इंदौर जिले में अब कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे शासकीय कार्यालय - कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जारी किये आदेश

इंदौर 27 जून, 2020 इंदौर जिले में अब कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ केन्द्र और राज्य शासन के सभी शासकीय कार्यालय, अर्द्ध शासकीय तथा निगमों के कार्यालय संचालित होंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आदेश जारी कर दिये है। जारी आदेशानुसार उक्त समस्त श्रेणी के कार्यालयों में कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति मान्य की जायेगी। पूर्व में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उक्त कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति में संचालित करने के संबंध में जारी आदेश को समाप्त किया गया है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जारी आदेश में निर्देश दिये है कि कार्यालयों को समय-समय पर शासन एवं स्थानीय स्तर पर जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। कार्यालयों में चिकित्सकीय मापदण्डों का पालन सुनिश्चित करना होगा। सोशल डिस्टेसिंग, मॉस्क तथा सेनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए