कॉन्फ्रेंस में देश, दुनिया के प्रख्यात शिक्षाविद शामिल होंगे* इंदौर। कोरोना संकट के दौर में प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा "सर्वाइविंग इन टफ टाइम" विषय 6 जून को पर अंतरराष्ट्रीय इ-कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस इ-कॉन्फ्रेंस में मैनजमेंट से जुड़े देश, दुनिया के प्रख्यात विचारक, शिक्षाविद, लेखक, ट्रेनर इत्यादि शामिल होंगे तथा थीम से जुड़े अलग अलग विषयों पर देश भर के विश्वविद्यालयों, कॉलेजो व कंपनियों से जुड़े छात्र, शिक्षाविद एवं ट्रेनर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। प्रेस्टिज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की डायरेक्टर डॉ. योगेश्वरी फाटक ने कॉन्फ्रेंस की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान अकादमिक गतिविधियों की निरंतरता को बनाये रखने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में अभिनव प्रयोग करते हुए आगामी 6 जून को "सर्वाइविंग इन टफ टाइम" अंतरराष्ट्रीय इ-कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है, जिसमें देश भर के विद्यार्थी, शिक्षाविद एवं ट्रेनर 35 से अधिक सब थीमों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। अभी तक 3०० से ज्यादा शोधपत्रों का पंजीयन हो चुका है।डॉ. फाटक ने बताया की कॉन्फ्रेंस में लीड ऐन्जलस नेटवर्क के सीईओ एवं फाउंडर सुशांतो मित्रा, ख्यात शिक्षाविद एवं यूकेटापुल्ट की फाउंडर एवं एमडी प्रेमा मिश्रा, स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट फोरम के सीईओ पॉल बर्नेट, रॉयल बैंक ऑफ़ स्कॉटलैंड में डाटा एंड एनालिटिक्स के डायरेक्टर अनीश अग्रवाल , प्रसिद्ध लेखक पीयूष गुप्ता सहित कई बड़ी हस्तियाँ अतिथि के रूप में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट से जुड़े सभी दिगगज और प्रतिभागी मिलकर कॉन्फ्रेंस में इस पर मशवरा करेंगे कि कोरोना के इस संकट ने बाजार परकिस तरह असर डाला है, आगामी समय में इस नए हालात का मुक़ाबला कैसे किया जाए और किस तरह से इस नकारात्मक समय में क्रेता-विक्रेता दोनों के हितों का ध्यान रखा जाए।
Comments
Post a Comment