आगर कृषि उपज मंडी में एक जून से चतुर्थ चरण की खरीदी प्रारंभ होगी  पंचायतवार कार्यक्रम जारी 

 आगर-मालवा, 28 मई/ एक जून से कृषि उपज मंडी आगर में आगर एवं बड़ौद विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों की चतुर्थ चरण की खरीदी की जाएगी। इसके लिए मंडी समिति ने किसानों को अपनी उपज बैचने के लिए ग्राम पंचायतवार तिथि का निर्धारण कार्यक्रम जारी किया गया है। 
 कार्यालय कृषि उपज मंडी द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 1 जून को झलारा, बड़गोन, पालखेड़ी, काकर,पिथयाखेड़ी, रामपुर भुंडवास, खीमा, दौड़खेड़ी, गागुखेडी, उमरपुर, खजुरी चोपड़ा, काकरिया, एवं रतनखेड़ी के किसानों की उपज की नीलामी की जाएगी।
  इसी तरह 2 जून को भादवा, किशनपुरा, भ्याना, रणायरा राठौर, भीमपुरा आगर, कुम्हारिया आगर, जेतपुरा, लखमनखेड़ी, गांगडाा हड्डा, लाला, हरनावदा, 3 जून को घुरासिया, तिलवाडिया, अरनी, पिपलिया जुनार, निपानिया बैजनाथ,  बेटखेडा, पचोरा, अभयपुर, पचोरी, शिवगढ़, भड़का, रापड़ी, बिनायगा, गीरोली, चिकली, ं 4 जून को सुमराखेड़,ी उमरिया देवड़ा, कचनारिया, जमुनिया, पूरा साहबनगर, जोगपुरा, मलवासा, लिंगोड़ा, कुलमडी, राजाखेड़ी, झोटा, कुंडीखेड़ा के किसानों की उपज, 5 जून को पिपलोनकला, तनोडिया, पिपलिया कुमार, चिकली परमार, लापाखेड़ी, सुनारिया, सिरपोई, देवली पिपलोन, निपानिया हनुमान के किसानों के उपज, 6 जून को पिपलोन खुर्द, राघोगढ़, थड़ौदा, सुथेली, सोनचिड़ी, लाखाखेड़ी उर्फ आखाखेड़ी, फतेहगढ, मल्लूपुरा कुबडियाखेड़ी, गेरखेड़ी, पिपलिया माना के किसान की उपज की नीलामी होगी तथा 7 जून को रविवार का अवकाश होने से मंडी की छुट्टी रहेगी।
  8 जून को हड़ाई, पिपलियाकला, कबीरखेड़ा, गुंदिकला, गुंदीखुर्द,  ठीकरिया, माचाखेड़ी, कुम्हारिया पिपलोन, भीमपुरा पिपलोन, लालाखेड़ी, लालाखेड़ी, गर्डा,  बरखेड़ा, पिपलोन, काल्याखेडी,  टुंगनी, पिपलिया सादिकपुर, के किसानों की उपज की नीलामी की जाएगी।  9 जून राजाखेड़ी, अरनिया, चकबड़ा बिड, रायपुरिया, धंधेडा, नान्याखेड़ी, नानुखेडी मीणा, बटावदा, खजुरी कानड़, सुतडा, भडभूंजी, कड़ियां, आक्या भाटी के किसानों की उपज, 10 जून को चाचाखेड़ी, नापा खेड़ी, चांदनगांव, सनावद़ा, नंदू खेड़ी, सनावदी, खाकरी, गाजरिया, कुंडला बुजुर्ग, आनन्दपुर, धानीखेड़ी, माणकपुर, आलमपुर, कृपालपुर के किसानों की उपज, 11 जून को ग्रामपंचायत मथुराखेड़ी, जस्सा खेड़ी, इकलेरा, कोलूखेड़ी, घोंसेली, हरगनखेड़ी, कलमोइर्, कुंडला खुर्द, गुर्जरखेड़ी, सामगीमाना, सिंगावद, बोरखेड़ी, पलालखी, पचेटी के किसानों की उपज की नीलामी की जाएगी, 12 जून को बाजना, हामलाखेड़ी, पिपलिया शाह, बाजना का खेड़ा, फतेहपुर मेंढकी, लाखाखेड़ी, दौलतपुर, मानाखोरी आगर के किसानों की उपज की नीलामी की जाएगी किसानों को अपनी ग्राम पंचायत के नियत दिनांक को ही मंडी में अपनी उपज नीलामी के लिए लाना होगी। 


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए