प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना से प्रवासी गर्भवती महिलाओं को लाभांवित करें- कलेक्टर श्री जैन
शाजापुर, 25 जून 2020/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना से लॉकडाउन के दौरान जिले में आए प्रवासी श्रमिकों की गर्भवती महिलाओं को भी लाभांवित किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की समीक्षा के लिए फिजिकल डिस्टेंस के साथ बैठक आयोजित की गई थी। कलेक्टर ने उपस्थित परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षको को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति समयावधि में करें। कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं के शतप्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने एवं आंगनवाड़ी स्तर पर गर्भवती महिलाओं का सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 07 जुलाई से प्रारंभ हो रहे कार्यक्रम के लिए तैयारी करें।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन ने विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विभाग के सभी परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षको को कोरोना वायरस कोविड-19 की गाईड लाइन के अनुसार सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंस के साथ विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, वित्तीय वर्ष 2020-21 में विटामिन "ए" अनुपूरक प्रथम चरण के क्रियान्वयन तथा विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन के लिए विस्तार से निर्देश दिये गये हैं। संभागायुक्त से प्राप्त निर्देशों से भी सभी अधिनस्थ अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। वर्षाकाल के दौरान गर्भवती माताओं के प्रसव में दिक्कत न हो, इसके लिए भी सचेत रहने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिये गये हैं।बैठक में सहायक संचालक सुश्री नीलम चौहान संरक्षण अधिकारी श्री राघवेन्द्र मीणा, विधि अधिकारी श्री बी.के. गुप्ता सहित परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आदि ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment