Posts

Showing posts from May, 2020

सुखद खबर का सिलसिला जारी है- अरविंदो अस्पताल से आज भी 100 मरीज स्वस्थ होकर लौटे अपने घर

Image
इंदौर, 31 मई 2020 इंदौर शहर कोरोना का न केवल डटकर सामना कर रहा है, बल्कि, निरंतर उसे परास्त करते हुए आगे बढ़ रहा है। शहर के कोरोना योद्धा, डॉक्टर, मेडिकल टीम, प्रशासन सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस जंग में जीत हासिल कर रहे हैं। आज भी अरविंदो अस्पताल से 100 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे। अरविंदो हास्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी श्री राजीव सिंह के मुताबिक़ इनमें से 70 मरीज़ कोविड पॉज़िटिव थे, जो स्वस्थ हुए हैं और 30 व्यक्ति संदिग्ध कोविड थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें भी नियमों के मुताबिक़ आज डिस्चार्ज किया गया है। यह वाकई शहरवासियों के लिए यह एक सुखद खबर है। डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों ने न केवल अरविंदो अस्पताल की पूरी टीम एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया, बल्कि तहेदिल से यह दुआ भी की कि इंदौर जल्द ही कोरोना महामारी को पूरी तरह शिकस्त दे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का भी आभार व्यक्त किया, जिनकी बनायी व्यवस्था से करोना संक्रमित मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है।डिस्चार्ज होने वाले व्यक्तियों में  से एक महिल...

जिला जेल में बंदियों से मिलना 30 जून तक प्रतिबंधित

Image
आगर-मालवा, 31 मई। कोविड-19 माहमारी के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत जिला जेल आगर के परिरुद्ध  समस्त बंदियों से परिजनों, मित्रजन आदि को दी जाने वाली व्यक्तिगत मुलाकात की सुविधा  30 जून तक प्रतिबंधित की गई है।  जिला जेल अधीक्षक आगर ने बताया कि पहले या प्रतिबन्ध 31 मई तक के लिये था जिसे बढ़ाकर अब 30 जून किया गया है ।

राज्य में एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए अब नहीं होगी ई-पास की आवश्यकता ई-पास पोर्टल पर आज से नयी व्यवस्था लागू

Image
इंदौर 31 मई, 2020 राज्‍य शासन के नवीनतम निर्देशों के अनुसार प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा करने हेतु अब ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। ई-पास पोर्टल  https://mapit.gov.in/covid-19/  पर आज अर्थात 31 मई 2020 से नयी व्यवस्था लागू की जा चुकी है, परंतु प्रदेश के किसी जिले से अन्‍य राज्‍य में अथवा अन्‍य राज्‍य से प्रदेश के किसी जिले में यात्रा हेतु पूर्व व्‍यवस्‍था के अनुसार ही ई-पास प्राप्‍त करना अनिवार्य होगा। ऐसी परिस्थिति में ई-पास ऑटो जनरेटेड होंगे एवं आवेदन करते ही संबंधित को एसएमएस के माध्यम से स्वतः प्राप्त हो जाएंगे।    

शहर कांग्रेस व संस्था राउंड टेबल ने किया बिस्किट व ओ आर एस घोल के पैकेटों का वितरण ।       

Image
  देवास = कांग्रेस के सहयोग से स्वस्था राउंड टेबल इंडिया 296 के चेयरमैन गोल्डी अग्रवाल कम्युनिटी कनवेनर पुनीत माधवानी अमित कोठना के सहयोग से शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने आज कोरोना योद्धाओ पुलिस कर्मियों ,स्वास्थ्य रक्षक, कर्मचारी ,प्रवासी मजदूरों को  बिस्कुट के पैकेट एवं ओआरएस घोल का वितरण किया । कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि काग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने संस्था राउंडटेबल से अनुरोध किया था कि वह संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करें जिसके चलते आज उनकी उपस्थिति में शहर कांग्रेस ने देवास शहर के एमजी रोड पुलिस कोतवाली ,इंडस्ट्रियल एरिया थाना, सिविल लाइन थाना, बी एन पी थाना, ट्राफिक पुलिस चौकी ,एसपी कार्यालय में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों के लिए बिस्किट के पैकेट एवं ओआरएस घोल भेंट किये वहीं बाईपास से अन्य प्रदेश में जाने वाले प्रवासी भाइयों एवं बहनों को भी बिस्किट के पैकेट एवं  ओ आर एस घोल के पैकेट का वितरण किया । इसी के साथ नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मियों एवं जिला चिकित्सालय में काम कर रहे कर्मचारियों को भी उक्त सामग्री का वितर...

शाजापुर जिला भाजपा की  बैठक संपन्न , मोदी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विभिन्न आयोजन ।

Image
केंद्र व प्रदेश सरकारों की योजनाओं को लेकर पार्टी कार्यकर्ता जन जन तक पहुँचेंगे । शाजापुर 31 मई 2020 भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक स्थानीय भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार दोपहर 3:30 बजे आयोजित की गई। बैठक को प्रमुख रूप से भाजपा जिलाअध्यक्ष अंबाराम कराडा एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बैंस ने संबोधित किया। संबोधित करते हुए श्री कराडा ने कहा की कोविड-19 संक्रमण के निवारण हेतु भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए परिश्रम एवं सेवा कार्यों को इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार एवं राज्य की श्री शिवराज सिंह चौहान सरकार दिन और रात महामारी से निपटने के लिए आवश्यक राहत कार्यो में जुटी हुई है।और हम कोरोना की जंग जीत कर ही रहेंगे। केंद्र सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की है। जिससे कि आम आदमी एवं उद्योग धंधों सहित आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायता प्राप्त होगी। श्री कराडॉ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर विगत वर्षों में किए गए कार्यों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता जन जागरण अभियान च...

प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट द्वारा "सर्वाइविंग इन टफ टाइम" विषय पर अंतरराष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस का आयोजन

Image
कॉन्फ्रेंस  में देश, दुनिया के प्रख्यात शिक्षाविद   शामिल हों गे*  इंदौर। कोरोना संकट के   दौर में  प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैने जमेंट एंड रिसर्च द्वारा  "सर्वाइविंग इन टफ टाइम" विषय 6 जून को पर अंतरराष्ट्रीय इ-कॉन्फ्रेंस का  आयोजन किया जा रहा है। इस इ-कॉन्फ्रेंस में  मैनजमेंट से जुड़े देश,  दुनिया  के प्रख्यात विचारक, शिक्षाविद , लेखक, ट्रेनर इत्यादि शामिल हों गे तथा थीम से जुड़े अलग अलग  विषयों  पर देश भर के विश्वविद्यालयों,  कॉलेजो व  कंपनियों  से जुड़े  छात्र, शिक्षाविद एवं ट्रेनर  अ पने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।  प्रेस्टिज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की डायरेक्टर डॉ. योगेश्वरी फा टक ने कॉन्फ्रे...

विचारधारा और पंच निष्ठाएं -प्रभात झा. मोदी सरकार 2.0 के आज 1 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष लेख ।

Image
प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के कार्यकर्ता हैं। भाजपा के लिए विचारधारा ‘गीता’ है और ‘घोषणापत्र’ उसकी ऋचाएं। पार्टी की विचारधारा के मूल में पंच निष्ठाएं हैं-राष्ट्रीय एकात्मता, लोकतंत्र, शोषणमुक्त और समतायुक्त समाज की स्थापना, सकारात्मक पंथ-निरपेक्षता एवं सर्वपंथसमभाव तथा मूल्य आधारित राजनीति। राष्ट्रीयता सांस्कृतिक है, केवल भौगोलिक नहीं। स्वतंत्रता के बाद तुष्टिकरण और मनमानी की नीति ने राष्ट्र के समक्ष अनेक समस्याओं को ला खड़ा किया। इसमें एक प्रमुख समस्या जम्मू-कश्मीर राज्य के लिए संविधान में धारा 370 और 35ए का प्रावधान था। धारा 370 के कारण धरती पर स्वर्ग कहा जानेवाला कश्मीर भारतीय राष्ट्रीयता को चुनौती देने वाला और आतंकवाद का केंद्र बनता चला गया। भारतीय जनसंघ के पहले अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित जम्मू-कश्मीर में 41849 लोगों ने शहादत दी। लेकिन जो काम पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ, अपने दूसरे कार्यकाल के 70 दिनों के भीतर नरेंद्र मोदी सरकार ने कर दिखाया। संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत के साथ अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाकर सरकार ने साबित किया कि उसके लिए राष्ट्रीयता और राष्ट्रीय...

देश व्यापी कोरोना संक्रमण ओर लॉक डाउन के चलते विनय उजाला परिवार कर रहा है जरूरतमन्दों की निस्वार्थ भाव से मदद ।

Image
अब तक 400 परिवारो की बिना प्रचार प्रसार के कर चुके है मदद , बोर्ड परीक्षा में एक हजार परीक्षार्थियों को निशुल्क वितरित करेंगे मास्क । इंदौर 30 मई 2020 शहर से प्रकाशित होने वाले एक दैनिक समाचारपत्र परिवार द्वारा पिछले दो माह से लॉक डाउन में फसे जरूरतमंद परिवारो को निस्वार्थ भाव से बिना प्रसार प्रचार के कच्चा राशन वितरित किया जारहा है जिसके चलते मुसीबत के समय मे पीड़ित परिवारों को भारी राहत मिल रही है । उक्त मीडिया परिवार विनय उजाला द्वारा एक ग्रुप चलाया जा रहा है जिसके सदस्यों ने आपसी सहयोग से राशी एकत्रित कर के यह मदद अभियान चलाया है ,ग्रुप के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति   अपने मोबाईल नम्बर ओर नाम इस ग्रुप के मुखिया ओर सहयोगी को भिजवा देते है इसके पश्चात 6  से 12 घण्टे में जरूरतमंद तक राहत सामग्री कच्चा राशन पहुँचा दिया जाता है इस प्रकार यह परिवार अब तक शहर के लगभग 400 जरूरतमंद परिवारों तक यह मदद पहुंचा चुका है । इस परिवार द्वारा आज एक ओर नई पहल की गई है जिसके चलते  12वीं बोर्ड एग्जाम में शासकीय विद्यालयों मैं परीक्षार्थियों को एक हजार मास्क निशुल्क वितरित किये जायेंगे । दै...

विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के लिए कन्ट्रोल रूप स्थापित

Image
शाजापुर , 30  मई  2020/   अतिवृष्टि एवं बाढ़ के दौरान विद्युत व्यव्स्था सुचारू रूप से बनाये रखने एवं ब्रेक डाउन को त्वरित अटेण्ड करने के लिए जिला स्तर पर शाजापुर वृत्त अंतर्गत कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. शाजापुर अधीक्षण यंत्री ने संचा/संधा संभाग शाजापुर/शुजालपुर के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि अतिवृष्टि एवं बाढ़ के दौरान विद्युत व्यवस्था बनाये रखने हेतु मेन्टेनेंस टीम का गठन करें जो कि मय उपकरणों एवं साधनों के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में तैनात रहें।कन्ट्रोल रूम वृत्त कार्यालय लालघाटी शाजापुर के लिए कार्यपालन यंत्री श्री डी.के. श्रीवास्तव मो.नं. 89899-83717 एवं कनिष्ठ यंत्री श्री भरतलाल शाह मो.नं. 89899-90159 को प्रभारी बनाया है। इस कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07364-226434 है। इसी तरह कन्ट्रोल रूम संभागीय कार्यालय लालघाटी शाजापुर के लिए सहायक यंत्री (प्रभारी कार्यपालन यंत्री) श्री सोमनाथ मरकाम मो.नं. 89899-83806 एवं सहायक यंत्री (संविदा) श्री अंशुल सिंह तोमर मो.नं. 89899-84471 को प्रभारी बनाया है। इस कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्...

शाजापुर जिला जेल में बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

Image
शाजापुर, 30 मई 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए जिला जेल पर आज क्यूआरटी दल द्वारा कुल 63 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिला जेल में महिला बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. सुमन मालवीय ने तथा पुरूष बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. मोहन मालवीय ने किया। डॉ. मालवीय ने बताया कि जिला जेल के बंदियो की स्क्रीनिंग क्यूआरटी दल द्वारा हर सप्ताह की जाती है। इस मौके पर बंदियो को कोरोना वायरस से बचाव एवं स्वच्छता रखने आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जांच में सभी बंदी सामान्य पाए गए व कुछ बंदियों को मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखने की सलाह भी दी गई। इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक श्री जी.एस. गौतम एवं जेल स्टॉफ मौजूद था।

जनसम्पर्क समाचार सेवा, इंदौर जिला प्रशासन – विशेष न्यूज बुलेटिन

Image
    इंदौर   दिनांक   30  मई  2020  रात्रि 8   बजे  / इंदौर में कोरोना को हराकर आगे बढ़ चलने का सिलसिला सतत् जारी है। आज एक बार फिर से खुशियों का यह कारवाँ आगे बढ़ा है। आज अरविंदो हॉस्पिटल से एक साथ 120 मरीज़ों को सफल उपचार के पश्चात स्वस्थ कर उन्हें अपने घरों की ओर रवाना किया। कोरोना इलाज के दौरान एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जन्म के पश्चात महिला एवं बच्चे का विशेष ध्यान रखा गया। उन्हें स्वस्थ कर आज भावपूर्ण वातावरण में विदायी दी गई। बच्चे को जन्म देने वाली महिला, महिला के पति और नवजात शिशु की आरती उतारकर विदायी दी गई। सम्मान स्वरूप बच्चे को झूला तथा माता-पिता को श्रीफल भेंट किया गया। कोरोना की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण के लिये जिला प्रशासन द्वारा योजनाबद्ध रूप से विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। जिले में सर्दी, खाँसी, बुखार, श्वास लेने में दिक्कत वाले मरीजों के परीक्षण एवं इलाज के लिये फीवर क्लीनिक स्थापित किये गये हैं। स्थापना के शुरूआती दौर में ही...

अवैध मदिरा जब्त आरोपी की तलाश जारी

Image
इंदौर 30 मई, 2020 इंदौर जिले में बनाए गए विभिन्न निरीक्षण बिंदु एवं चेकपोस्ट पर पूरे जिले की आबकारी टीम ने अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग की व प्रकरण कायम किया। गत दिवस आंतरिक क्रमांक-2 की आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती मीरा सिंह एवं उनके स्टाफ द्वारा एक मोटरसाइकिल का पीछा करने पर मोटर साइकिल सवार काफी तेजी से भागा और किनारे मोटरसाइकिल रख कर के फरार हो गया। मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-09-वीएच-6503 व उस पर रखे हुए मदिरा को मौके पर जब्त किया गया। प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 की धारा-34(2 ) के तहत कायम किया गया। आबकारी टीम द्वारा गणना करने पर दो बड़े-बड़े थैले में 310 पाव देशी मदिरा के बरामद हुए। प्रकरण में विवेचना जारी है। गाड़ी के नंबर से आरोपी को तलाशने का प्रयास भी जारी है। इस प्रकरण में आरक्षक श्री सतेज, श्री मुकेश एवं श्री सुरेश की भी भूमिका सराहनीय रही। मांगलिया महू एवं डबल चौकी 9 मील आदि चेक पोस्ट पर भी विधिवत चेकिंग व तलाशी ली गई। आबकारी स्टाफ द्वारा लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है, जिसे सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध मद...

इंदौर में बड़ी संख्या में होगी मेडिकल ऑफिसर, आयुष एमओ, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएम, वार्ड बॉय आदि पदों पर भर्ती

Image
वॉक-इन-इन्टरव्यू एक जून से होगा शुरू आवेदन 5 जून तक किये जा सकते है जमा इंदौर, 30 मई 2020  इंदौर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। इसी के तहत इंदौर जिले के मेडिकल अमले को बढ़ाया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष श्री मनीष सिंह ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु जिले में मानव संसाधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अस्थाई नियुक्तियों की प्रक्रिया हेतु आदेश जारी किया है। इसके संबंध में अभी तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर वॉक-इन-इन्टरव्यू का कार्य एक जून से शुरू किया जायेगा। यह इन्टरव्यू एआईसीटीएसएल के सभाकक्ष में होगा। जिन्होंने आवेदन किये और वह पात्र है, उन्हें इसकी सूचना भेज दी गई है। बताया गया है कि जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह अपनी पात्रता अनुसार निर्धारित पदों के लिये 5 जून तक आवेदन कर सकते है।  जैसे-जैसे आवेदन पत्र प्राप्त होते रहेंगे वैसे-वैसे वॉक-इन-इन्टरव्यू की प्रक्रिया चलती रहेगी। समस्त अर्हताधारी एवं इच्छुक चिकित्सक, स्टाफ नर्स, एएनएम, पैरामेडिकल स्टाफ, फार्म...

खुशियों के साथ तेजी से बढ़ा कारवाँ .इंदौर में 120 मरीजों को सफल उपचार के बाद अरविन्दो हॉस्पिटल से किया गया डिस्चार्ज

Image
कोरोना इलाज के दौरान जन्म देने वाली माता दोहरी खुशी के साथ पहुंची अपने घर नवजात शिशु ,  माता-पिता का आरती उतारकर पुष्प वर्षा के साथ किया गया सम्मान बच्चे को भेंट किया गया झूला इंदौर 30 मई 2020 इंदौर में कोरोना को हराकर आगे बढ़ चलने का सिलसिला सतत् जारी है। आज एक बार फिर से खुशियों का यह कारवाँ आगे बढ़ा है। आज अरविंदो हॉस्पिटल  से एक साथ 120 मरीज़ों को सफल उपचार के पश्चात स्वस्थ कर उन्हें अपने घरों की ओर रवाना किया। कोरोना इलाज के दौरान एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जन्म के पश्चात महिला एवं बच्चे का विशेष ध्यान रखा गया। उन्हें स्वस्थ कर आज भावपूर्ण वातावरण में विदायी दी गई। बच्चे को जन्म देने वाली महिला, महिला के पति और नवजात शिशु की आरती उतारकर विदायी दी गई। सम्मान स्वरूप बच्चे को झूला तथा माता-पिता को श्रीफल भेंट किया गया। अपने इलाज तथा बच्चे की देखरेख से विदायी के समय महिला भावुक हो उठी। रूंधे गले से उसने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, अस्पताल के चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, प्रबंधक आदि को धन्यवाद दिया। इस महिला ने बताया कि मुझे कोरोना के लक्षण दिखायी दिये। 1...

खुशियों के साथ तेजी से बढ़ा कारवाँ इंदौर में 120 मरीजों को सफल उपचार के बाद अरविन्दो हॉस्पिटल से किया गया डिस्चार्ज

Image
कोरोना इलाज के दौरान जन्म देने वाली माता दोहरी खुशी के साथ पहुंची अपने घर नवजात शिशु ,  माता-पिता का आरती उतारकर पुष्प वर्षा के साथ किया गया सम्मान बच्चे को भेंट किया गया झूला इंदौर 30 मई 2020 इंदौर में कोरोना को हराकर आगे बढ़ चलने का सिलसिला सतत् जारी है। आज एक बार फिर से खुशियों का यह कारवाँ आगे बढ़ा है। आज अरविंदो हॉस्पिटल  से एक साथ 120 मरीज़ों को सफल उपचार के पश्चात स्वस्थ कर उन्हें अपने घरों की ओर रवाना किया। कोरोना इलाज के दौरान एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जन्म के पश्चात महिला एवं बच्चे का विशेष ध्यान रखा गया। उन्हें स्वस्थ कर आज भावपूर्ण वातावरण में विदायी दी गई। बच्चे को जन्म देने वाली महिला, महिला के पति और नवजात शिशु की आरती उतारकर विदायी दी गई। सम्मान स्वरूप बच्चे को झूला तथा माता-पिता को श्रीफल भेंट किया गया।अपने इलाज तथा बच्चे की देखरेख से विदायी के समय महिला भावुक हो उठी। रूंधे गले से उसने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, अस्पताल के चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, प्रबंधक आदि को धन्यवाद दिया। इस महिला ने बताया कि मुझे कोरोना के लक्षण दिखायी दिये। 11 मई क...

आगर में बिना अनुमति के आइस्क्रीम बेचने एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने पर  आईस्क्रीम दुकान सील ।

Image
आगर-मालवा, 30 मई 2020 कोरोना वायरस महामारी को लेकर जारी लाॅकडाउन में राजेश अग्रवाल पिता प्रेमचन्द्र अग्रवाल निवासी छावनी आगर द्वारा कोल्ड्रींक्स एवं आइस्क्रीम की दुकान बिना अनुमति के संचालित करने तथा केबिन में अधिक संख्या में व्यक्तियों को एकत्रित कर आइस्क्रीम बेचने व सामाजिक दूरी मापदण्डों का पालन नही करवाने पर छावनी स्थित रामूसेठ की प्रसिद्ध आईस्क्रीम दुकान को जिला प्रशासन द्वारा सील की गई। राजस्व निरीक्षक मनीष तिवारी एवं पटवारी त्रिलोट पाटीदार द्वारा मौका पंचनामा बनाकर दुकान सील की कार्यवाही की गई है।

वाहन चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखाकर, बीमा कम्पनी से क्लेम हासिल करने वाली गैंग के 03 सदस्य क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे।

Image
एक्टिवा दोस्त को बेच, थाने में लिखा दी चोरी की झूठी रिपोर्ट,  बीमा कम्पनी से चोरी का क्लैम हासिल कर कारित की धोखधड़ी।गाडी का रंग बदलकर, दूसरे वाहन की नम्बर प्लेट लगाकर किया गुमराह, वाहन अन्य लोगों को बेचा।आरोपियों के कब्जे से दोपहिया वाहन एक्टिवा किया बरामद।  पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इन्दौर शहर मे लाकडाउन के दौरान वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश पाने तथा चोरों की धरपकड करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के निर्देशन मे  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री राजेश दंडोतिया व्दारा एक टीम का गठन कर वाहन चोर अपराध शीर्ष के संदर्भ में कार्यवाही करने हेतु लगाया गया।क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि 1. शंकर वर्मा निवासी जनता क्वार्टर, नामक व्यक्ति ने अपने दोस्त को रंग बदलकर वाहन बेच दिया तथा वाहन की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर, बीमा कम्पनी से बीमा क्लेम हासिल कर लिया।सूचना की तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि शंकर वर्मा के पास...

70 साल का हिसाब मांगने वाले 6 सालों का हिसाब भी नही दे पा रहे है -- के के मिश्रा

Image
आज 30 मई को पूरे देश में भाजपा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल का जश्न मना रही है, क्यों? भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने तो दावा किया था कि हम 2040 तक केंद्र में सरकार पर क़ाबिज़ रहेंगे तो जश्न- उपलब्धियां 5 सालों के कार्यकाल के बाद सिर्फ छठवें साल की ही क्यों ? कारण स्पष्ट है कि 70 साल की उपलब्धियों का हिसाब मांगने वाले मात्र 6 सालों ही हिसाब भी नहीं दे पा रहे हैं ! अपने राजनैतिक जमा-खर्च में नाकामियां ही अधिक शुमार दिखाई दे रही हैं!  क्या भाजपा राष्ट्र को यह बताने की स्थिति में हैं कि जिन नरेंद्र मोदी को 2014 में 56" का सीना, 2019 में एक शक्तिशाली (कथित) राष्ट्रवादी नेता के रूप में प्रस्तुत किया गया हो,वह अब फ़्लाफ़ होता दिखाई क्यों दे रहा है, पहले जब किसी प्रधानमंत्री के "राष्ट्र के नाम संदेश" प्रसारित होने की सूचना मात्र से ही समूचा देश उद्वेलित हो उठता था,अब भयभीत हो जाता है, ऐसा क्यों? देश में वर्चुअल संवाद करने वाली भाजपा क्या आज यह बताने की स्थिति में है कि देश की अर्थ व्यवस्था आज किस दौर में है,तमाम आर्थिक पैकेज भी हमारी अर्थव्यवस्था क...

शाजापुर का पुलिस अधीक्षक कार्यालय आईएसओ सर्टिफाइड

Image
अपराधों और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन और कर्मचारियों की शिकायतों का त्वरित निराकरण, आपात स्थितियों में त्वरित कार्यवाही तथा कार्यालय के रिकार्ड का व्यवस्थित रखरखाव के लिए शाजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय को आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है। यह सर्टिफिकेट आज उज्जैन रेंज के डीआईजी श्री मनीष कपूरिया ने पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव को प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. प्रजापति, एसडीओपी श्री ए.के. उपाध्याय, आरआई श्री विक्रम सिंह भदौरिया भी मौजूद थे। डीआईजी श्री कपूरिया ने पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव को बधाई देते हुए आईएसओ सर्टिफिकेट की निरंतरता बनाए रखने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आईएसओ सर्टिफिकेट का विगत मार्च माह में रजिस्ट्रेशन हुआ है। यह सर्टिफिकेट 3 साल के लिए प्राप्त हुआ है। आईएसओ सर्टिफिकेट अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा दिया जाता है। आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने के पूर्व कंपनी द्वारा संस्था की गुणवत्ता, प्रोडक्ट क्वालिटि, समाधान, कार्यालय के रखरखाव आदि की जाँच की जाती है और इस...

भाजपा सरकार बिजली बिल की वसूली पर शीघ्र रोक लगाये. 3 माह के बिजली के बिल सरकार माफ करें-विनय बाकलीवाल

Image
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल जी ने बयान जारी करते हुए कहा की 2 माह से ज्यादा देश में लाॅकडाउन हो चुका है उसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा अपने मनमाफिक उद्योगों,दुकानों व घरों पर बिजली के बिल बनाकर भेज रही हैं और बिजली बिल की वसूली के लिए दबाव बना रही है जिस पर सरकार तुरंत रोक लगाये एवं सभी व्यापार व घरो के 3 माह के बिजली के बिलों को माफ करे। श्री बाकलीवाल जी ने कहा कलमनाथ जी ने कांगेस सरकार बनते ही हर परिवार का 150 यूनिट तक 150 रुपये का बिजली बिल की योजना लागू की,जिससे प्रदेश के हर वर्ग के लाखों लोगों को लाभ हो रहा था,पर भाजपा की खरीदी हुई सरकार ने आते ही लाॅकडाउन में भी बिजली बिलों के माध्यम से जनता से वसूली करना शुरू कर दी है। श्री बाकलीवाल ने कहा की पहले ही लॉकडाउन से हर वर्ग परेशान है प्रत्येक व्यक्ति का काम धंधा चौपट है,ऊपर से घर खर्च व सभी तरह के खर्च बढ़ते जा रहे है इस लॉकडाउन से सबसे ज्यादा गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवार परेशान है और त्रस्त है ऐसे में विद्युत वितरण कंपनी हजारों रुपये के बिजली के बिल दुकानों व घरो पर भेजकर व मैसेज देकर जमा करने को लेकर दवाब बना रही...

मध्यप्रदेश में भी एक जून से रेल सेवा प्रारंभ होगी -- मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा .15 ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा मध्यप्रदेश में

Image
इंदौर 28 मई 2020 गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि एक जून 2020 से मध्यप्रदेश में भी रेल सेवा आरंभ होगी। प्रदेश में 15 ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा। उक्त ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त रहेंगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने रेल आवागमन संबंधी भारत सरकार के गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी स्टेंडर्ड ऑपरेटिव प्रोटोकॉल (SOP) का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया है कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं अन्य प्रबंधों के लिये कलेक्टरों को निर्देश दिये गये हैं। जाँच में संभावित संक्रमित पाये गये यात्रियों को 14 दिवस के लिये क्वारेंटाईन सेंटर में रखा जाएगा। क्वारेंटाईन सेंटर में रहने से असहमत रहने वाले यात्रियों को उनके स्वयं के व्यय पर शासन द्वारा निर्धारित निजी होटलों में भी क्वारेंटाईन किया जाएगा। क्वारेंटाईन अवधि समाप्त होने के उपरांत पुन: जाँच की जायेगी एवं रिपोर्ट नेगेटिव पाये जाने पर ही घर जाने की अनुमति दी जायेगी। डीआरएम भोपाल से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेनों का स्टॉ...

मध्यप्रदेश में भी एक जून से रेल सेवा प्रारंभ होगी -- मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा .15 ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा मध्यप्रदेश में

Image
इंदौर 28 मई 2020 गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि एक जून 2020 से मध्यप्रदेश में भी रेल सेवा आरंभ होगी। प्रदेश में 15 ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा। उक्त ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त रहेंगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने रेल आवागमन संबंधी भारत सरकार के गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी स्टेंडर्ड ऑपरेटिव प्रोटोकॉल (SOP) का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया है कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं अन्य प्रबंधों के लिये कलेक्टरों को निर्देश दिये गये हैं। जाँच में संभावित संक्रमित पाये गये यात्रियों को 14 दिवस के लिये क्वारेंटाईन सेंटर में रखा जाएगा। क्वारेंटाईन सेंटर में रहने से असहमत रहने वाले यात्रियों को उनके स्वयं के व्यय पर शासन द्वारा निर्धारित निजी होटलों में भी क्वारेंटाईन किया जाएगा। क्वारेंटाईन अवधि समाप्त होने के उपरांत पुन: जाँच की जायेगी एवं रिपोर्ट नेगेटिव पाये जाने पर ही घर जाने की अनुमति दी जायेगी। डीआरएम भोपाल से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेनों का ...

आवास पोर्टल पर हितग्राहियों की जानकारी अपलोड करने के निर्देश जानकारी अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 मई है

Image
शाजापुर, 28 मई 2020/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत ऐसे कुल 66175 पात्र हितग्राही जो SECC डाटा 2011 की सूची में दर्ज नही थे, उन्हे आवास प्लस एप के माध्यम से आवास पोर्टल पर परिवार के नाम से दर्ज किये गये थे। भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार आवास प्लस एप के माध्यम से आवास पोर्टल पर पूर्व में दर्ज किये गये हितग्राहियों के आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर दर्ज करने एवं हितग्राही का सहमति पत्र 31 मई 2020 तक अपलोड किया जाना है, इसके बाद भारत सरकार द्वारा पोर्टल बन्द कर दिया जायेगा। इस संबंध में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शिवानी वर्मा ने जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सभी पात्र हितग्राहियों के आधार नम्बर एवं सहमति पत्र अपलोड करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही बरते एवं निर्धारित समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण कराएं।

जिला अस्पताल नीमच में कोरोना सैंपल जांच की ट्रू नॉट(true nat) मशीन का 29 मई को शुभारंभ। सांसद एवं विधायक गणों की उपस्थिति में होगा।

Image
नीमच 28 मई 2020 नीमच के जिला अस्पताल में कोरोना सैंपल जांच की मशीन का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता , विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा, श्री दिलीप सिंह परिहार एवं श्री अनिरुद्ध मारू की उपस्थिति  में शुक्रवार 29 मई को प्रातः 10:30 बजे होगा । इस मौके पर कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल भी उपस्थित रहेगी।

आगर कृषि उपज मंडी में एक जून से चतुर्थ चरण की खरीदी प्रारंभ होगी  पंचायतवार कार्यक्रम जारी 

Image
 आगर-मालवा, 28 मई/ एक जून से कृषि उपज मंडी आगर में आगर एवं बड़ौद विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों की चतुर्थ चरण की खरीदी की जाएगी। इसके लिए मंडी समिति ने किसानों को अपनी उपज बैचने के लिए ग्राम पंचायतवार तिथि का निर्धारण कार्यक्रम जारी किया गया है।   कार्यालय कृषि उपज मंडी द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 1 जून को झलारा, बड़गोन, पालखेड़ी, काकर,पिथयाखेड़ी, रामपुर भुंडवास, खीमा, दौड़खेड़ी, गागुखेडी, उमरपुर, खजुरी चोपड़ा, काकरिया, एवं रतनखेड़ी के किसानों की उपज की नीलामी की जाएगी।   इसी तरह 2 जून को भादवा, किशनपुरा, भ्याना, रणायरा राठौर, भीमपुरा आगर, कुम्हारिया आगर, जेतपुरा, लखमनखेड़ी, गांगडाा हड्डा, लाला, हरनावदा, 3 जून को घुरासिया, तिलवाडिया, अरनी, पिपलिया जुनार, निपानिया बैजनाथ,  बेटखेडा, पचोरा, अभयपुर, पचोरी, शिवगढ़, भड़का, रापड़ी, बिनायगा, गीरोली, चिकली, ं 4 जून को सुमराखेड़,ी उमरिया देवड़ा, कचनारिया, जमुनिया, पूरा साहबनगर, जोगपुरा, मलवासा, लिंगोड़ा, कुलमडी, राजाखेड़ी, झोटा, कुंडीखेड़ा के किसानों की उपज, 5 जून को पिपलोनकला, तनोडिया, पिपलिया कुमार, चिकली परमार, लापाखेड़ी, सुनारिया,...

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने  पीड़ित , प्रभावितों ओर श्रमिक मजदूरों के समक्ष जाकर चर्चा कर जानी उनकी समस्याए ।

Image
इंदौर -- शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल एवं विधायक संजय शुक्ला जी के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों ने लाखों संगठित श्रमिक,किसान,असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले,छोटे पैमाने पर व्यवसाय करने वालै,मछुआरे और दैनिक मजदूरी कमाने वाले लोग,जो इस समय गंभीर संकट में है ये सभी पैसे,भोजन,नौकरी और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए संघर्ष कर रहे है उन पीड़ित/प्रभावितों के समक्ष जाकर उनकी समस्याओं को जाना और की चर्चा एवं भाजपा की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से(सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव जाकर की)जनता की ये मांगे।👇 (1) सबसे गरीब परिवारों को तुरंत  ₹10000 दिए जाएं। (2) छोटे व्यापारियों को कर्ज के बजाय वित्तीय मदद की जाए। (3) सभी प्रवासी श्रमिकों के लिए बिना किसी शुल्क के परिवहन की व्यवस्था की जाए। (4) मनरेगा के तहत कार्य दिवसों को बढ़ाकर 200 दिन/वर्ष किए जाएं। श्री विनय बाकलीवाल एवं श्री संजय शुक्ला ने कहा की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दो महीने से अधिक समय से लॉक-डाउन (देशव्यापी तालाबंदी)की गई है,जिससे हमारे देश के लाखों प्रवासी पुरूषों,महिलाओं और बच्चे एक राज्य से दूसरे राज्य में...

मलेरिया निरोधक माह 1 से 30 जून तक मनाया जायेगा । जिला अन्तरविभागीय समन्वय कार्यशाला एवं टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

Image
  आगर-मालवा, 28 मई 2020 प्रतिवर्षानुुसार इस वर्ष भी 1 जून से 30 जून की अवधि में मलेरिया निरोधक माह मनाया जाएगा। माह को लेकर गुरूवार को कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में जिला अन्तरविभागीय समन्वय कार्यशाला एवं टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी ने मलेरिया निरोधक माह के दौरान की गतिविधियों पर विस्तृत पाॅवर प्रजेन्टेशन दिया गया।    बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन डाॅ. एसके पालीवाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अरविन्द विश्नार, जिला आयुष अधिकारी डाॅ. महेश कडारिया, जिला मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार, ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. राजीव बरसेना, डाॅ. कुलदीप राठौर, डाॅ. विवेक पुल्लैया, डा. विजय राठौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।  कलेक्टर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मलेरिया एक संचारी रोग है, जो मादा एनाफ्लीज मच्छर के काटने से फैलता है, यह मच्छर रात के समय काटता है। इसके रोकथाम के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय से स्थापित कर प्रयास करे। जिले में 30 जून तक मनाए जा रहेे  मलेरिया माह...

खुशियों का कारवाँ तेजी से बढ़ा आगे - इंदौर में डिस्चार्ज हुये मरीजों की संख्या ने फिर लगाई एक बड़ी उछाल एक साथ एक ही अस्पताल से डिस्चार्ज किये गये 110 मरीज

Image
इंदौर 28 मई, 2020 इंदौर में आज एक बार फिर खुशियों का कारवाँ तेजी से आगे बढ़ा है। इंदौर में डिस्चार्ज हुये मरीजों की संख्या में बढ़ी वृद्धी हुई है। आज एक अस्पताल से एक साथ एक ही दिन में 110 मरीजों का कोरोना मुक्त करने के पश्चात डिस्चार्ज किया गया। संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि इंदौर में मरीज़ों के सफल उपचार के पश्चात उन्हें  स्वस्थ  कर डिस्चार्ज करने का सिलसिला तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।  दिन प्रतिदिन मरीजों को लगातार डिस्चार्ज किया जा रहा है। श्री त्रिपाठी ने डिस्चार्ज हुये  सभी मरीजों को शुभकामनाएं दी हैं। *सोचा नहीं था की इतना अच्छा होगा इलाज* बताया गया कि अरविंदो अस्पताल से आज 110 मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इनमें अधिकतर इंदौर जिले के है, इसके अलावा उज्जैन, मंदसौर और अन्य जिलों के मरीज भी शामिल है। अरविंदो अस्पताल से डिस्चार्ज हुई एक युवती ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुये कहा कि  इतने अच्छे अस्पताल में, इतने अच्छे से इलाज होगा यह सोचा भी नहीं था। बहुत अच्छी सुविधाएं मिली, बहुत अच्छा इलाज हुआ। इसके फलस्वरूप मैं पूरी तरह  ...

इंदौर जिले में 21 और नये कंटेनमेंट एरिया घोषित

Image
इंदौर 28 मई, 2020 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने इंदौर ‍जिले में पाए गए नए कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों के मद्देनजर आज 21 नये कंटेनमेंट एरिया घोषित किए हैं। इन कंटेनमेंट एरिया के लिए इंसीडेंट कमांडरों की नियुक्ति भी कर दी गई है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार जिन क्षेत्रों को कंटनमेंट एरिया घोषित किया गया है उनमें  बसंत विहार कॉलोनी,  राम नग,  राम बगीचा मंदिर, ईतवारिया बाजार,  कंडिलपुरा,  राबर्ट नर्सिंग होम,  रोनक विला,  शेखर पार्क,  कटकोदा,  टीचर्च कॉलोनी,  पंचशील नगर लोहा मण्डी, मंगल मुर्ति कृष्णाजी नगर शामिल है। इसी तरह  बडोदियाखान, मुखर्जी नगर, सुख संपदा कॉलोनी, अम्बेडकर नगर,  जोसेफ कान्वेंट बिजलपुर,  देवी इंदिरा नगर, सिंधु नगर, जानकी नगर एक्सटेंशन तथा टस्टर्लिंग स्कायलाईन को भी कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। संक्रमण की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा एवं इस एरिया में अंदर आना एवं बाहर जाना भी पूर्...

जनसम्पर्क समाचार सेवा, इंदौर जिला प्रशासन – विशेष न्यूज बुलेटिन

Image
इंदौर दिनांक 27 मई 2020 रात्रि 8 बजे /संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बुधवार को इंदौर संभाग के खरगोन जिले का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से निपटने के प्रबंधों, मनरेगा, खरीफ, पेयजल और समर्थन मूल्य पर खरीदी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा के कार्यों का अवलोकन किया। कोरोना की वर्तमान स्थिति तथा आने वाले समय में खरगोन किस तरह से तैयार है, उन कार्यों की विस्तार से जानकारी भी प्राप्त की। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी के भ्रमण के दौरान बताया गया कि खरगोन जिले में समस्त शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर 2500 से अधिक आईसोलेशन बेड के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अलावा जिले के चिन्हित क्षेत्रों में 400 ऐसे बेड तैयार किए जा रहे है, जहां हर समय ऑक्सीजन भी मौजूद रहेगी। जिला अब ऑक्सीजन थैरेपी पर कार्य करने की ओर बढ़ रहा है। इसके अलावा 30 बेड आईसीयू युक्त होंगे, जहां वेंटीलेटर की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कोरोना से लड़ने के लिए आगामी समय के लिए की जा रही तैयारियों की सराहना की। एक दिवसीय भ्रमण पर खरगोन पहुंचे...

इंदौर नगर निगम  सीमा क्षेत्र के अन्दर विभिन्न औद्योगिक ईकाईयों के लिये सशर्त अनुमति . कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जारी किये आदेश

Image
इंदौर 27 मई, 2020 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने धारा-144 के अंतर्गत पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये नगर निगम इन्दौर सीमा क्षेत्र के अन्दर विभिन्न औद्योगिक/अत्यावश्यक गतिविधियों हेतु छूट प्रदान की है। इस संबंध में  जारी आदेशानुसार औद्योगिक इकाईयों के संबंध में विभिन्न अनुमतियां  प्रदान की गई है। तद्नुसार रामबली नगर/संगम नगर, किला मैदान तथा स्कीम नं -71,धार रोड़, इन्दौर औद्योगिक क्षेत्र स्थित समस्त औद्योगिक इकाईयों के संचालन की अनुमति  प्रदान की गई है। इन इकाईयों के संचालन के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचने हेतु सभी पूर्व में जारी निर्देश एवं केन्द्र सरकार की गाईड लाईन का पालन सभी औद्योगिक इकाईयों को करना अनिवार्य रहेगा। इन औद्योगिक इकाईयों में थर्मल गन, सामान्य स्वास्थ्य संबंधी स्क्रिनिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करना होगा।  65 वर्ष से अधिक आयु, को-मोबीडीटी व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं से  कार्य कराना प्रतिबंधित रहेगा । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन शत -प्रतिशत करना अनिवार्य होगा। कार्यरत कर्मचारियों को बस...