भाजपा सरकार बिजली बिल की वसूली पर शीघ्र रोक लगाये. 3 माह के बिजली के बिल सरकार माफ करें-विनय बाकलीवाल
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल जी ने बयान जारी करते हुए कहा की 2 माह से ज्यादा देश में लाॅकडाउन हो चुका है उसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा अपने मनमाफिक उद्योगों,दुकानों व घरों पर बिजली के बिल बनाकर भेज रही हैं और बिजली बिल की वसूली के लिए दबाव बना रही है जिस पर सरकार तुरंत रोक लगाये एवं सभी व्यापार व घरो के 3 माह के बिजली के बिलों को माफ करे।श्री बाकलीवाल जी ने कहा कलमनाथ जी ने कांगेस सरकार बनते ही हर परिवार का 150 यूनिट तक 150 रुपये का बिजली बिल की योजना लागू की,जिससे प्रदेश के हर वर्ग के लाखों लोगों को लाभ हो रहा था,पर भाजपा की खरीदी हुई सरकार ने आते ही लाॅकडाउन में भी बिजली बिलों के माध्यम से जनता से वसूली करना शुरू कर दी है।श्री बाकलीवाल ने कहा की पहले ही लॉकडाउन से हर वर्ग परेशान है प्रत्येक व्यक्ति का काम धंधा चौपट है,ऊपर से घर खर्च व सभी तरह के खर्च बढ़ते जा रहे है इस लॉकडाउन से सबसे ज्यादा गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवार परेशान है और त्रस्त है ऐसे में विद्युत वितरण कंपनी हजारों रुपये के बिजली के बिल दुकानों व घरो पर भेजकर व मैसेज देकर जमा करने को लेकर दवाब बना रही है ऐसे समय में बिजली विभाग द्वारा हजारो रुपये के बिल देना अव्यवहारिक और घोर निंदनीय है इससे तो गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार की कमर ही टूट जाएगी।श्री बाकलीवाल ने कहा की मध्यप्रदेश में भाजपा शासन की हठधर्मिता उद्योगों को बहुत ही ज्यादा परेशान कर रही है लाॅकडाउन के बढ़ते हुए काल खंडों में उद्योगों पर बिजली के बिलों की मार,उद्योग विभाग के विभिन्न प्रकारों के शुल्क उद्योगों को आर्थिक विपत्ति में और ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे हैं प्रदेश के कई संगठनों ने मध्यप्रदेश शासन से गुहार लगाई है कि बिजली के बिल और शुल्क में छूट दी जाए,क्योंकि लाॅकडाउन पीरियड में उद्योग व्यापार प्रतिष्ठान बंद रहे हैं और शासन उस पीरियड में भी वसूली करने पर उतारू है प्रदेश के कई संगठन इस मामले में न्यायालय में भी शरण ले चुके हैं शिवराज सरकार केवल अपना और अपनों के लिए सोच रही है जबकि देश के करीबन 10 राज्यों में उद्योगों को बिजली के बिलों और शुल्क में छूट देने की घोषणा हो चुकी है घोषणा वीर सरकार कब इस मामले में ध्यान देगी यह सोचने वाली बात है।श्री बाकलीवाल ने कहा की कांग्रेस पार्टी मांग करती है की शिवराज सरकार भी लॉकडाउन के समय के बिजली बिल तत्काल माफ करे और नही करती है और बिजली बिल की जबरन वसूली करती हैं तो कांग्रेस पार्टी लॉकडाउन के बाद शिवराज सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर चरणबद्ध उग्र-आंदोलन करेगी।
Comments
Post a Comment