सीईओ जिला पंचायत आगर ने अजीविका मिशन अंर्तगत प्रगति लाने के दिये निर्देश ।
आगर-मालवा, 26 जून/सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत आगर के सभा कक्ष में मध्यप्रदेश राज्य अजीविका मिशन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मिशन अन्तर्गता प्रगति लाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
सीईओ जिपं ने जिला परियोजना प्रबंधक एवं अन्य उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को नवीन स्व-सहायता समूहों के गठन, निष्क्रीय समूहों को पुनर्जीवित करने, बैंको में समूहों की साख बढाने, बैंक लिंकेज बढाने, बैंक सखी की संख्या बढाने के निर्देश जारी किए गए। समीक्षा बैठक में जिला परीयोजना प्रबंधक, जिला के एसआरएलएम अधीकारी, ब्लॉक स्तरीय प्रबंधक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment