Posts

Showing posts from June, 2020

कांग्रेस नेत्री अर्चना जायसवाल प्रदेश कांग्रेस के मोर्चा संगठनों,  विभागों के लिए समन्वयक प्रभारी मनोनीत ।

Image
भोपाल, 30 जून 2020 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी मोर्चा संगठनों का समन्वयक प्रभारी मनोनीत किया है। प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी एवं उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने उक्त संबंध में आदेश जारी कर श्रीमती जायसवाल से अपेक्षा की है कि वे मोर्चा संगठन एवं विभागों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से समन्वयक स्थापित कर पार्टी की मजबूती के लिए अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगी।

मुश्किल के उस और खुशियो का है ठौर .जीतेगा इंदौर - देवेंद्र  , स्वच्छता के नए गाने ने मचाई शहर भर में धुम, अब स्वस्थ इंदौर की और ध्यान आकर्षण 

Image
 इंदौर -- 30 जून 2020 स्वच्छता के बाद अब स्वस्थ इंदौर के लिए प्रयास किये जा रहे है इसके  कई प्रयासो में से एक प्रयास है देवेंद्र मालवीय के द्वारा बनाया गया यह गाना जिसके बोल है  " मुश्किल के उस और खुशियो का है ठौर .....जीतेगा इंदौर.... यह गाना अब इंदौर महानगर की हर गलियो में गुंज रहा है, इस गाने के लिरिक्स देवेंद्र मालवीय ने लिखे और इसे विडियो के माध्यम से पहुंचाने में भी श्री मालविय को ही श्रेय जाता है । इंदौर की गलियो में आज कल शान का गाया हुआ गीत लोगों की जुबान पर चढा हुआ है। लेकिन इसके पीछे एक बडी टीम काम करती थी जैसे इस गीत  को लिखा इंदौर और मुंबई के देवेंद्र मालवीय और उनकी टीम शामिल है, गीत में इस बार चेलैंज यह था कि देश के साथ इंदौर शहर भी कोरोना की मार झेल रहा है इसलिए इसमें कोरोना से रखी जाने वाली सभी सावधानिया और हिदायते इस गाने में पिरोई जाए . लगभग 18 लाईनो के इस गीत को अंजाम तक पहुंचाने में देवेंद्र को लगभग 15 दिनो का समय लगा ।  कई फिल्मो में मालवीय का योगदान फिल्म मिशन मंगल , थप्पड आर्टीकल15 तानाजी में वीएफएक्स का काम कर चुके है और विज्वल वल्ड के के...

कांग्रेस नेत्री अर्चना जायसवाल प्रदेश कांग्रेस के मोर्चा संगठनों,  विभागों के लिए समन्वयक प्रभारी मनोनीय ।

Image
भोपाल, 30 जून 2020  प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने प्रदेश महिला कांगे्रस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल को मध्यप्रदेश कांगे्रस कमेटी के सभी मोर्चा संगठनों का समन्वयक प्रभारी मनोनीत किया है। प्रदेश कांगे्रस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने उक्त संबंध में आदेश जारी कर श्रीमती जायसवाल से अपेक्षा की है कि वे मोर्चा संगठन एवं विभागों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से समन्वयक स्थापित कर पार्टी की मजबूती के लिए अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगी।

देश की अखंडता और एकता के लिए डॉ मुखर्जी ने जीवन किया बलिदानः सुमित पचौरी , डॉ. मुखर्जी ने जो संकल्प लिया वह मोदी जी ने पूरा किया - कृष्णा गौर

Image
प्रदेश कार्यालय में मंडल पदाधिकारियों का वर्ग संपन्न भोपाल। देश की अखंडता और एकता के लिए डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनसे प्रेरणा लेकर हमको भी भारत मां के प्रति अपने कर्तव्य निभाना है। यही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक सदस्य का लक्ष्य होना चाहिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में आयोजित मंडल के पदाधिकारियों के प्रशिक्षण वर्ग में कही। इस दौरान डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया।   श्री पचौरी ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और पार्टी नेतृत्व पूरी दृढ़ता के साथ देश के लिए काम कर रहा है, हम सब उसके प्रवक्ता हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहीं बात आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कही है। उन्होंने कहा है कि लोकल को वोकल बनाने का मतलब यह है कि हम देश के लोकल को किस प्रकार से पूरे विश्व में प्रचार दिला सकते हैं। श्री सुमित पचौरी जी ने बताया कि 29 मंडलों के अलग-अलग वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ताओं में मुख्य व...

प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट के वेबिनार में छात्रों को रोजगार योग्य बनने के टिप्स साझे किये गए

Image
इंदौर: प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा `माइंड द गैप: कॉलेज v / s कॉर्पोरेट ' पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया था, जो मुख्य रूप से प्रबंधन और अन्य पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे छात्रों को  रोजगार योग्य बनाने के लिए किया गया था। कोल इंडिया लिमिटेड के डिप्टी एचआर मैनेजर, पानि पंकज पांडे ने कॉरपोरेट्स में उन्हें रोजगार योग्य बनाने के लिए छात्रों के साथ टिप्स और ट्रिक्स साझा किए। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने साक्षात्कारों को क्रैक करने और आगामी चुनौतियों का सामना करने के लिए तकनीकी, पारस्परिक, टीम निर्माण, संचार कौशल, व्यक्तित्व और चरित्र विकास को प्राप्त करने और मजबूत करने पर जोर दिया। वेबिनार में बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्रों ने भाग लिया।  

एक से 15 जुलाई तक चलेगी किल कोरोना कैंपेन . एसडीएम फील्ड पर रहकर देखें संपूर्ण व्यवस्था --कलेक्टर श्री मनीष सिंह

Image
एक  से  15 जुलाई तक चलेगी किल कोरोना कैंपेन , सार्थक ऐप के माध्यम से रखेंगे निगरानी  , सर्वे पायलट टीम तथा सुपरवाइजर टीम द्वारा दो स्तंभ में  , कोविड एवं डेंगू ,  मलेरिया का होगा सर्वेक्षण  इंदौर 29 जून, 2020  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार संपूर्ण राज्य में 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक  किल  कोरोना कैंपेन चलाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री प्रतिभा पॉल, जिला पंचायत सीईओ श्री रोहन सक्सेना, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री विवेक क्षोत्रिय, समस्त एडीएम, समस्त एसडीएम, सीएमएचओ, तहसीलदार, सीएमओ, सीईओ जनपद पंचायत, बीएमओ आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि यह अभियान दो श्रेणियों में चलाया जाएगा। पहला कोविड-19 तथा दूसरा मलेरिया एवं डेंगू के संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान एवं उपचार से संबंधित होगा। सर्वेक्षण हेतु शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु अलग-अलग टीमें तैयार की गई है। शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षे...

भोपाल दुग्ध महासंघ में साँची आइसक्रीम का लोकार्पण

Image
इंदौर 29 जून,2020 प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के. के. सिंह ने भोपाल में साँची आईसक्रीम का लोकार्पण किया। साँची के उत्कृष्ठ उत्पादों की श्रृंखला में यह नया उत्पाद है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पशुपालन श्री जे. एन. कंसोटिया, प्रबंध संचालक  दुग्ध महासंघ श्री शमीम उद्दीन, पशुपालन संचालक डॉ. आर. के. रोकड़े, इन्दौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्दौर सहकारी दुग्ध संघ श्री ए. एन. द्विवेदी और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।     

॥ कहानी सच्ची है ॥ शाजापुर कोरोना वायरस संक्रमण काल को अवसर में बदलते हुए महिलाओं ने रोजगार प्राप्त किया

Image
शाजापुर, 29 जून 2020/ कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण काल को स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने अवसर में बदला। इन महिलाओं ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट बनाकर सप्लाय किये, जिससे समूह की महिलाओं को 1 लाख 30 हजार रूपए का फायदा हुआ। ग्राम अभयपुर के संगम महिला सामुदायिक सहयोग संस्था जो कि 13 स्वसहायता समूहों का सीएलएफ (कलस्टर लेवल फेडरेशन) है। इस संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को अवसर में बदलते हुए पीपीई किट बनाने का बीड़ा उठाया। संक्रमण की रोकथाम के लिए समूहों की 25 महिलाओं ने 1338 पीपीई किट का निर्माण किया। निर्मित पीपीई किट पुलिस विभाग शाजापुर, आगर और मंदसौर को सप्लाई किये गये। प्रत्येक पीपीई किट पर 100 रुपए की शुद्ध बचत हुई। यह लाभ सीएलएफ को प्राप्त हुआ है।उल्लेखनीय है कि सीएलएफ अभयपुर की अध्यक्ष श्रीमती अजब बाई ग्राम छायन, सचिव श्रीमती संतोष बाई ग्राम अभयपुर है। तथा संगठन में लेखा संधारक का कार्य बुक कीपर श्रीमती हेमलता मेवाड़ा एवं सोना कारपेंटर द्वारा किया जा रहा है। इस संगठन ने पीपीई किट निर्माण के लिए जबलपुर, इन्दौर एवं स्थानीय स्तर पर कच्चा माल क्रय किया। पीपीई क...

प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ठेकेदारों एवं बिल्डर्स के साथ बैठक आयोजित 

Image
आगर-मालवा, 29 जून/कोविड-19 लॉकडाउन के अन्य प्रदेश से जिले में आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया करवाने हेतु सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में श्रम पदाधिकारी श्री के.बी. मिश्रा, महाप्रबंधक उद्योग एवं जिला रोजगार अधिकारी श्री आर. के. दुबे, रोजगार कार्यालय प्रभारी श्री संजीव कुमार पाटिल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहै।  बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जोसेफ ने विकास कार्यो एवं निर्माण कार्यो से संबंधित ठेकेदारों एवं बिल्डर्स को रोजगार सेतु पोर्टल पर नियोक्ता के पंजीयन कराने के बारे में विस्तृत मार्गदर्षन दिया। साथ ही निर्देष दिए कि नियोक्ता उक्त पोर्टल का उपयोग कर प्रवासी श्रमिकों को अनिवार्य रूप से रोजगार प्रदान कर पोर्टल पर नियुक्ति संबंधी जानकारी अपडेट करें। बैठक में उपस्थित 21 ठेकेदारों ने 88 रिक्त पदों की जानकारी से अवगत कराय गया।    सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि जिलें में 2951 प्रवासी श्रमिक पंजीकृत है इसकों लक्ष्य मानकर अधिक से अधिक ठेकेदार एवं निर्माण विभा...

डिस्ट्रीक्ट क्राईसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित

Image
आगर-मालवा, 29 जून2020 एक जुलाई से शुरू हो रहे स्पेशल फिवर स्क्रेनिंग कैम्पेन किल कोरोना अभियान को लेकर जिला स्तरीय क्राईसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक सोमवार को संयुक्त कलेक्टर भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।    बैठक में कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैम्पेन किल कोरोना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एक जुलाई से 15 जुलाई तक जिले में यह अभियान संचालित किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में कोविड-19 की ट्रांसमिशन चैन तोड़ने और आमजन को बीमारी से बचाव हेतु और अधिक जागृत करना है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान गठित सर्वे दलों द्वारा घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज की जाएगी तथा पाए गए रोगियों की लक्षण के आधार पर उनकी कोविड-19, मलेरिया, डेंगू की जांच की कार्यवाही की जाएगी। रोगी की निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्राप्त की जाएगी तथा नजदीकी फीवर क्लीनिक में चिकित्सकीय परामर्श हेतु भेजा जाएगा। कोविड-19 के संभावित मरीजों की विगत 7 दिवस में की गई यात्रा, पॉजीटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने आदि की जानकारी लेकर अन्य व्यक्तियों से दूर रहने की सलाह दी जाएगी।...

दुखद समाचार   जनपद सीईओ का आकस्मिक निधन 

Image
शाजापुर/- बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है की जनपद पंचायत के सीईओ मनीष भारद्वाज का आज दोपहर इंदौर अस्पताल में आकस्मिक निधन हो.. परिजन उनके शव को अपने गृह निवास मुरैना ले गए हैं! आकस्मिक निधन का समाचार जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया.. क्योंकि वह हंसमुख स्वभाव के कारण जाने जाते थे.. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.. 💐

सभी विभाग प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की व्यवस्था करें- कलेक्टर श्री जैन

Image
शाजापुर, 29 जून 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण हुये लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में वापिस आए श्रमिकों को प्राथमिकता के साथ रोजगार प्रदान करने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिये गये हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले में आए कुल 2626 प्रवासी श्रमिकों को उनकी स्कील के हिसाब से रोजगार प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मीशा सिंह भी मौजूद थी।बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों से कहा कि संचालित विभागीय कार्यों की सूची बनाए और उनमें कितने श्रमिकों को रोजगार दिया जा सकता है इसकी जानकारी तैयार कर दें। सरकार की मंशा के अनुरूप प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सभी विभाग सुनिश्चित करें। प्रवासी श्रमिकों को अल्पावधि के लिए ही रोजगार उपलब्ध कराना है। श्रमिकों को रोजगार देने के लिए विभागीय निर्माण कार्यों के ठेकेदारों से कहें। साथ ही विभिन्न विभाग जिनके यहां श्रम के माध्यम से का...

राजबाड़ा 2 रेसीडेंसी -  अरविंद तिवारी

Image
बात यहां से शुरू करते है  🚥 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यदि किसी मामले में आक्रामक तेवर अख्तियार कर ले तो सरकार को भी उसकी बात मानना पड़ती है। संघ ने इस बात का पुख्ता इंतजाम कर दिया है कि निकट भविष्य में होने वाले 24 विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी फंडिंग नहीं हो पाए। पैसा कहां से आना है और उसे कैसे रोका जा सकता है यह भी संघ को मालूम है। यह संघ का ही प्रेशर था की अपनी पार्टी के कई दिग्गजों जिनमें कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल थे, के आग्रह के बावजूद मुख्यमंत्री ने बिजली कंपनियों तथा महिला एवं बाल विकास से जुड़े 2 बड़े मामलों में मदद करने से हाथ खडे कर दिये और कहा मुझे सब मालूम है किसके पीछे कौन है। फंडिंग के कैसे कुछ और रास्तों पर भी संघ की नजर है।            ✰✰✰✰✰✰   🚥  मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से किया गया एक ट्वीट अचानक डिलीट क्यों कर दिया गया, यह पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी शायद न बता पाएं। ट्वीट गुटका कारोबारी किशोर वाधवानी से संबंधित था। एक वरिष्ठ पत्रकार के ट्वीट के बाद यह मुद्दा गरमाया तो पड़ताल शुरू...

आगर जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट का दौरा कार्यक्रम

Image
आगर-मालवा, 27 जून/मध्यप्रदेश शासन जल संसाधन विभाग मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट आज 27 जून को जिले के अल्पप्रवास पर रहेंगे।  प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट दतिया से प्रस्थान कर रात्रि 07ः30 बजे नलखेड़ा पहुंचकर माँ बगलामुखी के दर्शन करेंगे। इसके उपरांत रात्रि 09ः30 बजे नलखेड़ा से इन्दौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर की लिखित प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर ही मिलेंगी नींद एवं ट्रंक्वेलाइज श्रेणी तथा गर्भपात,गर्भ समापन की दवाइयां धारा 144 के अंतर्गत आदेश जारी

Image
इंदौर 27 जून, 2020 इंदौर जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए निर्देश दिये हैं कि नींद एवं ट्रंक्वेलाइज श्रेणी तथा गर्भपात/गर्भ समापन की दवाइयों का विक्रय केवल रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर के लिखित प्रिस्क्रिप्शन पर ही किया  जाए।  इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत जन सामान्य के हित/जानमाल एवं लोक शांति को बनाये रखने हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार इन्दौर जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र में  समस्त नाईट्राजेपाम टेबलेट्स ( समस्त नाईट्रावेट टेबलेट्स), समस्त क्लोनेजेपाम टेबलेट्स, समस्त डायजेपाम टेबलेट्स, ऑक्साजेपाम टेबलेट्स इत्यादि,समस्त इटिझोलाम टेबलेट्स , समस्त एल्प्राजोलम टेबलेट्स, समस्त कोडीन फास्फेट सिरप/ टेबलेट्स, क्लोजापाम टेबलेट्स ( फ्रीजीयम टेबलेट्स आदि) इत्यादि का विक्रय केवल रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर के लिखित प्रिस्क्रिप्शन पर ही किया  जा सकेगा ।साथ ही गर्भपा...

बगैर अनुमति के जुलूस, रैली, सभा, आमसभा, धरना, प्रदर्शन आदि ,आयोजित करने पर लगाया गया प्रतिबंध ,धारा-144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Image
इंदौर 27 जून, 2020 शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये इंदौर जिले में किसी भी स्थल पर बगैर अनुमति के जुलूस, मौन जुलूस, रैली, सभा, आमसभा, धरना प्रदर्शन आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही प्रतिबंधात्मक अवधि में अस्त्र-शस्त्र धारण करने तथा उनके प्रदर्शन पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। जारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं अन्य दण्डात्मक प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश आगामी 19 अगस्त, 2020 तक प्रभावशील रहेगा। इस अवधि में इंदौर जिले की सीमा के अंतर्गत किसी भी स्थल पर बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का जुलूस, मौन, जुलूस, रैली, सभा, आमसभा, धरना, प्रदर्शन आदि पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही सभी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र धारण करने तथा उनके प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। न्यायाधिपति, न्यायाधीश, प्रशासनिक अधिकारी, शासकीय अभिभाषक, सुरक्षा एवं अन्य किसी शासक...

इंदौर जिले में अब कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे शासकीय कार्यालय - कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जारी किये आदेश

Image
इंदौर 27 जून, 2020 इंदौर जिले में अब कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ केन्द्र और राज्य शासन के सभी शासकीय कार्यालय, अर्द्ध शासकीय तथा निगमों के कार्यालय संचालित होंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आदेश जारी कर दिये है। जारी आदेशानुसार उक्त समस्त श्रेणी के कार्यालयों में कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति मान्य की जायेगी। पूर्व में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उक्त कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति में संचालित करने के संबंध में जारी आदेश को समाप्त किया गया है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जारी आदेश में निर्देश दिये है कि कार्यालयों को समय-समय पर शासन एवं स्थानीय स्तर पर जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। कार्यालयों में चिकित्सकीय मापदण्डों का पालन सुनिश्चित करना होगा। सोशल डिस्टेसिंग, मॉस्क तथा सेनेटाईजर का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा।

शाजापुर में  आज दो कोरोना पॉजिटिव के मिलने पर कंटेन्मेंट क्षेत्र बनाया

Image
शाजापुर, 27 जून 2020/ शाजापुर नगर के विजय नगर निवासी 50 वर्षीय पुरूष एवं राम मंदिर के पीछे महुपुरा निवासी 34 वर्षीय महिला के सेम्पल कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण इनके निवास स्थलों को ईपीसेन्टर घोषित करते हुए इनके आसपास के घरों से 30 मीटर की परिधी में आने वाले क्षेत्र को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया है। पॉजिटिव आए व्यक्ति के निवास के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र की परिधी को बफरजोन बनाया गया है।

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर श्री मनीष सिंह को  शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन।

Image
इंदौर-- शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में आज विधायक संजय शुक्ला,विशाल पटेल एवं अन्य  कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह जी को रेसीडेंसी कोठी पर ज्ञापन सौंपा। श्री विनय बाकलीवाल ने ज्ञापन के माध्यम से कहां की जनता की आस्था को देखते हुए धार्मिक स्थलों को भी अतिशीघ्र दर्शनार्थ के लिए खोला जाए। श्री बाकलीवाल ने कहा की निजी स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर पूरे पैसे लिए जा रहे हैं इस पर रोक लगाई जाए या तो लॉकडाउन के समय की पूरी  3 माह की फीस माफ करी जाए या फिर पलकों को अपनी सहूलियत के साथ से फीस देने की छूट दी जाए,जो वह किस्तों में भर सके।* श्री बाकलीवाल ने कहा की गरीबों व मजदूरों वर्ग व दिहाड़ी मजदूरों को शीघ्र राशन दिलाया जावे और जिनके राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी घोषणा के अनुरूप राशन दिलाया जाए।* श्री बाकलीवाल ने कहा की  नागरिकों के हित में इंदौर शहर को पुनः अपने स्वरूप में लौटने व शहरवासियों को अपने घरों से निकलकर दूरस्थ अपने कामकाज के स्थानों पर जाने के लिए लोक परिवहन के विभिन्न साधनों सिटी बस,नगर...

विधायक शशांक भार्गव पर हमला करने वाले अपराधियांे की तत्काल गिरफ्तारी हो: कमलनाथ

Image
भोपाल, 26 जून 2020  पूर्व रक्षा राज्य मंत्री सुरेश पचौरी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल विदिशा में कांग्रेस पार्टी के विधायक शशांक भार्गव के ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरोध में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी से मिला। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, पी.सी. शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, देवेन्द्र पटेल कांग्रेस महामंत्री राजीव सिंह प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता, गुड्डू चैहान मौजूद थे। पचौरी ने पुलिस महानिदेशक को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पत्र सांैपते हुए तत्काल दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।  पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पत्र में कहा है कि पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों के विरूद्ध कांग्रेस के शांतिपूर्ण विरोध को हताश करने के लिए भाजपा अपराधिक हमले कर रही है। विदिशा नगर पलिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश टंडन एवं उसके सौ-डेढ़ सौ समर्थकों का हमला इसी अराजक चेष्टा का हिस्सा है। कमलनाथ ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निर्वाचित विधायक के साथ सरेआम इस तरह की घटना को अंजाम देना प्रद...

गोविंद गोयल स्वेच्छा से कोषाध्यक्ष पद से हटे कमलनाथ ने उपाध्यक्ष प्रकाश जैन को दिया कोषाध्यक्ष का प्रभार

Image
भोपाल, 26 जून 2020 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गोविंद गोयल के आग्रह को स्वीकार करते हुए कांग्रेस कोषाध्यक्ष पद का प्रभार प्रकाश जैन, उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दे दिया है।  कमलनाथ को 23 जून, 2020 को पत्र लिखकर कोषाध्यक्ष पद से मुक्त करने हेतु गोविंद गोयल ने आग्रह किया था। उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने गोविंद गोयल को एक निष्ठावान कार्यकर्ता बताते हुए उनके कार्य की सराहना की है और आशा की है कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में वे निरंतर कांग्रेस को मजबूत करते रहेंगे।     

न्यायालय तथा शासन के निर्देशों के अनुसार ट्यूशन फीस ही ली जाये ,कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सीबीएसई पाठ्यक्रमों के स्कूल प्राचार्यों तथा संचालकों की बैठक ली

Image
कॉपी-किताब तथा अन्य शिक्षण सामग्री एक संस्थान से खरीदने के लिये नहीं किया जाये बाध्य , स्कूल प्रबंधन तथा पालकगण एक दूसरे की परेशानियों को समझें , किसी भी स्तर पर दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा इंदौर 26 जून, 2020 इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर प्रायवेट स्कूलों में फीस, शिक्षण सामग्री तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज यहां सीबीएसई पाठ्यक्रमों के स्कूल प्राचार्यों तथा संचालकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा न्यायालय तथा शासन के निर्देशों के अनुसार ट्युशन फीस ही  ली जाये। अन्य किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाये। कॉपी-किताब तथा अन्य शिक्षण सामग्री एक ही संस्थान से खरीदने के लिये बाध्य नहीं किया जाये। स्कूल प्रबंधन तथा पालकगण एक-दूसरे की परेशानियों को समझें। किसी भी स्तर पर दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, पालक-शिक्षक एक-दूसरे का सम्मान करें। दुर्व्यवहार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में एडीएम श्री अजयदेव शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र मकवानी सहित विभिन्...

सीईओ जिला पंचायत आगर ने अजीविका मिशन अंर्तगत प्रगति लाने के दिये निर्देश ।

Image
आगर-मालवा, 26 जून/सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत आगर के सभा कक्ष में मध्यप्रदेश राज्य अजीविका मिशन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मिशन अन्तर्गता प्रगति लाने पर विस्तृत चर्चा की गई।  सीईओ जिपं ने जिला परियोजना प्रबंधक एवं अन्य उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को नवीन स्व-सहायता समूहों के गठन, निष्क्रीय समूहों को पुनर्जीवित करने, बैंको में समूहों की साख बढाने, बैंक लिंकेज बढाने, बैंक सखी की संख्या बढाने के निर्देश जारी किए गए। समीक्षा बैठक में जिला परीयोजना प्रबंधक, जिला के एसआरएलएम अधीकारी, ब्लॉक स्तरीय प्रबंधक मौजूद रहे। 

निर्वाचन आयोग से प्राप्त आवश्यक पुस्तकें, परिशिष्ट एवं बीएलओ बुकलेट वितरण कराने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को पत्र जारी 

Image
आगर-मालवा, 26 जून/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एनएस राजावत ने नगर पालिका एवं पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 एवं वर्तमान में प्रचलित मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु उपयोग में आने वाली आवश्यक पुस्तकें, परिशिष्ट एवं बीएलओ बुकलेट जो निर्वाचन आयोग से प्राप्त हुई हैं, उन्हें जिला जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आगर- बड़ौद एवं सुसनेर-नलखेड़ा का पत्र जारी किया गया है।  जारी पत्र में उक्त पुस्तके, परिशिष्ट एवं बुकलेट को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत एआरओ, नगरीय निकाय सीएमओ एवं जनपद सीईओ को वितरित कर प्राप्ती जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। साथ ही अतिरिक्त परिशिष्टो एवं फार्म की आवश्यकता होने पर अपने स्तर पर प्रिंट करवाकर संबंधित को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है। 

सीईओ जिला पंचायत आगर ने भ्याना मे निर्माणाधीन गो-शाला का निरीक्षण कर कार्य शिघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए

Image
आगर-मालवा, 26 जून। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अंजली जोसेफ द्वारा शुक्रवार को जनपद पंचायत आगर की ग्राम पंचायत भ्याना में मनरेगा योजनान्तर्गत प्रगतिरत गौशाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत आगर के सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।    मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पचंायत आगर-मालवा द्वारा उपस्थित सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं ग्राम रोजगार सहायक को गौ-शाला निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण यथाशिघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर शाजापुर ब्लॉक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Image
शहीदों को दी श्रद्धांजली ,पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में निकाली साइकिल रैली   शाजापुर, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसका सीधा असर आमजनों पर पड़ रहा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय  तेल बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम है. प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए करों के कारण यहां कीमतें लगातार उछाल खा रही हैं. इसी के विरोध में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा शहर में साइकिल रैली निकाली गई. बस स्टैंड से शुरू हुई रैली नईसड़क होते हुए आजाद चौक पहुंची. रैली में कार्यकर्ताओं ने ठेले पर बाईक रखकर नारेबाजी की. वहीं हाथों में बैनर-पोस्टर लिए हुए कार्यकर्ता चल रहे थे. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है जब डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गए हैं. सरकार द्वारा लगाए गए करों को उन्हें वापस लेना चाहिए, जिससे आमजनों को कम कीमत में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति हो सके. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध कर रहे कांग्रेसजनों ने ठेले पर बाईक रखकर शहर में प्रदर्शन किया. शहीदों को दी श्रद्धांजली उक्त आयोजन...

आवारा पशुओं को शहर एवं सड़कों से हटाकर गौशाला भिजवाएं- कलेक्टर श्री जैन

Image
शाजापुर, 26 जून 2020/ आवारा पशुओं के शहर एवं सड़कों पर विचरण करने से दुर्घटनाएं घटित होती हैं, जिससे जान-माल के साथ-साथ पशुओं को भी हानि पहुंचती है, इसलिये आवारा पशुओं को नगरीय निकाय एवं सड़कों की एजेंसियां गौशालाओं में भिजवाने की व्यवस्था करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज आवारा पशुओं के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निदान के लिए नगरीय निकाय, पुलिस, सड़क निर्माण एजेंसियों, पशुपालन एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिये हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मीशा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. सोलंकी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री रविन्द्र कुमार वर्मा, आरटीओ श्रीमती बरखा गौड़, पशु‍ चिकित्सक डॉ. लता घनघोरिया, शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री भूपेन्द्र दीक्षित, एनएचएआई की ओर से सुश्री नेहा कुशवाह, ओरियेन्टल कंपनी के श्री अनिल कुमार सेठ, श्री पीसी झा भी मौजूद थे।बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से पशुओं को छोड़ने वाले पशुपालकों को ग्राम पंचायत सरपंच के माध्यम से पशुओं को आवारा नहीं छोड़ने की समझाईश ...

कमलनाथ यह स्पष्ट करें, वह भारतीय हैं या चीन के एजेंट ? : प्रभात झा

Image
भोपाल। हाल ही में देश के पत्रकारों ने राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से राशि मिलने का बड़ा खुलासा किया है। इसमें तत्कालीन वाणिज्य मंत्री के तौर पर कमलनाथ की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कई वस्तुओं पर आयात शुल्क कम करके उनके चीन से आयात की मंजूरी दी, जबकि वे चीजें देश में ही भरपूर मात्रा में उपलब्ध थीं। यदि यह कहा जाए कि कमलनाथ जी चीन के एजेंट के रूप में वाणिज्य मंत्री बन कर कार्य कर रहे थे तो कोई गलत नहीं होगा। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को देश को यह बताना चाहिए कि उनकी निष्ठा भारत के प्रति है या वे चीन के एजेंट हैं ? यह बात शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही। कांग्रेस की चीनभक्ति, राष्ट्रभक्ति पर भारी  श्री झा ने नए खुलासे के लिए देश के पत्रकारों को बधाई देते हुंए कहा कि हम सभी जानते हैं कि इस समय सीमा पर भारत और चीन के बीच तनातनी चल रही है। आसार अच्छे नहीं दिख रहे हैं, ऐसे समय में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा चीन की भाषा क्यों बोली जा रही है। क्या, कभी कोई भारतीय इस तरह चीन की भाषा बोल सकता...

महिलाओं के अपमान पर कांग्रेस अध्यक्ष का मौन आश्चर्यजनकः राजो मालवीय

Image
 भोपाल। कांग्रेस के नेता अपनी बयानबाजी से लगातार मातृशक्ति की अपमान कर रहे हैं। पहले बेटियों के बारे में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की टिप्पणी और अब केंद्र की एक महिला मंत्री के बारे में कांग्रेस विधायक का बयान बर्दाश्त करने लायक नहीं है। भारत की सबसे पुरानी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती प्रियंका वाड्रा महिला होने के बावजूद ऐसे नेताओं को कैसे बर्दाश्त कर रहीं हैं, उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए। इस मामले में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जो स्वयं एक महिला हैं, उनका मौन रहना आश्चर्यजनक है। यह बात भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय ने विदिशा विधायक शशांक भार्गव के बयान की आलोचना करते हुए कही। महिलाओं का अपमान कांग्रेस की परंपरा और संस्कृति सुश्री राजो मालवीय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में नारीशक्ति के अपमान की लंबी परंपरा रही है और यह कांग्रेस की संस्कृति बन गई है। इसी परंपरा के तहत नैना साहनी को तंदूर में जलाया दिया जाता है, सरला मिश्रा की जान ले ली जाती है और प्रीति श्रीवास्तव को गाड़ी से रौंदकर मार डाला जाता ह...

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना से प्रवासी गर्भवती महिलाओं को लाभांवित करें- कलेक्टर श्री जैन

Image
शाजापुर, 25 जून 2020/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना से लॉकडाउन के दौरान जिले में आए प्रवासी श्रमिकों की गर्भवती महिलाओं को भी लाभांवित किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की समीक्षा के लिए फिजिकल डिस्टेंस के साथ बैठक आयोजित की गई थी। कलेक्टर ने उपस्थित परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षको को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति समयावधि में करें। कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं के शतप्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने एवं आंगनवाड़ी स्तर पर गर्भवती महिलाओं का सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 07 जुलाई से प्रारंभ हो रहे कार्यक्रम के लिए तैयारी करें।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन ने विभागीय योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।  उन्होंने बताया कि व...