राजस्थान में फसें 295 मजदूरों को शाजापुर लाया गया मजदूरों से कलेक्टर ने भी की चर्चा
शाजापुर, 28 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के कारण शाजापुर जिले के मजदूर राजस्थान राज्य में फसें हुए थे। इनमें से कुल 295 मजदूरों को आगर मालवा जिले की अंतर्राज्यीय सीमा चवली से 7 बसों द्वारा लाया गया। प्रदेश सरकार की पहल से इन मजदूरों का शाजापुर आना संभव हो सका है। मजदूरों को लाने के लिए जिले से कुल 11 बसें भेजी गई थी। इनमें से 7 बसों से अब तक 209 मजदूरों को लाया गया है और आने वाले मजदूरों के लिए 4 बसें चवली सीमा पर रखी गयी है।
लाए गए मजदूरों से कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने चर्चा कर जानकारी ली। मजदूरों ने बताया कि वे लॉकडाउन लगने को 8 दिन पहले ही शाजापुर से जीरे की फसल काटने के लिए गए थे, किन्तु लॉकडाउन लगने के कारण उन्हें काम नहीं मिला। बिना काम के वे वही फंस गए थे। राजस्थान में भी उन्हें क्वारेन्टीन में रखा गया था। खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री उन्हें राजस्थान राज्य द्वारा ही उपलब्ध कराई जा रही थी। यहां आने के पहले इन सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण चवली में हुआ। शाजापुर आने के बाद सभी मजदूरों की पुनः स्क्रीनिंग की गई। इसके उपरांत उन्हे भोजन के पैकेट देकर अपने-अपने ग्रामों के लिए रवाना कर दिया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शिवानी वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.एल. सोलंकी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री रविन्द्र वर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री विजय सिंह चौहान, आरईएस श्री प्रवेश वर्मा, तहसीलदार श्री सत्येन्द्र बैरवा, जनपद सीईओ श्री मनीष भारद्वाज, डीपीसी श्री राजेन्द्र शीप्रे, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित सहित विभिन्न विभागां के अधिकारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment