सभी विभाग प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की व्यवस्था करें- कलेक्टर श्री जैन

शाजापुर, 29 जून 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण हुये लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में वापिस आए श्रमिकों को प्राथमिकता के साथ रोजगार प्रदान करने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिये गये हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले में आए कुल 2626 प्रवासी श्रमिकों को उनकी स्कील के हिसाब से रोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मीशा सिंह भी मौजूद थी।बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों से कहा कि संचालित विभागीय कार्यों की सूची बनाए और उनमें कितने श्रमिकों को रोजगार दिया जा सकता है इसकी जानकारी तैयार कर दें। सरकार की मंशा के अनुरूप प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सभी विभाग सुनिश्चित करें। प्रवासी श्रमिकों को अल्पावधि के लिए ही रोजगार उपलब्ध कराना है। श्रमिकों को रोजगार देने के लिए विभागीय निर्माण कार्यों के ठेकेदारों से कहें। साथ ही विभिन्न विभाग जिनके यहां श्रम के माध्यम से कार्य कराए जाते हैं भी प्रवासी श्रमिकों के रोजगार का प्रबंध करें। कलेक्टर ने कहा कि उदासीनता बरतने वाले विभागों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सिंह ने सभी विभागों से उनके कार्यों की जानकारी ली। जिले में आए प्रवासी श्रमिकों के नियोजनवार जानकारी देते हुए श्रम पदाधिकारी श्री रामगोपाल रजक ने बताया कि कारखाना, उद्योग एवं फैक्टरी क्षेत्र में अन्य उद्योगों की श्रेणी में 682 एवं टेक्स्टाइल उद्योग की श्रेणी में 601 श्रमिक जिले में आए हैं। इसी तरह असंगठित क्षेत्र में नियोजित 599 कृषि श्रमिक, 108 श्रमिक पक्की ईंट तथा टाईल्स बनाने वाले, 66 परिवहन श्रमिक, 29 पत्थर तोड़ने एवं दलने वाले श्रमिक, 26 प्राईवेट सुरक्षा में नियोजित श्रमिक, 24 बर्तन बनाने वाले श्रमिक तथा 169 भवन एवं अन्य निर्माण में नियोजित मजदूर इस प्रकार कुल 2336 श्रमिकों का नियोजनवार पंजीयन किया गया है। इसके अतिरिक्त 290 अन्य श्रेणी के भी प्रवासी श्रमिक जिले में आए हैं। इस प्रकार कुल जिले में 2626 प्रवासी श्रमिक आए हैं। जिले में मनरेगा के तहत वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में आए 2528 प्रवासी श्रमिकों में से 1577 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग श्री अरूण राणे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री रविन्द्र कुमार वर्मा, आरईएस श्री प्रवेश सोनी, पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, डूडा परियोजना अधिकारी श्री भूपेन्द्र दीक्षित, खनिज अधिकारी श्री आरएस उईके, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण प्रबंधक श्री जीवन गुप्ता, वाटरशेड तकनीकी विशेषज्ञ श्री अनिल चतुर्वेदी, उपसंचालक उद्यानिकी श्री केपीएस परिहार सहित नगर पालिकाओं के सीएमओ उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए