अवैध मदिरा जब्त आरोपी की तलाश जारी
इंदौर 30 मई, 2020 इंदौर जिले में बनाए गए विभिन्न निरीक्षण बिंदु एवं चेकपोस्ट पर पूरे जिले की आबकारी टीम ने अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग की व प्रकरण कायम किया।गत दिवस आंतरिक क्रमांक-2 की आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती मीरा सिंह एवं उनके स्टाफ द्वारा एक मोटरसाइकिल का पीछा करने पर मोटर साइकिल सवार काफी तेजी से भागा और किनारे मोटरसाइकिल रख कर के फरार हो गया। मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-09-वीएच-6503 व उस पर रखे हुए मदिरा को मौके पर जब्त किया गया। प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 की धारा-34(2 ) के तहत कायम किया गया।आबकारी टीम द्वारा गणना करने पर दो बड़े-बड़े थैले में 310 पाव देशी मदिरा के बरामद हुए। प्रकरण में विवेचना जारी है। गाड़ी के नंबर से आरोपी को तलाशने का प्रयास भी जारी है। इस प्रकरण में आरक्षक श्री सतेज, श्री मुकेश एवं श्री सुरेश की भी भूमिका सराहनीय रही। मांगलिया महू एवं डबल चौकी 9 मील आदि चेक पोस्ट पर भी विधिवत चेकिंग व तलाशी ली गई। आबकारी स्टाफ द्वारा लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है, जिसे सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध मदिरा के प्रवेश को रोका जा सके। इस कार्यवाही में जब्तशुदा मदिरा एवं वाहन का मूल्य एक लाख रूपए से अधिक है।
Comments
Post a Comment