मुश्किल के उस और खुशियो का है ठौर .जीतेगा इंदौर - देवेंद्र  , स्वच्छता के नए गाने ने मचाई शहर भर में धुम, अब स्वस्थ इंदौर की और ध्यान आकर्षण 

 इंदौर -- 30 जून 2020 स्वच्छता के बाद अब स्वस्थ इंदौर के लिए प्रयास किये जा रहे है इसके  कई प्रयासो में से एक प्रयास है देवेंद्र मालवीय के द्वारा बनाया गया यह गाना जिसके बोल है  " मुश्किल के उस और खुशियो का है ठौर .....जीतेगा इंदौर.... यह गाना अब इंदौर महानगर की हर गलियो में गुंज रहा है, इस गाने के लिरिक्स देवेंद्र मालवीय ने लिखे और इसे विडियो के माध्यम से पहुंचाने में भी श्री मालविय को ही श्रेय जाता है । इंदौर की गलियो में आज कल शान का गाया हुआ गीत लोगों की जुबान पर चढा हुआ है। लेकिन इसके पीछे एक बडी टीम काम करती थी जैसे इस गीत  को लिखा इंदौर और मुंबई के देवेंद्र मालवीय और उनकी टीम शामिल है, गीत में इस बार चेलैंज यह था कि देश के साथ इंदौर शहर भी कोरोना की मार झेल रहा है इसलिए इसमें कोरोना से रखी जाने वाली सभी सावधानिया और हिदायते इस गाने में पिरोई जाए . लगभग 18 लाईनो के इस गीत को अंजाम तक पहुंचाने में देवेंद्र को लगभग 15 दिनो का समय लगा । कई फिल्मो में मालवीय का योगदान फिल्म मिशन मंगल , थप्पड आर्टीकल15 तानाजी में वीएफएक्स का काम कर चुके है और विज्वल वल्ड के के सीईओ भी है देवेंद्र मालवीय वे 10 साल से इस इंडस्ट्री से जुडे है और मुंबई में काफी एड फिल्मस भी कर चुके है, जिसमें प्रायवेट सेक्टर में जाविया मोबाईल सिरिज , शाही बहार पान मसाला, मॉर्ड वेयर स्टील, वही मध्य प्रदेश ररकार का काफी काम किया और इंदौर में स्चव्छता अभियान में एड फिल्मस देवेंद् मालवीय  द्वारा हीं बनाई गई है।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए