देश की अखंडता और एकता के लिए डॉ मुखर्जी ने जीवन किया बलिदानः सुमित पचौरी , डॉ. मुखर्जी ने जो संकल्प लिया वह मोदी जी ने पूरा किया - कृष्णा गौर

प्रदेश कार्यालय में मंडल पदाधिकारियों का वर्ग संपन्न भोपाल। देश की अखंडता और एकता के लिए डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनसे प्रेरणा लेकर हमको भी भारत मां के प्रति अपने कर्तव्य निभाना है। यही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक सदस्य का लक्ष्य होना चाहिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में आयोजित मंडल के पदाधिकारियों के प्रशिक्षण वर्ग में कही। इस दौरान डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया।  
श्री पचौरी ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और पार्टी नेतृत्व पूरी दृढ़ता के साथ देश के लिए काम कर रहा है, हम सब उसके प्रवक्ता हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहीं बात आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कही है। उन्होंने कहा है कि लोकल को वोकल बनाने का मतलब यह है कि हम देश के लोकल को किस प्रकार से पूरे विश्व में प्रचार दिला सकते हैं।
श्री सुमित पचौरी जी ने बताया कि 29 मंडलों के अलग-अलग वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ताओं में मुख्य वक्ता सुश्री सरिता देशपांडे, सतीश विश्वकर्मा, बारेलाल अहिरवार ने भी संबोधित किया।
मिसरोद और साकेत मंडल के वर्ग में मुख्य वक्ता विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने बताया कि अनुच्छेद 370 हटाने के लिए सबसे पहले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने संघर्ष किया था। कांग्रेस की सरकार ने आपातकाल के समय लाखों कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया। इससे कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से धारा-370 हटाने का संकल्प लिया था उसे आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने दृढ़ इच्छाशक्ति की बलबूते पर हटा दिया।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए