॥ कहानी सच्ची है ॥ शाजापुर कोरोना वायरस संक्रमण काल को अवसर में बदलते हुए महिलाओं ने रोजगार प्राप्त किया

शाजापुर, 29 जून 2020/ कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण काल को स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने अवसर में बदला। इन महिलाओं ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट बनाकर सप्लाय किये, जिससे समूह की महिलाओं को 1 लाख 30 हजार रूपए का फायदा हुआ। ग्राम अभयपुर के संगम महिला सामुदायिक सहयोग संस्था जो कि 13 स्वसहायता समूहों का सीएलएफ (कलस्टर लेवल फेडरेशन) है। इस संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को अवसर में बदलते हुए पीपीई किट बनाने का बीड़ा उठाया। संक्रमण की रोकथाम के लिए समूहों की 25 महिलाओं ने 1338 पीपीई किट का निर्माण किया। निर्मित पीपीई किट पुलिस विभाग शाजापुर, आगर और मंदसौर को सप्लाई किये गये। प्रत्येक पीपीई किट पर 100 रुपए की शुद्ध बचत हुई। यह लाभ सीएलएफ को प्राप्त हुआ है।उल्लेखनीय है कि सीएलएफ अभयपुर की अध्यक्ष श्रीमती अजब बाई ग्राम छायन, सचिव श्रीमती संतोष बाई ग्राम अभयपुर है। तथा संगठन में लेखा संधारक का कार्य बुक कीपर श्रीमती हेमलता मेवाड़ा एवं सोना कारपेंटर द्वारा किया जा रहा है। इस संगठन ने पीपीई किट निर्माण के लिए जबलपुर, इन्दौर एवं स्थानीय स्तर पर कच्चा माल क्रय किया। पीपीई किट निर्माण की कुल लागत 359 रूपए आयी जिसे 459 रूपये में बेचा गया।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए