शाजापुर जिला भाजपा की  बैठक संपन्न , मोदी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विभिन्न आयोजन ।

केंद्र व प्रदेश सरकारों की योजनाओं को लेकर पार्टी कार्यकर्ता जन जन तक पहुँचेंगे ।शाजापुर 31 मई 2020 भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक स्थानीय भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार दोपहर 3:30 बजे आयोजित की गई। बैठक को प्रमुख रूप से भाजपा जिलाअध्यक्ष अंबाराम कराडा एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बैंस ने संबोधित किया। संबोधित करते हुए श्री कराडा ने कहा की कोविड-19 संक्रमण के निवारण हेतु भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए परिश्रम एवं सेवा कार्यों को इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार एवं राज्य की श्री शिवराज सिंह चौहान सरकार दिन और रात महामारी से निपटने के लिए आवश्यक राहत कार्यो में जुटी हुई है।और हम कोरोना की जंग जीत कर ही रहेंगे। केंद्र सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की है। जिससे कि आम आदमी एवं उद्योग धंधों सहित आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायता प्राप्त होगी। श्री कराडॉ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर विगत वर्षों में किए गए कार्यों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता जन जागरण अभियान चलाएगें।
कोरोना महामारी से निपटने के उपायों सहित पार्टी के द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों की जानकारी सहित केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का काम पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे। लोकल के लिए वोकल और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों को पार्टी के कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएंगे। साथ ही सोशल मीडिया एवं फेसबुक आदि माध्यमों के द्वारा पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करेंगे।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बैस ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया एवं अन्य संचार के माध्यमों से सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें । सोशल डिस्टेंस एवं कोरोना महामारी से निपटने के उपायों को अपनाते हुए अब प्रचार प्रसार का तरीका भी समय के साथ साथ बदलना होगा। इसके कारण हमें ऑनलाइन अन्य संचार माध्यमों का प्रचार प्रसार के लिए अधिकाधिक उपयोग करना होगा। हमें अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाकर ही चुनाव आदि कार्यो का प्रसार आदि करने के तरीके अपनाना होंगे।
बैठक के दौरान प्रमुख रुप से भाजपा जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, संतोष बराड़ा, अशोक कविश्वर, जिला उपाध्यक्ष किरण सिंह ठाकुर, कार्यालय मंत्री सतीश पाटीदार, संजय शर्मा, जसवंत सिंह मेवाडा, श्रीमती चेतना शर्मा, श्रीमती पार्वती देवी पाटीदार , श्रीमती रेखा मीणा, सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमेश टेलर ने दी।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए