देश व्यापी कोरोना संक्रमण ओर लॉक डाउन के चलते विनय उजाला परिवार कर रहा है जरूरतमन्दों की निस्वार्थ भाव से मदद ।

अब तक 400 परिवारो की बिना प्रचार प्रसार के कर चुके है मदद , बोर्ड परीक्षा में एक हजार परीक्षार्थियों को निशुल्क वितरित करेंगे मास्क ।इंदौर 30 मई 2020 शहर से प्रकाशित होने वाले एक दैनिक समाचारपत्र परिवार द्वारा पिछले दो माह से लॉक डाउन में फसे जरूरतमंद परिवारो को निस्वार्थ भाव से बिना प्रसार प्रचार के कच्चा राशन वितरित किया जारहा है जिसके चलते मुसीबत के समय मे पीड़ित परिवारों को भारी राहत मिल रही है ।
उक्त मीडिया परिवार विनय उजाला द्वारा एक ग्रुप चलाया जा रहा है जिसके सदस्यों ने आपसी सहयोग से राशी एकत्रित कर के यह मदद अभियान चलाया है ,ग्रुप के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति   अपने मोबाईल नम्बर ओर नाम इस ग्रुप के मुखिया ओर सहयोगी को भिजवा देते है इसके पश्चात 6  से 12 घण्टे में जरूरतमंद तक राहत सामग्री कच्चा राशन पहुँचा दिया जाता है इस प्रकार यह परिवार अब तक शहर के लगभग 400 जरूरतमंद परिवारों तक यह मदद पहुंचा चुका है ।
इस परिवार द्वारा आज एक ओर नई पहल की गई है जिसके चलते  12वीं बोर्ड एग्जाम में शासकीय विद्यालयों मैं परीक्षार्थियों को एक हजार मास्क निशुल्क वितरित किये जायेंगे ।
दैनिक विनय उजाला परिवार ने कोरोना संकट के चलते छात्रों को राहत पहुंचाने के उद्दयेश्य से यह निर्णय लिया है ।
 यह मास्क अच्छी क्वालिटी के और रोज उपयोग करने वाले होंगे 
 जिस किसी साथी की जानकारी में यह हो कि उसके आसपास कोई जरूरतमंद परिवार है और उसका बच्चा कक्षा 12वीं की परीक्षा दे रहा है तो वह 5 जून के बाद हम से से मास्क मंगवा सकता है इसके लिए मोबाईल नम्बर 9425910888 पर विनय उजाला परिवार और ग्रुप मुखिया श्री व्ही के मिश्रा से संपर्क कर सकता है ।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए