीकाकरण एक अगस्त से 15 सितम्बर तक  बडे गौवंश-भैंस वंश में लगेंगें निःशुल्क टीके

Image
आगर-मालवा, 29 जुलाई/ भारत सरकार के टीकाकरण अभियान ’’राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी)’’ अंतर्गत कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशन में जिला आगर-मालवा खुरपका मुंहपका रोग का टीकाकरण अभियान एक अगस्त से 15 सितम्बर 2020 तक संचालित होगा। अभियान के दौरान जिले के प्रत्येक ग्राम में गोवंश-भैस वंश का टीकाकरण किया जाएगा।  उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएॅ डॉ. एस.व्ही.कोसरवाल ने बताया कि पशुओं में होने वाले मुंहपका खुरपका रोग को जड से खत्म करने के लिए भारत सरकार द्वारा बडे स्तर पर यह अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम हेतु जिले में 122 टीम लगाई गई है। जो जिले के कुल 480 ग्रामों में टीकाकरण कार्य 45 दिनों में संपादित करेंगी। जिसमें विभागीय अमले के साथ-साथ गौसेवक भी शामिल है। उन्होने बताया कियह टीकाकरण निःशुल्क किया जाएगा एवं पशुपालकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।  उप संचालक ने जिले के पशुपालको से अपील की है कि अपने पशुओं में टीकाकरण कराएं। यह टीका ग्याभिन पशुओं के लिए भी सुरक्षित है, इसलिए उनका भी टीकाकरण अनिवार्य कराएं। टीकाकरण के दोरान पशुओं के पहचान हेतु कान में ईयर ट...

अग्रिम संपतिकर जमा कर 6.25 प्रतिशत की छूट प्राप्त करने के अंतिम 2 दिन  , करदाताओ की सुविधा हेतु सुबह 8 बजे खुल जाते है निगम के  समस्त केश काउण्टर

Image
इन्दौर, दिनांक 29 जुलाई 2020। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि अग्रिम संपत्ति कर जमा करने की अवधि 30 जून के स्थान पर 31 जुलाई की गई है, जिसके तहत संपत्ति कर 31 जुलाई 2020 तक अग्रिम जमा कराने पर 6.25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।  आयुक्त सुश्री पाल के निर्देशानुसार करदाताओं की सुविधा के लिए निगम मुख्यालय एवं जोनल कार्यालय के केश काउंटर प्रातःकाल 8 बजे से खोले जा रहे है, जिससे कि वह नागरिक अपनी सुविधा अनुसार कार्यालय समय में के पूर्व संपत्ति कर जमा कराना चाहते हैं तो सुबह जल्दी अपना टैक्स जमा करा सकें।   आयुक्त सुश्री पाल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निगम के समस्त झोनल कार्यालय व निगम मुख्यालय के कैश काउंटर पर प्रोटोकॉल का पूरा पालन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिये गये।   आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि 31 जुलाई 2020 के पूर्व अग्रिम संपत्ति कर जमा कराने में दी जा रही छूट का लाभ लेने के अंतिम 2 दिवस शेष है, छूट का लाभ लेवे और शहर के विकास में सहयोग प्रदान करें ।

बाजारो व मार्केट में बढेगी भीड़, चलाये सेनेटाईज अभियान   लीटर बिन की दिन में दो बार करे सफाई 

Image
इंदौर दिनांक 29 जुलाई 2020। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आगामी दिवस में आ रहे रक्षाबंधन व ईद के त्यौहारों के दृष्टिगत शहर व बाजारो में भीड़ के कारण करोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शहर के मुख्य बाजारोंए मार्केटोंए व मेनरोडों पर सुबह 7 से 10 बजे तक अभियान चलाकर सेनेटाईज करने के निर्देश दिये गये। सेनेटाईजेशन हेतु निगम के वर्कशाॅप विभाग को सेनेटाईज वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये है। टीम को निर्देशित किया गया है। त्यौहारों पर शहर के प्रमुख बाजारों मेें भीड़ बढेगी जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना भी रहती है। संक्रमण के बचाव के लिये शहर को प्राथमिकता से सेनेटाईज किया जावेगा।  आयुक्त सुश्री पाल ने यह भी निर्देश दिये किए बाजारों व मार्केटों मेें भीड़ बढने के कारण लीटर बिन में भी कचरा अधिक मात्रा में आयेगा इसलिए लीटरबिन को सुबह के अतिरिक्त दोपरहर 2 से 4 बजे के मध्य भी सफाई की जावें !लीटरबिन के दिन में दो बार सफाई अनिवार्य रूप से की जाने के निर्देश दिए गए !

आयुक्त द्वारा 06 अस्थाई कर्मचारियों की सेवा समाप्त

Image
इंदौर दिनांक 28 जुलाई  2020! आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा विगत् दिवस झोन क्रं. 05, वार्ड क्रं. 21 में हो रहे प्रदर्षन के दौरान निगम के 06 अस्थाई कर्मचारी जिनमें सुभाष पिता सुंदरलाल यादव, रवि पिता गंगाराम यादव, गौरव शर्मा, मिलिंद इंगले, अनिल गुर्जर एवं संदीप चंदेल भी भीड में उपस्थित पाये गये, इनके द्वारा जिला प्रषासन द्वारा लगाई गई धारा 144 के उल्लंघन करने पर इनकी सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई । विदित हो कि कोविड 19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रषासन द्वारा शहर में धारा 144 लगाई गई, उक्त धारा के प्रभावसील होने पर  एक ही स्थान पर अधिक व्यक्तियों के उपस्थित रहने या भीड लगाने पर प्रतिबंध लगा हुआ  है । विगत दिवस वार्ड 21 में प्रदर्षन के दौरान निगम के 06 अस्थाई कर्मचारियों द्वारा उक्त धारा का उल्लंघन कर भीड में शामिल पाए गए । शासकीय कर्मचारी का यह दायित्व है कि शासन द्वारा लागू किये गये नियमों का पालन करें, इस प्रकार इन कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक कार्य प्रणाली अपनाई जाकर अनुषासनहीनता की जाने पर आयुक्त द्वारा उक्त 06 अस्थाई कर्मचारियों की से...

इंदौर जिले के सभी आठों नगर परिषदों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

Image
इंदौर 29 जुलाई 2020 मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत आज इंदौर जिले के सभी आठों नगर परिषदों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर, अपर आयुक्त नगर  निगम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, मुख्य प्रशिक्षक श्री आर.के. पाण्डे तथा परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री प्रवीण उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान इंदौर जिले के सभी आठ नगर परिषदों राऊ, हातोद, मानपुर, महू गांव, सांवेर, गौतमपुरा, बेटमा और नगर परिषद देपालपुर के वार्डो के आरक्षण की कार्रवाई की गई। प्रत्येक नगर परिषद में पन्द्रह-पन्द्रह वार्ड है। इनमें से सात-सात वार्ड महिलाओं के लिये आरक्षित हुये। नियमानुसार प्रत्येक नगर परिषद में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के लिये वार्ड आरक्षित किये गये।  इसी तरह इंदौर नगर निगम के सभी 85 वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई 31 जुलाई को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। नगर निगम के वार्ड आरक्षण की यह कार्रवाई देवी अहिल्या वि...

जिला समन्वयक नियुक्त

Image
जिला लोक अभियोजन अधिकारी शाजापुर देवेन्द्र मीणा द्वारा बताया गया कि, अनुसुचित जाति/ अनुसुचित जनजाति एवं एनडीपीएस अधिनियमों से संबंधित प्रकरणों में जिला शाजापुर एवं जिला आगर मालवा में समन्‍वयक नियुक्त किये गये है। माननीय संचालक महोदय लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलो में उक्त अधिनियमों से संबंधित प्रकरणों में एक-एक एडीपीओ की नियुक्ति किये जाने के संबंध में आदेश पारित किये गये है। जिसके पालन में जिला शाजापुर एवं जिला आगर मालवा हेतु भी एडीपीओ को समन्वयक नियुक्त किया गया है। एनडीपीएस अधिनियम के प्रकरणों हेतु श्रीमती ममता पाराशर एडीपीओ एवं एसी/एसटी अत्यारचार निवारण अधिनियम के प्रकरणों हेतु श्रीमती तुलसी मानकर एडीपीओ को जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है।