निर्वाचन आयोग से प्राप्त आवश्यक पुस्तकें, परिशिष्ट एवं बीएलओ बुकलेट वितरण कराने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को पत्र जारी 

आगर-मालवा, 26 जून/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एनएस राजावत ने नगर पालिका एवं पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 एवं वर्तमान में प्रचलित मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु उपयोग में आने वाली आवश्यक पुस्तकें, परिशिष्ट एवं बीएलओ बुकलेट जो निर्वाचन आयोग से प्राप्त हुई हैं, उन्हें जिला जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आगर- बड़ौद एवं सुसनेर-नलखेड़ा का पत्र जारी किया गया है। 
जारी पत्र में उक्त पुस्तके, परिशिष्ट एवं बुकलेट को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत एआरओ, नगरीय निकाय सीएमओ एवं जनपद सीईओ को वितरित कर प्राप्ती जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। साथ ही अतिरिक्त परिशिष्टो एवं फार्म की आवश्यकता होने पर अपने स्तर पर प्रिंट करवाकर संबंधित को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है। 


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए