शाजापुर जिला जेल में बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

शाजापुर, 30 मई 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए जिला जेल पर आज क्यूआरटी दल द्वारा कुल 63 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला जेल में महिला बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. सुमन मालवीय ने तथा पुरूष बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. मोहन मालवीय ने किया। डॉ. मालवीय ने बताया कि जिला जेल के बंदियो की स्क्रीनिंग क्यूआरटी दल द्वारा हर सप्ताह की जाती है। इस मौके पर बंदियो को कोरोना वायरस से बचाव एवं स्वच्छता रखने आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जांच में सभी बंदी सामान्य पाए गए व कुछ बंदियों को मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखने की सलाह भी दी गई। इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक श्री जी.एस. गौतम एवं जेल स्टॉफ मौजूद था।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए