जनसम्पर्क समाचार सेवा, इंदौर जिला प्रशासन – विशेष न्यूज बुलेटिन

  इंदौर दिनांक 30 मई 2020 रात्रि 8 बजे /इंदौर में कोरोना को हराकर आगे बढ़ चलने का सिलसिला सतत् जारी है। आज एक बार फिर से खुशियों का यह कारवाँ आगे बढ़ा है। आज अरविंदो हॉस्पिटल से एक साथ 120 मरीज़ों को सफल उपचार के पश्चात स्वस्थ कर उन्हें अपने घरों की ओर रवाना किया। कोरोना इलाज के दौरान एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जन्म के पश्चात महिला एवं बच्चे का विशेष ध्यान रखा गया। उन्हें स्वस्थ कर आज भावपूर्ण वातावरण में विदायी दी गई। बच्चे को जन्म देने वाली महिला, महिला के पति और नवजात शिशु की आरती उतारकर विदायी दी गई। सम्मान स्वरूप बच्चे को झूला तथा माता-पिता को श्रीफल भेंट किया गया।कोरोना की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण के लिये जिला प्रशासन द्वारा योजनाबद्ध रूप से विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। जिले में सर्दी, खाँसी, बुखार, श्वास लेने में दिक्कत वाले मरीजों के परीक्षण एवं इलाज के लिये फीवर क्लीनिक स्थापित किये गये हैं। स्थापना के शुरूआती दौर में ही नागरिकों का विश्वास बनने लगा है। फीवर क्लीनिक शुरू हुए मात्र तीन-चार दिन ही हुए हैं कि इनमें सवा चार हजार से अधिक नागरिकों ने पहुंचकर अपना परीक्षण कराया है।कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर फीवर क्लीनिकों में आने वाले मरीजों के लिये छाया, पेयजल आदि के प्रबंध किये गये हैं। सिविल सर्जन डॉ. संतोष वर्मा ने बताया कि अभी तक फीवर क्लीनिक की ओपीडी में सवा चार हजार से अधिक मरीजों का परीक्षण किया जा चुका है। इनमें से सामान्य सर्दी, खाँसी के 235 मरीज मिले। इन सभी का उपचार किया गया। साथ ही कोरोना के संभावित लक्षण दिखायी देने वाले 25 मरीज भी पाये गये। इन सभी 25 मरीजों को एमटीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिले में कुल 43 फीवर क्लीनिक स्थापित किये गये हैं। इनमें से 18 फीवर क्लीनिक इंदौर शहरी क्षेत्र में तथा शेष 25 फीवर क्लीनिक इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गये हैं।कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.के. सिंह की अध्यक्षता में आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से इंदौर संभाग के कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, सहकारिता, पशुपालन एवं डेयरी के संबंध में समीक्षा की गई। श्री सिंह ने सर्वप्रथम इंदौर संभाग आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी सहित संभाग के समस्त कलेक्टर को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु उनके द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।समीक्षा बैठक में बताया गया कि संपूर्ण प्रदेश में इंदौर संभाग जल संरचनाओं की सीजीआईएस मैपिंग में सर्वोत्तम कार्य कर रहा है। संभाग के 4 जिले इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा एवं अलीराजपुर में शत-प्रतिशत जीआईएस मैपिंग का कार्य किया जा चुका है। शेष जिलों में भी 65 प्रतिशत से अधिक जीआईएस मैपिंग का कार्य किया जा चुका है।राज्य शासन के निर्देशानुसार इंदौर जिले में प्रवासी श्रमिकों का सर्वे, सत्यापन और पंजीयन अभियान शुरू हो गया है। अभी तक 55 श्रमिकों ने पंजीयन भी करवा लिया है। प्रवासी श्रमिक http://sambal.mp.gov.in/pravasishramik पर पंजीयन करा रहे हैं। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप सभी पात्र प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन करें।इंदौर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। इसी के तहत इंदौर जिले के मेडिकल अमले को बढ़ाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष श्री मनीष सिंह ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु जिले में मानव संसाधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अस्थाई नियुक्तियों की प्रक्रिया हेतु आदेश जारी किया है। इसके संबंध में अभी तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर वॉक-इन-इन्टरव्यू का कार्य एक जून से शुरू किया जायेगा।बताया गया कि कोविड-19 से बचाव हेतु मानव संसाधन के रूप में 867 मेडिकल ऑफिसर, 851 आयुष एमओ, 143 स्टाफ नर्स, 432 पैरामेडिकल फार्मासिस्ट एवं लैब टेक्नीशियन, 200 एएनएम, 350 वार्ड बॉय, 932 सिक्योरिटी स्टाफ तथा 888 सफाई स्टाफ के विभिन्न पदों हेतु आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति अपनी पात्रता अनुसार निर्धारित पदों के लिये 5 जून तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।इंदौर जिले में कोरोना महामारी के रिकवरी का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है, मरीज लगातार स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं। जिन क्षेत्रों से 21 दिनों की अवधि में एक भी कोविड-19 पॉजिटिव प्रकरण सामने नहीं आया है और न ही यहां किसी व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण देखने मिले हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर डीनोटिफाइड किया जा रहा है। इस सिलसिले में पाँच कंटेनमेंट क्षेत्रों को डिनोटिफाइड किया गया। जिनमें दुर्गा नगर, सेफी नगर, अग्रवाल नगर पुरानी भूमि, आदर्श ग्राम राजमहल कालोनी तथा साजन नगर शामिल हैं।कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इंदौर जिले में तीन कोरियर सर्विस प्रोवाइडर- मधुर कोरियर सर्विस, मारुति कोरियर सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड एवं कैरी इंडेव एक्सप्रेस वेलेक्स लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड को संचालन की सशर्त अनुमति प्रदान की है।कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने शहर के 98 होल्सेलर एवं फुटकर विक्रेताओं को उनकी दुकान एवं गोडाउन से सामग्री डिस्पैच करने की सशर्त अनुमति प्रदान की है। इस अनुमति के द्वारा वे सामग्री को इंदौर जिले में तथा जिले से बाहर डिस्पैच कर सकते हैं। जारी आदेशानुसार 2, 3, 4 एवं 5 जून को 20-20 प्रतिष्ठान एवं 6 जून को 18 प्रतिष्ठान सामग्री डिस्पैच कर सकेंगे। ये प्रतिष्ठान प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक सामग्री डिस्पैच का कार्य संचालित कर सकेंगे।जिला प्रशासन ने जिले के 174 व्यावसायिक प्रतिनिधियों को संबंधित बैंक शाखाओं में बैंकिंग संव्यवहार की अनुमति दी है। इसमें संबंधित कम्पनियों के कैश भी बैंकों द्वारा स्वीकार किये जायेंगे। जारी आदेशानुसार बैंकों में इन व्यावसायिक प्रत निधियों के अलावा अन्य ग्राहकों और उपभोक्ताओं से बैंक का भौतिक संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।इंदौर जिले में आबकारी टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग कर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। गत दिवस आंतरिक क्रमांक-2 की आबकारी टीम द्वारा एक मोटर साइकिल को जब्त किया गया। आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गया। इसमें दो बड़े-बड़े थैले में 310 पाव देशी मदिरा के बरामद हुए। प्रकरण में विवेचना जारी है। आरोपी की तलाश जारी है। इस कार्यवाही में जब्तशुदा मदिरा एवं वाहन का मूल्य एक लाख रूपए से अधिक है।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए