कलेक्टर आगर की सह्रदयता से  57 प्रवासी मजदूर ख़ुशी ख़ुशी रवाना हुए अपने घर , भोजन और स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात  दो बसों से रवाना हुए कटनी  विदिशा तराना ओर उज्जैन ।  

 आगर-मालवा, 25 अप्रैल 2020 (सुनील वर्मा)काॅरोना महामारी के कारण देश भर में जारी लाॅकडाउन के चलते देश भर में लाखो प्रवासी मजदूरों को कार्य स्थल से अपने घरों की ओर जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और आवागमन के साधनो के अभाव में अनेक स्थानों पर लाखों मजदूर अपने परिवार सहित सैकड़ों किमी पैदल चलने पर मजबूर हो रहे है .वहीं दूसरी ओर आगर मालवा के जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार की 57 मजदूर ना केवल अपने घरों की ओर सकुशल रवाना हुवे बल्कि आधी रात में उन्हें भर पेट भोजन करवाया गया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाकर उन्हें हर संभव सहायता भी प्रदान की गई .उल्लेखनीय है कि आगर जिले में अन्य राज्यों से एवं जिलो से प्रवेष करने पर प्रवासी मजदूरों को सम्मानपूर्वक जिले के राहत स्थलों पर रोककर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उनके रहने व भोजन, पानी की व्यवस्था की जा रही है  मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक जाने में परेषानी न हो, इसके दृृष्टिगत जिला प्रषासन द्वारा उन्हें छोड़ने के लिए वाहन व्यवस्था भी की जा रही है। 
सह्रदयता की मिसाल बने कलेक्टर श्री संजय कुमार को शुक्रवार रात्रि 12ः30 बजे जानकारी मिली कि , आगर-मालवा जिले की सीमा में राजस्थान की ओर से 57 मजदूरो का एक दल आया है इस पर  कलेक्टर श्री संजय कुमार के  निर्देश पर एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे द्वारा राहत षिविर में रूकवाकर रात में ही भोजन करवाया गया एवं रात्रि विश्राम  की व्यवस्था की गई। अगले दिन शनिवार को सभी मजदूरों को स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया  ओर कलेक्टर के निर्देष पर मजदूरों को अपने अपने गंतव्य स्थान कटनी विदिशा तराना ओर उज्जैन तक छोड़ने के लिए दो बसों की व्यवस्था कर सभी प्रवासी मजदूरों को अपने घरों तक सकुशल पहुचने के लिए  बसों से रवाना किया गया ,रवाना होने के पूर्व मजदूरों द्वारा कलेक्टर श्री संजय कुमार और जिला प्रशासन का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गयी ।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए