सांसद श्री सोलंकी एवं सांसद श्री नागर ने बैठक लेकर जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं राहत संबंधी जानकारी प्राप्त की 

 आगर-मालवा,29 अप्रैल 20 देवास-शजापुर सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं राजगढ़ सांसद श्री रोड़मल नागर ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक लेकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों एवं गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा पाॅवर प्वाईंट प्रजेंटेषन के माध्यम से जिले में वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए एहतियाति उपाय एवं राहत कार्याें की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सांसद द्वय वायरस की रोकथाम के लिए गई अब तक की कार्यवाही को संतोषजनक बताया। साथ ही आगे भी वायरस को लेकर जरूरी एहतियाति बरतने को कहा गया। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजलि जोसेफ डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्याणी पांडे सीएचएमओ श्री विजय सिंह पूर्व विधायक श्रीमती रेखा रत्नाकर, श्री दिलीप सकलेचा, श्री कैलाष कुम्भकार, दिनेष परमार सहित अन्य जनप्रतिनितिधिगण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए