खुशियों का कारवाँ तेजी से बढ़ा आगे - इंदौर में डिस्चार्ज हुये मरीजों की संख्या ने फिर लगाई एक बड़ी उछाल एक साथ एक ही अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये 110 मरीज

इंदौर 28 मई, 2020 इंदौर में आज एक बार फिर खुशियों का कारवाँ तेजी से आगे बढ़ा है। इंदौर में डिस्चार्ज हुये मरीजों की संख्या में बढ़ी वृद्धी हुई है। आज एक अस्पताल से एक साथ एक ही दिन में 110 मरीजों का कोरोना मुक्त करने के पश्चात डिस्चार्ज किया गया। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि इंदौर में मरीज़ों के सफल उपचार के पश्चात उन्हें  स्वस्थ  कर डिस्चार्ज करने का सिलसिला तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।  दिन प्रतिदिन मरीजों को लगातार डिस्चार्ज किया जा रहा है। श्री त्रिपाठी ने डिस्चार्ज हुये  सभी मरीजों को शुभकामनाएं दी हैं।*सोचा नहीं था की इतना अच्छा होगा इलाज*बताया गया कि अरविंदो अस्पताल से आज 110 मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इनमें अधिकतर इंदौर जिले के है, इसके अलावा उज्जैन, मंदसौर और अन्य जिलों के मरीज भी शामिल है। अरविंदो अस्पताल से डिस्चार्ज हुई एक युवती ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुये कहा कि  इतने अच्छे अस्पताल में, इतने अच्छे से इलाज होगा यह सोचा भी नहीं था। बहुत अच्छी सुविधाएं मिली, बहुत अच्छा इलाज हुआ। इसके फलस्वरूप मैं पूरी तरह  ठीक होकर घर जा रही हूं। मुझे बहुत खुशी हो रही है। हमारा नि:शुल्क इलाज हुआ, इसके लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद। इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुये डिस्चार्ज हुई एक और महिला ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया इस महिला ने  संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी  को भी धन्यवाद दिया।*प्रशंसा के लिये मेरे पास नहीं है शब्द*अरविंदो अस्पताल से डिस्चार्ज हुये एक मरीज ने कहा कि मैं इस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होकर आया था, बेहतर इलाज एवं बेहतर सुविधाएं मिली। इसके फलस्वरूप मैं कोरोना निगेटिव होकर जा रहा हूं। मेरे पास प्रशंसा के लिये कोई शब्द नहीं है, मैं निशब्द हूं, सभी का धन्यवाद एवं सभी आभार। इसी तरह के विचार एक और युवा ने व्यक्त करते हुये कहा कि जिस तरह से हम पी‍ड़ितों की जिन्होंने सेवा की है, ईश्वर उन्हें बहुत तरक्की दें। नि:शुल्क इलाज से गरीबों को बहुत फायदा मिला है।


 


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए