केंद्र सरकार व मप्र सरकार लाॅकडाऊन के चलते मध्यमवर्गीय परिवार व गरीब परिवार की और देखते हुए 3 माह के लिए केबल टीवी नेटवर्क करे फ्री...प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को लिखा पत्र...

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल जी,शहर प्रवक्ता सन्नी राजपाल एवं शहर उपाध्यक्ष गिरीश चितले ने अपना बयान जारी करते हुए कहा की कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बिमारी के चलते जो पूरे देश व प्रदेश में लाॅकडाऊन किया हुआ है उसके चलते सभी देशवासी व प्रदेशवासी अपने घरों में ही समय व्यतीत कर रहे हैं उनके मनोरंजन का एक ही साधन केबल टीवी नेटवर्क है जिसे सरकार तुरंत 3 माह के लिए फ्री करे।*
नेताओं ने कहा कि केबल टीवी नेटवर्क देखने के लिए आम जनता को हर माह 300 रूपये से ₹600 तक का केबल ऑपरेटरों को भुगतान करना पड़ता है इस विकट परिस्थिति में मध्यमवर्गीय परिवार और गरीब परिवार पहले ही लाॅकडाऊन के चलते बड़ी परेशानियों से जूझ रहा है राशन,सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री भी ब्लैक में लेना पड़ रही है रोज कमाने वालों के पास तो पैसे भी नहीं है जैसे-तैसे खाने पीने का साधन जुटा रहे हैं नौकरी पेशा लोगों को सैलरी नहीं मिल पा रही है लाॅकडाऊन से सभी वर्ग के लोगों की आजीविका बंद हो गई है और बजट गड़बड़ा गया है।*
नेताओं ने कहा कि देखने में आया है कि केबल ऑपरेटरों ने सभी उपभोक्ताओं को फोन करना शुरू कर दिया है और ऑनलाइन या पेटीएम के जरिए पैसे देने का दबाव बना रहे हैं और जो पैसे नहीं दे रहा है उनकी केबल काट दी जा रही है पहले ही लॉकडाउन के चलते लोगों के पास पैसे की व्यवस्था नही हो पा रही है और आम जनता मानसिक रूप से परेशान है और उसका एक ही मनोरंजन का साधन है टीवी केबल नेटवर्क जिससे वे सभी प्रकार के धार्मिक चैनल,मूवी चैनल व बच्चे कार्टून चैनल देखकर अपना समय जैसे-तैसे व्यतीत कर रहे हैं और अब अगर यह भी बंद हो गया,तो आम आदमी पूरे दिन घर पर क्या करेगा,वे और परेशान होगा।*
*नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से पत्र लिखकर मांग की है कि केबल टीवी नेटवर्क तत्काल 3 माह के लिए जनता हित में फ्री किया जाए,जिससे मध्यमवर्गीय परिवार व गरीब परिवार को इसका फायदा मिल सके।*


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए