बड़ौद निवासी एक महिला कोरोना पाॅजिटिव, जिले में अब कुल 12 व्यक्ति संक्रमित ।

आगर-मालवा, 29 अप्रैल 20 बुधवार को जिले के आलोट रोड़ बड़ौद की रहने वाली 30 वर्षीय एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। अब इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 12 है। जिनमें से एक की मृृत्यु हो चुकी है। आज 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी प्राप्त हुई है। 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार 29 मई का जिले से 17 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए हेै, अब तक कुल 486 सैम्पल भेजे जा चुके है। इनमें से 12 पाॅजीटिव, 352 निगेटिव, 61 सैम्प अमान्य हुए है तथा 61 सैम्पल की जांच आना शेष है। जिले में कुल 4 कंटेनमेंट सर्वे एरिया घोषित है। 2676 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाईन किया गया है। 2372 व्यक्ति होम कोरेन्टाईन पूर्ण कर चुके है।बडौद कंटेनमेंट एरिया के लिऐ प्रभारी एवं सहायक अधिकारी नियुक्त ।
आगर-मालवा, 29 अप्रैल/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री महेन्द्र सिंह कवचे ने कोरोना वायरस संक्रमण को दृृष्टिगत रखते हुए आलोट रोड़ वार्ड नम्बर 2 बड़ौद घोषित किया गया है। उक्त क्षैत्र में सिविल सप्लाई दल, सर्विलेंस टीम एवं वालेंटियर्स से समन्वय स्थापित करने हेतु एवं कोरोना पाॅजीटिव के परिजनों से सम्पर्क विवरण पता करने व आवष्यक जानकारी प्रदाय करने हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अधिकारी की नियुक्ति की गई है। 
जारी आदेषनुसार तहसीलदार अनिल कुषवाह (मोबा 9424467495)को प्रभारी अधिकारी एवं नायब तहसीलदार कमलसिंह व मुख्य नगर पालिका अधिकारी अषफाक खान को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी प्रतिदिन की जानकारी नियत प्रारूप में उपलब्ध कराएंगें तथा समय-समय पर जारी निर्देषानुसार कार्य करेंगें।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए