जनसम्पर्क समाचार सेवा, इंदौर जिला प्रशासन – विशेष न्यूज बुलेटिन

इंदौर दिनांक 27 मई 2020 रात्रि 8 बजे /संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बुधवार को इंदौर संभाग के खरगोन जिले का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने के प्रबंधों, मनरेगा, खरीफ, पेयजल और समर्थन मूल्य पर खरीदी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा के कार्यों का अवलोकन किया। कोरोना की वर्तमान स्थिति तथा आने वाले समय में खरगोन किस तरह से तैयार है, उन कार्यों की विस्तार से जानकारी भी प्राप्त की। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी के भ्रमण के दौरान बताया गया कि खरगोन जिले में समस्त शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर 2500 से अधिक आईसोलेशन बेड के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अलावा जिले के चिन्हित क्षेत्रों में 400 ऐसे बेड तैयार किए जा रहे है, जहां हर समय ऑक्सीजन भी मौजूद रहेगी। जिला अब ऑक्सीजन थैरेपी पर कार्य करने की ओर बढ़ रहा है। इसके अलावा 30 बेड आईसीयू युक्त होंगे, जहां वेंटीलेटर की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कोरोना से लड़ने के लिए आगामी समय के लिए की जा रही तैयारियों की सराहना की। एक दिवसीय भ्रमण पर खरगोन पहुंचे संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कोरोना के अतिरिक्त अन्य आवश्यक सेवाओं की भी जानकारी ली। इस अवसर पर बताया गया कि रबी विपणन वर्ष 2020-21 में 154523 मे. टन गेहूं उपार्जित किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 71205 मे. टन गेहूं अधिक उपार्जन किया गया है। अब 91.90 प्रतिशत गेहूं परिवहन किया जा चुका है। जिले में 25324 किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय किया है। गत वर्ष 14528 किसानों ने गेहूं विक्रय किया था। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 18 नए उपार्जन केंद्र बनाए गए थे। किसानों को 160 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।इंदौर में कोरोना के मरीजों के सफल उपचार के पश्चात उन्हें डिस्चार्ज करने का सिलसिला लगातार जारी है। आज एमआरटीबी हॉस्पिटल से तीन तथा अरविंदो हॉस्पिटल से 51, इस तरह कुल 54 मरीजों को सफल उपचार के पश्चात डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये मरीजों में जितना उत्साह दिखाई दे रहा था, उतना ही उत्साह चिकित्सकों और अन्य स्टॉफ में भी देखा गया। डिस्चार्ज करते वक्त एक बच्ची ने सफल उपचार करने वाले चिकित्सकों की आरती उतारकर कृतज्ञता व्यक्त की। वहीं दूसरी ओर 90 साल की उम्र में कोरोना को आत्मबल से परास्त करने वाले एक बुजुर्ग का सम्मान भी चिकित्सकों ने पुष्पों के साथ किया। आज डिस्चार्ज हुये मरीजों में अधिकतर महिला मरीज थीं। इनमें से कुछ महिलायें अपने दूधमुँहे बच्चों को साथ लेकर घर के लिये रवाना हुयीं। भावुक वातावरण में जब यह डिस्चार्ज होकर घर जा रही थीं, तो मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, कलेक्टर श्री मनीष सिंह तथा अस्पताल प्रबंधन का आभार करना नहीं भूलीं। इनका कहना था कि हमें अस्पताल में किसी भी तरह की असुविधा इलाज के दौरान नहीं हुयी। हमारा बहुत अच्छे से ध्यान रखा गया। बहुत अच्छा इलाज किया गया। फलस्वरूप आज हम पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। सभी का धन्यवाद।  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने धारा-144 के अंतर्गत पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये नगर निगम इन्दौर सीमा क्षेत्र के अन्दर स्थित रामबली नगर/संगम नगर, किला मैदान तथा स्कीम नं-71, धार रोड़ इन्दौर औद्योगिक क्षेत्र स्थित समस्त औद्योगिक इकाईयों के संचालन की सशर्त अनुमति प्रदान की है।कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सहकारी शीतगृह संस्था राऊ से 6 फल विक्रेता फर्म, बीबीएस, आरकेसी, टीजी, एसएम, एमएमयू एवं सोनू फ्रूट कंपनी को 27 से 29 मई तक दिन के 3 स्लॉट में फल निकालने की सशर्त अनुमति प्रदान की है। एक दिन में 3 स्लॉट में छह वाहनों के माध्यम से छह फर्मों को ही फ्रूट्स निकालने की अनुमति रहेगी। जिला प्रशासन ने जिले के 9 व्यावसायिक प्रतिनिधियों को संबंधित बैंक शाखाओं में बैंकिंग संव्यवहार की अनुमति दी है। इसमें संबंधित कम्पनियों के कैश भी बैंकों द्वारा स्वीकार किये जायेंगे। जारी आदेशानुसार बैंकों में इन व्यावसायिक प्रतिनिधियों के अलावा अन्य ग्राहकों और उपभोक्ताओं से बैंक का भौतिक संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।  इंदौर में आबकारी टीम द्वारा आज सघन चेकिंग करते हुए महू मानपुर हाईवे पर एक गाड़ी से 25 पेटियां देशी मदिरा शराब अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया। जब्त मदिरा 50 लीटर से अधिक होने के कारण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की जा रही है। जब्त मदिरा एवं वाहन का मूल्य लगभग चार लाख 50 हजार रूपए है।  इंदौर जिले में लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक तथा अन्य गतिविधियों को सुलभ किया जा रहा है। ऐसे समय में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य एहतियात बरतने के लिये जागरूकता के संदेश भी दिये जा रहे हैं। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने लिफ्ट के उपयोग के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं कि बहुत जरूरी होने पर ही लिफ्ट का उपयोग करें। लिफ्ट की प्रतीक्षा करते वक्त आपस में 2 गज की दूरी बना कर खड़े हों और धैर्य से अपनी बारी का इंतजार करें। लिफ्ट के अंदर भी पर्याप्त दूरी बना कर खड़े हो तथा कोशिश करें कि एक बार में एक ही व्यक्ति लिफ्ट का प्रयोग करें। लिफ्ट के अंदर भी मास्क अथवा कपड़े से चेहरा ढक कर रखें। लिफ्ट में किसी भी स्थिति में भीड़ ना करें। वर्तमान परिस्थितियों में लिफ्ट की सतह को रोजाना साफ करें, आदि।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए