माह ऐ रमजान में घर में ही इबादत कर कोरोना को हराने की मांगी दुआ ।

इंदौर -- 29 अप्रेल 20  दिनभर भूख-प्यास की शिद्दत बर्दाश्त कर रोजेदार बंदे अपने घरों में ही रहकर माह ऐ रमजान  में अल्लाह की इबादत कर रहे हैं।  माह-ए-रमजान में नायता पटेल समाज भी लॉक डाउन ओर सोश्यल डिस्टनसिंग का पालन कर घर पर ही अल्लाह की इबादत कर रहा है। युवा समाजसेवी अन्नू पटेल ने अपनी वालिदा (माताजी) ओर परिवार सदसयो के साथ रोज़ा खोलकर कोरोना महामारी से निजात की दुआ मांगी। खजराना के पटेल परिवार के अन्नू पटेल ने बताया एक तरफ जहां मस्जिदों में चार-पांच लोगों की इजाज़त है, इसलिए वे घर में नमाज अदा कर परिवार के साथ रोजा खोल रहे हैं। घरों में महिलाओं ने इफ्तारी की तैयारियों के साथ ही इबादत करते हुए कोरोना को हराने के लिए और इंसानियत की भलाई की दुआ मांगी।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए