पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर शाजापुर ब्लॉक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

शहीदों को दी श्रद्धांजली ,पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में निकाली साइकिल रैली
 शाजापुर, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसका सीधा असर आमजनों पर पड़ रहा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय  तेल बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम है. प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए करों के कारण यहां कीमतें लगातार उछाल खा रही हैं.
इसी के विरोध में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा शहर में साइकिल रैली निकाली गई. बस स्टैंड से शुरू हुई रैली नईसड़क होते हुए आजाद चौक पहुंची. रैली में कार्यकर्ताओं ने ठेले पर बाईक रखकर नारेबाजी की. वहीं हाथों में बैनर-पोस्टर लिए हुए कार्यकर्ता चल रहे थे. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है जब डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गए हैं. सरकार द्वारा लगाए गए करों को उन्हें वापस लेना चाहिए, जिससे आमजनों को कम कीमत में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति हो सके. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध कर रहे कांग्रेसजनों ने ठेले पर बाईक रखकर शहर में प्रदर्शन किया.
शहीदों को दी श्रद्धांजली
उक्त आयोजन के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान के नेतृत्व में बस स्टैंड पर शहीद सम्मान दिवस मनाया गया. इस दौरान कांग्रेसजनों ने चीन में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजली अर्पित की. इस दौरान वीरेंद्रसिंह गोहिल, बाबू खां खरखरे, बालकृष्ण चतुर्वेदी, आशुतोष शर्मा, सचिन पाटीदार, कैलाश मटोलिया, अकील वारसी, सत्या वात्रे, विनित वाजपेयी, सीताराम पवैया, दीपक निगम, याकूब खान, फिरोज मंसूरी, अशफाक खान, वाजिद अली शाह, मनोज धानुक, कय्यूम खान, सद्दाम खान, संजू त्रिवेदी, सुरेंद्र नागर, वरुण त्रिवेदी, इरशाद बूटा, प्रदीप रघुवंशी, शेख सलमान, अंकित अम्बावतिया, जमाल ठेकेदार, इरशाद नागोरी, अज्जू मंसूरी, अकील नूरमंडी, आदिल अंसारी, गोविंद कुशवाह, सौरभ जैन, सुभाष चंदेल, सरलेश चतुर्वेदी, रिंकू वर्मा, प्रबल आर्य आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए