प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ठेकेदारों एवं बिल्डर्स के साथ बैठक आयोजित 

आगर-मालवा, 29 जून/कोविड-19 लॉकडाउन के अन्य प्रदेश से जिले में आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया करवाने हेतु सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में श्रम पदाधिकारी श्री के.बी. मिश्रा, महाप्रबंधक उद्योग एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री आर. के. दुबे, रोजगार कार्यालय प्रभारी श्री संजीव कुमार पाटिल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहै।
 बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जोसेफ ने विकास कार्यो एवं निर्माण कार्यो से संबंधित ठेकेदारों एवं बिल्डर्स को रोजगार सेतु पोर्टल पर नियोक्ता के पंजीयन कराने के बारे में विस्तृत मार्गदर्षन दिया। साथ ही निर्देष दिए कि नियोक्ता उक्त पोर्टल का उपयोग कर प्रवासी श्रमिकों को अनिवार्य रूप से रोजगार प्रदान कर पोर्टल पर नियुक्ति संबंधी जानकारी अपडेट करें। बैठक में उपस्थित 21 ठेकेदारों ने 88 रिक्त पदों की जानकारी से अवगत कराय गया।   
सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि जिलें में 2951 प्रवासी श्रमिक पंजीकृत है इसकों लक्ष्य मानकर अधिक से अधिक ठेकेदार एवं निर्माण विभाग नियोक्ता का पंजीयन करें एवं प्रवासी श्रमिकों को उनकी योग्यतानुसार रोजगार प्रदान करे। जिला सूचना अधिकारी श्री श्रेय भावसार द्वारा पोर्टल से संबंधित जानकारी दी गई। 


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए