इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर श्री मनीष सिंह को शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन।
इंदौर-- शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में आज विधायक संजय शुक्ला,विशाल पटेल एवं अन्य कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह जी को रेसीडेंसी कोठी पर ज्ञापन सौंपा।
श्री विनय बाकलीवाल ने ज्ञापन के माध्यम से कहां की जनता की आस्था को देखते हुए धार्मिक स्थलों को भी अतिशीघ्र दर्शनार्थ के लिए खोला जाए।
श्री बाकलीवाल ने कहा की निजी स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर पूरे पैसे लिए जा रहे हैं इस पर रोक लगाई जाए या तो लॉकडाउन के समय की पूरी 3 माह की फीस माफ करी जाए या फिर पलकों को अपनी सहूलियत के साथ से फीस देने की छूट दी जाए,जो वह किस्तों में भर सके।*
श्री बाकलीवाल ने कहा की गरीबों व मजदूरों वर्ग व दिहाड़ी मजदूरों को शीघ्र राशन दिलाया जावे और जिनके राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी घोषणा के अनुरूप राशन दिलाया जाए।*
श्री बाकलीवाल ने कहा की नागरिकों के हित में इंदौर शहर को पुनः अपने स्वरूप में लौटने व शहरवासियों को अपने घरों से निकलकर दूरस्थ अपने कामकाज के स्थानों पर जाने के लिए लोक परिवहन के विभिन्न साधनों सिटी बस,नगर सेवा,ई-रिक्शा,टैक्सी व अन्य परिवहन के साधनों को संपूर्ण इंदौर शहर में चलाए जाने की अनुमति प्रदान की जाए। इस दौरान मुख्यरूप से भंवर शर्मा,राजेश चौकसे,इम्तियाज बेलिम,संजय बाकलीवाल,सन्नी राजपाल,अफसर पटेल,चिंटू वर्मा,सत्यनारायण सलवाड़िया आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment