विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के लिए कन्ट्रोल रूप स्थापित

शाजापुर, 30 मई 2020/  अतिवृष्टि एवं बाढ़ के दौरान विद्युत व्यव्स्था सुचारू रूप से बनाये रखने एवं ब्रेक डाउन को त्वरित अटेण्ड करने के लिए जिला स्तर पर शाजापुर वृत्त अंतर्गत कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. शाजापुर अधीक्षण यंत्री ने संचा/संधा संभाग शाजापुर/शुजालपुर के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि अतिवृष्टि एवं बाढ़ के दौरान विद्युत व्यवस्था बनाये रखने हेतु मेन्टेनेंस टीम का गठन करें जो कि मय उपकरणों एवं साधनों के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में तैनात रहें।कन्ट्रोल रूम वृत्त कार्यालय लालघाटी शाजापुर के लिए कार्यपालन यंत्री श्री डी.के. श्रीवास्तव मो.नं. 89899-83717 एवं कनिष्ठ यंत्री श्री भरतलाल शाह मो.नं. 89899-90159 को प्रभारी बनाया है। इस कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07364-226434 है। इसी तरह कन्ट्रोल रूम संभागीय कार्यालय लालघाटी शाजापुर के लिए सहायक यंत्री (प्रभारी कार्यपालन यंत्री) श्री सोमनाथ मरकाम मो.नं. 89899-83806 एवं सहायक यंत्री (संविदा) श्री अंशुल सिंह तोमर मो.नं. 89899-84471 को प्रभारी बनाया है। इस कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07364-227906 है। कन्ट्रोल रूम संभागीय कार्यालय राम मंदिर रोड़ शुजालपुर के लिए सहायक यंत्री (प्रभारी कार्यपालन यंत्री) श्री दिनेश छीपा मो.नं. 89899-83801 एवं सहायक यंत्री श्री संजय वर्मा मो.नं. 89899-90140 को प्रभारी बनाया है। इस कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07360-242212 है।उक्त कन्ट्रोल रूम तत्काल प्रभाव से क्रियाशील रहेगा। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अतिवृष्टि एवं बाढ़ के दौरान विद्युत प्रदाय बनाये रखने हेतु सतत मानीटरिंग करें तथा सुरक्षित विद्युत प्रदाय बनाये रखना सुनिश्चित करें एवं स्थानीय प्रशासन से संपर्क बनाये रखें।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए