आवास पोर्टल पर हितग्राहियों की जानकारी अपलोड करने के निर्देश जानकारी अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 मई है

शाजापुर, 28 मई 2020/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत ऐसे कुल 66175 पात्र हितग्राही जो SECC डाटा 2011 की सूची में दर्ज नही थे, उन्हे आवास प्लस एप के माध्यम से आवास पोर्टल पर परिवार के नाम से दर्ज किये गये थे। भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार आवास प्लस एप के माध्यम से आवास पोर्टल पर पूर्व में दर्ज किये गये हितग्राहियों के आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर दर्ज करने एवं हितग्राही का सहमति पत्र 31 मई 2020 तक अपलोड किया जाना है, इसके बाद भारत सरकार द्वारा पोर्टल बन्द कर दिया जायेगा। इस संबंध में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शिवानी वर्मा ने जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सभी पात्र हितग्राहियों के आधार नम्बर एवं सहमति पत्र अपलोड करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरते एवं निर्धारित समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण कराएं।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए