मंत्री श्री सिलावट ने साँवेर के हर वार्ड का सेनीटाइजेशन कराया
साँवेर क्षेत्र के लिये पन्द्रह हजार मॉस्क लेकर पहुँचे मंत्री इंदौर 26 अप्रैल,2020 जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने आज सुबह साँवेर का भ्रमण कर वहाँ स्थिति की समीक्षा की।अपने साथ 15 हजार मॉस्क लेकर पहुँचे मंत्री श्री सिलावट ने इनका वितरण भी आरंभ कराया। समूचे साँवेर के सेनीटाईजेशन की शुरुआत भी मंत्री द्वारा की गयी। श्री सिलावट ने स्वयं नगर परिषद साँवेर के भवन का सेनीटाइजेशन किया।
Comments
Post a Comment