खुशियों की दास्तां - इंदौर कोविड 19 का सफलतापूर्वक इलाज कर आज फिर 26 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
स्वस्थ्य मरीजों ने नि:शुल्क इलाज के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति जताया आभार इंदौर 30 अप्रैल,2020 इंदौर में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति में तेजी से सुधार दिखायी दे रहा है। मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज करने का सिलसिला भी जारी है। इंदौर में 26 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर आज उन्हें डिस्चार्ज किया गया। आज डिस्चार्ज किये गये मरीजों में 13 मरीज इण्डेक्स हॉस्पिटल के, 5 मरीज अरविंदो हॉस्पिटल तथा 8 मरीज एमआरटीबी हॉस्पिटल के हैं। इन तीनों अस्पतालों से घर लौट रहे मरीजों का तालियों के बीच अभिवादन किया गया और उन्हें आत्मीयता के साथ घर के लिये विदाई दी गयी। स्वस्थ्य हुये मरीजों ने नि:शुल्क इलाज के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। इण्डेक्स हॉस्पिटल से आज शाहरूख, लुकमान नागौरी, निलोफर मिर्जा, अजय अधिकारी, सौरव, शान्तनु, विश्वजीत पटवा, अब्दुल रहीम, सुजान समानता, प्रवीर मण्डल, राकेश डोलाई, अक्षत नाईक, जयमाला नाईक, अरविन्दो हॉस्पिटल से रजिया बी, अली, नबीशा, रवीन्द्रसिंह होरा, तलजील तथा एमआरटीबी हॉस्पिटल से अब्दुल रशीद, अब्दुल रईस, लवप्रकाश गुप्ता, अनिता, मरजीना, रुखसाना, राहत बी तथा मुबत्सरा को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये सभी मरीजों में कोरोना जैसी महामारी को परास्त करने का एक नया आत्मविश्वास था। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा मरीजों के इलाज, उनके भोजन आदि के लिये की गयी व्यवस्थाओं से सभी मरीज खुश थे। आज इण्डेक्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किये गये अब्दुल रहीम ने कहा कि अस्पताल में समय पर इलाज किया गया, समय पर ही खाना, दवाई आदि देने की व्यवस्था थी। उन्होंने नि:शुल्क इलाज के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। इसी तरह लुकमान नागौरी ने भी मुख्यमंत्रीजी को थैंक्यू कहा। उन्होंने कहा कि शासन ने नि:शुल्क इलाज की जो व्यवस्था की है वह सराहनीय है और उससे जरूरतमंदों को बहुत लाभ मिल रहा है। हमारा उपचार भी बहुत अच्छा हुआ है। इसी तरह के विचार अक्षत नाईक और अन्य मरीजों के भी थे। इंडेक्स हॉस्पिटल में पीपीई किट व्यवस्था के प्रभारी डॉ. सपना भदौरिया ने भी शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। डॉ. सपना भदौरिया ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में पीपीई किट और अन्य संसाधन मिले है। इसके वजह से अस्पताल का स्टॉफ अपने को सुरक्षित कर आत्म विश्वास के साथ मरीजों का ईलाज कर पा रहा है।एमआरटीबी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मरीज मरजीना, अब्दुल रईस तथा मुबत्सरा आदि ने भी ईलाज और व्यवस्थाओं की सराहना की है। सैंधवा की रहने वाली मुबत्सरा ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर्स वॉर्डबाय, नर्स आदि ने बहुत सहयोग किया। मेरा अच्छा ईलाज हुआ। इसके बदोलत में पूरी तरह से ठीक हूं। इसने भी नि:शुल्क ईलाज के लिये मुख्यमंत्रीजी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment