शाजापुर का पुलिस अधीक्षक कार्यालय आईएसओ सर्टिफाइड

अपराधों और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन और कर्मचारियों की शिकायतों का त्वरित निराकरण, आपात स्थितियों में त्वरित कार्यवाही तथा कार्यालय के रिकार्ड का व्यवस्थित रखरखाव के लिए शाजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय को आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है। यह सर्टिफिकेट आज उज्जैन रेंज के डीआईजी श्री मनीष कपूरिया ने पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव को प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. प्रजापति, एसडीओपी श्री ए.के. उपाध्याय, आरआई श्री विक्रम सिंह भदौरिया भी मौजूद थे। डीआईजी श्री कपूरिया ने पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव को बधाई देते हुए आईएसओ सर्टिफिकेट की निरंतरता बनाए रखने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आईएसओ सर्टिफिकेट का विगत मार्च माह में रजिस्ट्रेशन हुआ है। यह सर्टिफिकेट 3 साल के लिए प्राप्त हुआ है। आईएसओ सर्टिफिकेट अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा दिया जाता है। आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने के पूर्व कंपनी द्वारा संस्था की गुणवत्ता, प्रोडक्ट क्वालिटि, समाधान, कार्यालय के रखरखाव आदि की जाँच की जाती है और इसके बाद प्रमाण-पत्र दिया जाता है। आईएसओ एक स्वतंत्र संगठन है, जिसके 150 से भी ज्यादा देश सदस्य है।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए