Posts

Showing posts from April, 2020

आगर जिले में किराना एवं कृृषि संबंधी दुकाने 4 मई से सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुल सकेगी 

Image
आगर-मालवा, 30 अप्रैल/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय कुमार ने  जिले में कोरोना वायरस को लेकर जारी लाॅकडाउन में वर्तमान स्थितिनुसार आंशिक स्थिलिकरण करते हुए 4 मई 2020 से किराना एवं कृृषि संबंधी दुकाने यथा कृृृषि उपकरण, खाद एवं बीज तथा पंखा एवं कुलर व मिट्टी के बर्तन की दुकाने प्रातः 10ः00 बजे से रात्रि  08ः00 बजे तक खोलने के आदेष जारी किए गए है।   जारी आदेशानुसार में समस्त दुकान मालिकों को दुकानों पर सामाजिक दूरी का पालन करना होगा, मास्क एवं सैनिटाईजर का उपयोग करेंगे तथा शासन के समस्त निर्देषों का पालन करेंगें। आदेश 4 मई से जिले में प्रभावशील होगा। उपरोक्त प्रावधान जिले की परिस्थित को ध्यान रखते हुए संशोधित किए जा सकते है।

खुशियों की दास्तां - इंदौर कोविड 19 का सफलतापूर्वक इलाज कर आज फिर 26 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

Image
स्वस्थ्य मरीजों ने नि:शुल्क इलाज के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति जताया आभार इंदौर 30 अप्रैल,2020 इंदौर में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति में तेजी से सुधार दिखायी दे रहा है। मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज करने का सिलसिला भी जारी है। इंदौर में 26 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर आज उन्हें डिस्चार्ज किया गया। आज डिस्चार्ज किये गये मरीजों में 13 मरीज इण्डेक्स हॉस्पिटल के, 5 मरीज अरविंदो हॉस्पिटल तथा 8 मरीज एमआरटीबी हॉस्पिटल के हैं। इन तीनों अस्पतालों से घर लौट रहे मरीजों का तालियों के बीच अभिवादन किया गया और उन्हें आत्मीयता के साथ घर के लिये विदाई दी गयी। स्वस्थ्य हुये मरीजों ने नि:शुल्क इलाज के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। इण्डेक्स हॉस्पिटल से आज शाहरूख, लुकमान नागौरी, निलोफर मिर्जा, अजय अधिकारी, सौरव, शान्तनु, विश्वजीत पटवा, अब्दुल रहीम, सुजान समानता, प्रवीर मण्डल, राकेश डोलाई, अक्षत नाईक, जयमाला नाईक, अरविन्दो हॉस्पिटल से रजिया बी, अली, नबीशा, रवीन्द्रसिंह होरा, तलजील  तथा एमआरटीबी हॉस्पिटल से अब्दुल रशीद, अब्दुल रईस, लवप्रकाश ग...

आगर जिले में कल 1 मई से शासकीय कार्यालय होंगे प्रारंभ, 30 प्रतिषत अधिकारी-कर्मचारी आॅफिस से तथा शेष घरों से करेंगे शासकीय कार्य । सोशल डिस्टेसिंग का करना होगा पालन  

Image
आगर-मालवा, 30 अप्रैल 2020 कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जिले समस्त शासकीय कार्यालय एक मई से प्रारंभ करने के निर्देष कार्यालय प्रमुखों को दिए है। उक्त निर्देष मध्यप्रदेष शासन के सामान्य प्रषासन विभाग द्वारा कार्यालयों के चरणबद्ध रूप से कार्य प्रारंभ करने के निर्देषों के परिपालन में जारी किए गए है।  कलेक्टर द्वारा कार्यालय प्रमुखों को जारी पत्र में कहा गया है कि प्रतिदिन 30 प्रतिषत अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में रहकर कार्य करेंगे, शेष घर से रहकर अपने निवास स्थल से शासकीय कार्य सम्पादित करेंगे। वे बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगें तथा दूरभाष/मोबाईल, ई-मेल पर उपलब्ध रहेंगे। कार्यालय आने वाले समस्त शासकीय सेवकों को कार्य स्थल पर सोषल डिस्टेसिंग के मापदण्डों का पालन करना होगा। पूरे समय मास्क पहनना व समय-समय पर सैनेटाईज करना अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने कार्यालय प्रमुखों को निर्देष जारी किए है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देषों के अनुरूप प्रत्येक कार्यालय के नियमित रूप से सेनेटाईज एवं फ््यूमीगेट कराएंगे। कार्यालयों के सभी कक्षों में सैनेटाईज आदि सामग्री उपलब...

ईद की जितनी खुशी होती है उससे ज्यादा वीर योद्धाओं की मौत का गम है- ईद सादगी से मनाने ओर नये कपड़े नही पहनने की अपील -- नज़ीर एहमद

Image
आगर मालवा---विश्व सहित पूरे देश मे कोरोना वायरस ने लाखो  लोगो को संक्रमित कर दिया है और इस कोरोना महामारी के कारण लाखो लोग असमय ही काल के गाल में चले गए है और अभी भी इसका खतरा बरकरार हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश मे लॉकडाउन कर दिया 3 मई को 40 दिन हो जायेगे लॉकडाउन का असर ये हुआ कि विदेशों में जो मरने वालों की संख्या है उससे हम बच गए दूसरे कुछ देश लॉकडाउन से घबरा गए कि ज्यादा दिन लॉकडाउन रहा तो देश की अर्थ व्यवस्ता चरमरा जाएगी और लॉकडाउन खोल दिया जनता की कोई परवाह नही मगर वही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा भाईयो मैं अपने देश के किसी भी नागरिक को न तो भूख से मरने दूँगा न बीमारी से मरने दूँगा पहले इंसान की जिंदगी का सवाल है अर्थ व्यवस्था तो हम सुधार लेगे लॉकडाउन से ही कोरोना को रोका जा सकता है और वो काम मोदी जी ने किया हमारे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी लॉकडाउन में जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए समय समय पर प्रशासनिक अमले को दिशा निर्देश देकर जनता की परेशानी को समझने और सुलझाने की बात कही। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी जिला अध...

माह ऐ रमजान में घर में ही इबादत कर कोरोना को हराने की मांगी दुआ ।

Image
इंदौर -- 29 अप्रेल 20  दिनभर भूख-प्यास की शिद्दत बर्दाश्त कर रोजेदार बंदे अपने घरों में ही रहकर माह ऐ रमजान  में अल्लाह की इबादत कर रहे हैं।  माह-ए-रमजान में नायता पटेल समाज भी लॉक डाउन ओर सोश्यल डिस्टनसिंग का पालन कर घर पर ही अल्लाह की इबादत कर रहा है। युवा समाजसेवी अन्नू पटेल ने अपनी वालिदा (माताजी) ओर परिवार सदसयो के साथ रोज़ा खोलकर कोरोना महामारी से निजात की दुआ मांगी। खजराना के पटेल परिवार के अन्नू पटेल ने बताया एक तरफ जहां मस्जिदों में चार-पांच लोगों की इजाज़त है, इसलिए वे घर में नमाज अदा कर परिवार के साथ रोजा खोल रहे हैं। घरों में महिलाओं ने इफ्तारी की तैयारियों के साथ ही इबादत करते हुए कोरोना को हराने के लिए और इंसानियत की भलाई की दुआ मांगी।

इंदौर में कोरोना को परास्त करने की फिर मिली बड़ी खबर 38 मरीजों को सफल उपचार के बाद स्वस्थ कर सकुशल भेजा गया उनके घरों को

Image
इंदौर 29 अप्रैल 2020 इंदौर में कोरोना की महामारी से निपटने के लिये लगातार कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों के सुखद और सफल प्रयास भी तेजी से सामने आ रहे हैं। इंदौर में कोरोना की महामारी का उपचार कर मरीजों को स्वस्थ करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी सिलसिले में आज 38 और मरीजों का उपचार कर उन्हें स्वस्थ कर सकुशल घरों की ओर भेजा गया। सभी मरीजों ने उनको उपलब्ध कराये जा रहे इलाज, सुविधाएं आदि की सराहना की और सभी संबंधितों के प्रति पूरी श्रद्धा के साथ आभार व्यक्त किया। *ईश्वर स्वर्ग में ही नहीं इस धरती पर भी है* कोरोना की महामारी को परास्त कर नया जीवन पाने वाले कैलाश लहरी बहुत खुश हैं। उसका कहना है कि ईश्वर स्वर्ग में ही नहीं इस धरती पर भी है। यह सिर्फ सुना था, लेकिन मैंने इसे खुद महसूस किया और देखा भी है। डॉक्टरों, नर्सों, अन्य स्टॉफ जिन्होंने मेरा इलाज किया, वह ईश्वर तुल्य है। कैलाश लहरी ने बताया कि मुझे 14 अप्रैल को अरविन्दो अस्पताल में एडमिट किया गया। कोरोना पॉजिटिव होने से मैं घबरा गया था। मेरा जिस तरह से इलाज किया गया, वह तारीफ के काबिल है। ईश्वर इस धरती पर है यह साबित हो गया...

बड़ौद निवासी एक महिला कोरोना पाॅजिटिव, जिले में अब कुल 12 व्यक्ति संक्रमित ।

Image
आगर-मालवा, 29 अप्रैल 20 बुधवार को जिले के आलोट रोड़ बड़ौद की रहने वाली 30 वर्षीय एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। अब इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 12 है। जिनमें से एक की मृृत्यु हो चुकी है। आज 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव भी प्राप्त हुई है।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार 29 मई का जिले से 17 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए हेै, अब तक कुल 486 सैम्पल भेजे जा चुके है। इनमें से 12 पाॅजीटिव, 352 निगेटिव, 61 सैम्प अमान्य हुए है तथा 61 सैम्पल की जांच आना शेष है। जिले में कुल 4 कंटेनमेंट सर्वे एरिया घोषित है। 2676 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाईन किया गया है। 2372 व्यक्ति होम कोरेन्टाईन पूर्ण कर चुके है। बडौद कंटेनमेंट एरिया के लिऐ प्रभारी एवं सहायक अधिकारी नियुक्त । आगर-मालवा, 29 अप्रैल/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री महेन्द्र सिंह कवचे ने कोरोना वायरस संक्रमण को दृृष्टिगत रखते हुए आलोट रोड़ वार्ड नम्बर 2 बड़ौद घोषित किया गया है। उक्त क्षैत्र में सिविल सप्लाई दल, सर्विलेंस टीम एवं वालेंटियर्स से समन्वय स्थापित करने हेतु एवं कोरोना पाॅजीटिव के परिजन...

सांसद श्री सोलंकी एवं सांसद श्री नागर ने बैठक लेकर जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं राहत संबंधी जानकारी प्राप्त की 

Image
  आगर-मालवा,29 अप्रैल 20 देवास-शजापुर सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं राजगढ़ सांसद श्री रोड़मल नागर ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में बैठक लेकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों एवं गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा पाॅवर प्वाईंट प्रजेंटेषन के माध्यम से जिले में वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए एहतियाति उपाय एवं राहत कार्याें की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सांसद द्वय वायरस की रोकथाम के लिए गई अब तक की कार्यवाही को संतोषजनक बताया। साथ ही आगे भी वायरस को लेकर जरूरी एहतियाति बरतने को कहा गया।  बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजलि जोसेफ डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्याणी पांडे सीएचएमओ श्री विजय सिंह पूर्व विधायक श्रीमती रेखा रत्नाकर, श्री दिलीप सकलेचा, श्री कैलाष कुम्भकार, दिनेष परमार सहित अन्य जनप्रतिनितिधिगण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

राजस्थान में फसें 295 मजदूरों को शाजापुर लाया गया मजदूरों से कलेक्टर ने भी की चर्चा

Image
शाजापुर, 28 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के कारण शाजापुर जिले के मजदूर राजस्थान राज्य में फसें हुए थे। इनमें से कुल 295 मजदूरों को आगर मालवा जिले की अंतर्राज्यीय सीमा चवली से 7 बसों द्वारा लाया गया। प्रदेश सरकार की पहल से इन मजदूरों का शाजापुर आना संभव हो सका है। मजदूरों को लाने के लिए जिले से कुल 11 बसें भेजी गई थी। इनमें से 7 बसों से अब तक 209 मजदूरों को लाया गया है और आने वाले मजदूरों के लिए 4 बसें चवली सीमा पर रखी गयी है। लाए गए मजदूरों से कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने चर्चा कर जानकारी ली। मजदूरों ने बताया कि वे लॉकडाउन लगने को 8 दिन पहले ही शाजापुर से जीरे की फसल काटने के लिए गए थे, किन्तु लॉकडाउन लगने के कारण उन्हें काम नहीं मिला। बिना काम के वे वही फंस गए थे। राजस्थान में भी उन्हें क्वारेन्टीन में रखा गया था। खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री उन्हें राजस्थान राज्य द्वारा ही उपलब्ध कराई जा रही थी। यहां आने के पहले इन सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण चवली में हुआ। शाजापुर आने के बाद सभी मजदूरों की पुनः स्क्रीनिंग की गई। इसके उप...

।। कहानी सच्ची है।। विभिन्न गतिविधियों से आय सृजित कर रहा है साईनाथ स्वसहायता समूह

Image
शाजापुर, 28 अप्रैल 2020/ शाजापुर जिले के ग्राम पनवाड़ी का साईनाथ स्वसहायता समूह विभिन्न गतिविधियों से आय सृजित कर रहा है, जिससे समूह के सदस्य आत्मनिर्भर बन रहे हैं। साईनाथ समूह की सदस्य एवं ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती हेमलता मेवाड़ा ने बताया कि उनका समूह पेंसिल, अगरबत्ती एवं आंवला जूस बनाने का कार्य करता है, इससे अच्छी आमदनी हो जाती है। पेंसिल बनाने के लिए उन्होंने बैंक लिंकेज के माध्यम से एक लाख रूपये का ऋण लेकर मशीन खरीदी। समूह को आष्टा की एक एजेन्सी से पेंसिल बनाने का कार्य मिला है। अब तक समूह ने 20 हजार पेंसिल का निर्माण कर दिया है। पेंसिल बनाने की कुल लागत 2 रूपये 20 पैसे आती है, जिसे वह 3 रूपये 20 पैसे में विक्रय कर देते हैं। पेंसिल बनाने के लिए कच्चा सामान आष्टा की एजेन्सी से ही प्राप्त होता है तथा वही एजेन्सी पेंसिल भी क्रय कर लेती है। समूह प्रतिदिन 600 से 700 पेंसिल्स बनाता है। इसी तरह समूह अगरबत्ती बनाने का भी काम कर रहा है। वही आंवला जूस सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाते हैं, जिसका विक्रय भी वे समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों एवं मेलों में करते हैं। इससे भी उन्हें आमदनी ...

शाजापुर जिला जेल में 86 बंदियों का हुआ हेल्थ चेकअप

Image
शाजापुर, 28 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए जिला जेल पर आज क्यूआरटी दल द्वारा कुल 86 बंदियों की जांच की गयी। डॉ. मोहन मालवीय ने बताया कि जांच में सभी बंदी सामान्य पाए गए व कुछ बंदियों को मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखने की सलाह दी गई। इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक श्री जी.एस. गौतम एवं जेल स्टॉफ मौजूद था।

आचार्य विद्या सागर जी महाराज ने लॉकडाउन को सफल बनाने का दिया आशीर्वाद आचार्य श्री से मिले सांसद और कलेक्टर

Image
इंदौर 28 अप्रैल,2020 आज इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी और कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन किये। उन्होंने इंदौर के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, निगमकर्मी,  जन प्रतिनिधि और फील्ड में काम कर रहे उनके दलों, स्वयंसेवी और समस्त नगरवासियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं कोरोना से बचाव के लिए आशीर्वाद मांगा। दोनों ने आचार्यश्री से अनुरोध किया कि वे लॉकडाउन से हो रहे लाभ को देखते हुए नागरिकों से घरों में ही रहने का आशीर्वचन प्रदान करें। आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने इंदौर शहर एवं इंदौर के रहवासियों के स्वस्थ जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। आचार्य श्री ने कहा कि लॉकडाउन के लाभ को देखते हुए इन्दौरवासियों का घरों में ही रहना आवश्यक है। आचार्य श्री द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, राजस्व एवं अन्य समस्त शासकीय अमले द्वारा शहरवासियों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की गई तथा सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया। सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा आचार्य श्री को कोरोना संक्रमण के इस कठिन समय में विभिन्न कार्यों और प्रयासों से अवगत कराया...

धैर्य, संयम और समन्वय ने हरा दिया कोरोना को--- मंत्री श्री तुलसी सिलावट

Image
एक साथ 43 मरीज़ स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज ,इंडेक्स अस्पताल स्टाफ ने फूलों से शुभकामनाएं देकर किया विदा इंदौर 28 अप्रैल, 2020 शहर में एक ओर जहां लॉक डाउन का कड़ाई से पालन हो रहा है, वहीं स्वस्थ होकर घर पहुंचने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हर दिन कोरोना से जंग जीतकर लोग अपनों के पास पहुंच रहे हैं। संकट के इस समय में एक साथ 43 मरीज़ों का स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होना सभी के लिए एक खुशखबर है। और यही ख़ुश ख़बर इंदौर में इस आशा का संचार करती है कि हम जल्द ही कोरोना को हराने में क़ामयाब होंगे।  जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इंडेक्स अस्पताल पहुँच कर सभी का हौसला बढ़ाया। उन्होंने अस्पताल के समस्त स्टाफ, डॉक्टर एवं स्वस्थ हुए व्यक्तियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, उन्होंने यह जंग धैर्य, संयम एवं समन्वय से जीती है। उन्होंने कहा कि, बेशक कोरोना वायरस संपूर्ण विश्व के लिए अभी भी एक चुनौती है, लेकिन इंदौर इस चुनौती का दृढ़ संकल्प से सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा विषम परिस्थिति में दिया जाने वाला सर्वोच्च योगदान है। जिसके लिए वह सभी को नमन ...

पूर्व सांसद एवं महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे ने भोजन शाला का अवलोकन कर भोजन वितरण व्यवस्था को सराहा ।

Image
इंदौर --प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता पुर्व सांसद एवं इंदौर शहर के पूर्व महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे आज हमारे द्वारा चलाई जा रही भोजनशाला , जहां पर रोजाना 5000 लोगों का भोजन बनता है  वहाँ पहुंच कर  भोजनशाला का अवलोकन तथा उस पूरी भोजनशाला का जायजा लिया एवं 400 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री भी वितरित की । यह संपूर्ण कार्य भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी , विधायक रमेश मेंदोला जी , विधायक आकाश विजयवर्गीय जी एवं वरिष्ठ पार्षद मुन्नालाल यादव जी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है ।उक्त जानकारी भजपा युवा नेता अंकित यादव ने दी ।

मुख्यमंत्री राहत कोष में जो शासकीय सेवक राशि जमा करवाना चाहते है,  वे मार्च माह की भांति अप्रैल माह के वेतन से अपनी राशि जमा करवा सकते है

Image
  आगर-मालवा, 28 अप्रैल/जिले के अधिकारी-कर्मचारी अपने अप्रैल माह के वेतन से मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा करवाना चाहते है, वे मार्च माह की भांति अपने अप्रैल माह के वेतन से राशि जमा करा सकते है। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी को आईएफएमआईएस में यह सुविधा प्रदत्त की गई है।

चार ग्राम पंचायतों के 254 किसानों के सात हजार क्विंटल से अधिक गेहूं की नीलामी

Image
आगर-मालवा, 28 अप्रैल/ कृषि उपज मंडी आगर में मंगलवार को बीजनाखेड़ी, चीकली गोयल, कसाई देहरिया एवं लाड़वन के कृषकों की गेहू उपज की नीलामी हुई। इन चारों ग्राम पंचायतों के 254 किसानों से लगभग 7 हजार 42 क्विंटल गेहूं व्यापारियों द्वारा क्रय किया गया। जिसका गुणवत्तानुसार भाव 1625 से 1900 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मंडी परिसर में किसानों, व्यापारियों सभी के द्वारा सोशल डिस्टेंस के मापदण्डों को पूरा करते हुए खरीदी कार्य किया गया।

आगर-मालवा जिले सहित तीन अन्य जिलों के 360 मजदूरों की राजस्थान राज्य से वापसी  चावली बार्डर पर प्रवेश के दौरान सभी का किया स्वास्थ्य परीक्षण 

Image
आगर-मालवा, 28 अप्रैल/राज्य शासन के निर्णय अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी देशव्यापी लाॅकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को लाने का सिलसिला जारी हो गया है। मंगलवार को आगर-मालवा जिले के चवली बार्डर पर स्थित राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा से प्रदेश के 350 मजदूरों ने प्रवेश किया गया। इन मजदूरों में आगर-मालवा जिला सहित शाजापुर, देवास, उज्जैन के मजदूर भी शामिल है।  कलेक्टर श्री संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में जिले की सीमा में मजदूरों को प्रवेश हुआ। जहां सर्वप्रथम उनका स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया। प्रवेश स्थल पर मजदूरों के भोजन, पानी की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई। इसके पश्चात् मजदूरों को बसों के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। साथ ही मजदूरों को वायरस के प्रति सावधानी एवं सतर्कता बरतने को कहा गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री मनीष कुमार जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

वाट्सएप्प, फेसबुक,ट्वीटर आदि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक,साम्प्रदायिक तथा उद्धेलित करने वाली पोस्ट करने पर होगी सख्त कार्यवाही

Image
धारा- 144 के अंतर्गत जारी किया गया प्रतिबंधात्मक आदेश  इंदौर 26 अप्रैल,2020  इंदौर जिले में वाट्सएप्प, फेसबुक,ट्वीटर आदि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक,साम्प्रदायिक तथा उद्धेलित करने वाली फोटो/चित्र/मैसेज पोस्ट करने, कमेंट करने तथा फारवर्ड करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं।  जारी आदेश के अनुसार अब इंदौर जिले के सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में किसी के भी द्वारा आपत्तिजनक व उद्धेलित करने वाली फोटो/चित्र/मैसेज पोस्ट करने, फारवर्डिंग करने अथवा पोस्ट पर कमेंट करने की गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंधात्मक आदेश 24 जून,2020 तक प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

गुजरात में फसे 351 मजदूरों को लाने के लिए 12 बसे रवाना

Image
शाजापुर 26 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव के रोकथाम के लिए लागू लाकडाउन के कारण शाजापुर जिले के गुजरात राज्य में फसे 351 मजदूरों को लाने के लिए आज जिला मुख्यालय से दोपहर तीन बजे 12 बसे रवाना हुई। ये सभी बसे मध्यप्रदेश की गुजरात राज्य से लगी सीमावर्ती ग्राम पिटोल से मजदूरों को लाएगी।  कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी मजदूरों का पंजीयन विकासखंडवार करे। सभी जनपद सीईओ अपनी-अपनी टीम को लेकर जिला मुख्यालय स्थित पॉलीटेक्निक महाविद्यालय एवम् आईटीआई में पहुंचकर अपने-अपने विकासखण्ड के मजदूरों के पंजीयन कराएंगे। दो विकासखण्डों के मजदूरों की स्वास्थ्य जांच पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं दो विकासखण्डों के मजदूरों की स्वास्थ्य जांच आईटीआई में होगी। सभी जनपद पंचायत सीईओ आवश्यक कार्यवाही के लिए अपनी टीम के साथ उपस्थित रहें। साथ ही सोशियल डीस्टेंसिंग बनाने के लिए आवश्यकता अनुसार GRS एवम् सचिव को भी लेकर आए। इसके साथ ही कलेक्टर डॉ. रावत ने सीएमएचओं डॉ. प्रकाश विष्णु फूलम्ब्रीकर एवं सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता को नि...

मंत्री श्री सिलावट ने साँवेर के हर वार्ड का सेनीटाइजेशन कराया

Image
साँवेर क्षेत्र के लिये पन्द्रह हजार मॉस्क लेकर पहुँचे मंत्री इंदौर 26 अप्रैल,2020 जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने आज सुबह साँवेर का भ्रमण कर वहाँ स्थिति की समीक्षा की।अपने साथ 15 हजार मॉस्क लेकर पहुँचे मंत्री श्री सिलावट ने इनका वितरण भी आरंभ कराया। समूचे साँवेर के सेनीटाईजेशन की शुरुआत भी मंत्री द्वारा की गयी। श्री सिलावट ने स्वयं नगर परिषद साँवेर के भवन का सेनीटाइजेशन किया।  

खुषियां की दास्तां आगर जिले में ग्रामीण आजीविका मिषन की समथ्र्य किसान कम्पनी द्वारा प्रारंभ की रवि फसल की खरीदी 

Image
आगर-मालवा, 26 अप्रैल/ प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 23 अप्रैल से समर्थ किसान प्रोड्यूसर कंपनी जिला आगर मालवा के द्वारा सीड प्रोडक्शन प्रोग्राम के तहत गेंहू, चना, मसूर फसल के उपार्जन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया हैं , कम्पनी द्वारा आज दिनांक तक 1847 क्विंटल गेंहू की खरीदारी की गई है। इस दौरान जिला प्रबन्धक श्री हेमंत रामावत द्वारा  प्रोड्यूसर कम्पनी के इस कार्य का निरीक्षण करते हुए  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन से अनुमति उपरान्त तथा शासन द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जारी निर्देश अनुसार विशेष उपार्जन प्रक्रिया का पालन करते रहने हेतु निर्देशित किया गया ।    इस उपार्जन कार्य हेतु जिला प्रशासन द्वारा कम्पनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को पास जारी किए हैं। इस कार्य के तहत किसानों से गेंहू, चना, मसूर खरीदारी हेतु अल्फाबेट क्रमानुसार । र्से  अक्षर तक शुरू हो रहे ग्रामो को चिन्हित कर क्रमानुसार किसान को निर्धारित समय के पूर्व में एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है, ताकि सोशल डिस्टेंस व हाइजिन का पालन हो सके। प्रतिदिवस 10...

मजदूरों को लाने के दौरान बसों में सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य हो ,कलेक्टर ने बसों के लिए नियुक्त प्रभारियों को दिए निर्देश

Image
आगर-मालवा, 26 अप्रैल/ राज्य शासन द्वारा राज्य के बाहर विभिन्न राज्यों में मजदूरी के लिए गए मजदूर जो लाॅकडाउन में फंसे है, उन्हें वापस लाने का निर्णय लेकर कार्यवाही भी शुरू कर दी गइ्र्र है। साथ ही जिला प्रशासन को अपने जिले के निवासी मजदूरों को लाने के निर्देश भी जारी किए गए है।  कलेक्टर श्री संजय कुमार ने प्रदेश के सीमा में आने वाले मजदूरों को लाने के लिए 14 बसों को इंतजाम किया गया है। इसके लिऐ प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए है। जैसे-जैसे मजदूर आएंगे, आवश्यकतानुसार उन्हें लाने के लिए बसों को रवाना किया जाएगा।    कलेक्टर श्री संजय कुमार ने  रविवार को बसों के लिए नियुक्त प्रभारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि मजदूरों को वापस लाने के दौरान बसों में कोरोना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरती जाए। बसों को पूरी तरह सैनेटाईज्ड किया जाए। हाथ धोने के लिए साबुन एवं सैनेटाईज की उपलब्धता रखें। साथ ही बसों में भी मजदूरों से सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाई जाए। मजदूरों के भोजन, पानी की व्यवस्था करें । उन्हें किसी प्रकार की परेषानी न हो। बसों में वायरस की रोकथाम के समुचित प्रबंध कि...

केंद्र सरकार व मप्र सरकार लाॅकडाऊन के चलते मध्यमवर्गीय परिवार व गरीब परिवार की और देखते हुए 3 माह के लिए केबल टीवी नेटवर्क करे फ्री...प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को लिखा पत्र...

Image
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल जी,शहर प्रवक्ता सन्नी राजपाल एवं शहर उपाध्यक्ष गिरीश चितले ने अपना बयान जारी करते हुए कहा की कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बिमारी के चलते जो पूरे देश व प्रदेश में लाॅकडाऊन किया हुआ है उसके चलते सभी देशवासी व प्रदेशवासी अपने घरों में ही समय व्यतीत कर रहे हैं उनके मनोरंजन का एक ही साधन केबल टीवी नेटवर्क है जिसे सरकार तुरंत 3 माह के लिए फ्री करे।* नेताओं ने कहा कि केबल टीवी नेटवर्क देखने के लिए आम जनता को हर माह 300 रूपये से ₹600 तक का केबल ऑपरेटरों को भुगतान करना पड़ता है इस विकट परिस्थिति में मध्यमवर्गीय परिवार और गरीब परिवार पहले ही लाॅकडाऊन के चलते बड़ी परेशानियों से जूझ रहा है राशन,सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री भी ब्लैक में लेना पड़ रही है रोज कमाने वालों के पास तो पैसे भी नहीं है जैसे-तैसे खाने पीने का साधन जुटा रहे हैं नौकरी पेशा लोगों को सैलरी नहीं मिल पा रही है लाॅकडाऊन से सभी वर्ग के लोगों की आजीविका बंद हो गई है और बजट गड़बड़ा गया है।* नेताओं ने कहा कि देखने में आया है कि केबल ऑपरेटरों ने सभी उपभोक्ताओं को फोन करना शुरू कर दिया है...

राजधानी भोपाल में अक्षय तृतीया के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री विश्वास सारंग ने पुजारियों को राशन सामग्री की व्यवस्था की ।

Image
सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन भोपाल (सुनील वर्मा)26 अप्रैल 2020 पूर्व मंत्री और नरेला विधायक विश्वास सारंग ने आज भोपाल के करोंद स्थित शासकीय सरदार पटेल स्कूल में अक्षय तृतीया के अवसर पर पुजारियों को राशन सामग्री वितरित की। सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। मास्क-ग्लब्स पहनकर और दूरी बनाकर ही सामग्री का वितरण किया गया। लॉकडाउन के पहले ही सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ इकट्ठी करने पर रोक लगी हुई है। लॉकडाउन के बाद तो सिर्फ पुजारी ही मंदिरों में पूजा - आरती कर रहे हैं। किसी भी भक्त के मंदिर जाने पर पूर्ण पाबंदी है। अधिकांश मंदिर भक्तों के चढ़ावा और दान से ही संचालित होते हैं। ऐसे में पुजारियों की चिंता करते हुए विधायक विश्वास सारंग ने उनके लिए राशन की व्यवस्था की है। आज अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर पुजारियों के सम्मान स्वरूप राशन की व्यवस्था की है। आगे भी अगर लॉक डाउन चलता है तो उनके लिए राशन की व्यवस्था की जायेगी। फ़ोटो मुकेश लोधी

कोरोना को हराना है - पूर्व मंत्री श्री कराड़ा - पूर्व मंत्री श्री कराड़ा ने की अलर्ट रहने की अपील

Image
शाजापुर। पूर्व मंत्री एवं शाजापुर के विधायक श्री हुकुमसिंह कराड़ा ने आमजनों से अपील की है कि "कोरोना" को हर हाल मे हराना है। सभी लॉकडाउन का पालन करें, घरों से जबरन बाहर न निकले, आपस मे सोशल डिस्टेंस बनाकर रखे। मैं शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के हर आमजन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर खड़ा हूँ। लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद भी हमे बहुत अलर्ट रहना है। संकट के इस दौर में हम विश्व की सबसे बड़ी "त्रासदी" से गुजर रहे हैं। यह महामारी से लड़ने का समय है। हमें स्वयं को, परिवार को और हमारे देश को बचाना है। शाजापुर जिले मे कोरोना की जंग में शामिल सभी जांबाजों को आपकी देशसेवा एवं मानवसेवा के लिए नमन करता हूँ। आपने आमजनों से अपील करते हुवे यह भी कहा कि "कोरोना" संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें। देश के कर्तव्यनिष्ठ नागरिक होने के नाते आज हम सबको समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को समझना होगा। इस विश्वव्यापी त्रासदी एवं "महामारी" के खिलाफ़ हमे पूरी ताकत से एकजुट होकर लड़ना होगा और "कोरोना" को हराना होगा।  

कलेक्टर आगर की सह्रदयता से  57 प्रवासी मजदूर ख़ुशी ख़ुशी रवाना हुए अपने घर , भोजन और स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात  दो बसों से रवाना हुए कटनी  विदिशा तराना ओर उज्जैन ।  

Image
  आगर-मालवा, 25 अप्रैल 2020 (सुनील वर्मा)काॅरोना महामारी के कारण देश भर में जारी लाॅकडाउन के चलते देश भर में लाखो प्रवासी मजदूरों को कार्य स्थल से अपने घरों की ओर जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और आवागमन के साधनो के अभाव में अनेक स्थानों पर लाखों मजदूर अपने परिवार सहित सैकड़ों किमी पैदल चलने पर मजबूर हो रहे है .वहीं दूसरी ओर आगर मालवा के जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार की 57 मजदूर ना केवल अपने घरों की ओर सकुशल रवाना हुवे बल्कि आधी रात में उन्हें भर पेट भोजन करवाया गया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाकर उन्हें हर संभव सहायता भी प्रदान की गई .उल्लेखनीय है कि आगर जिले में अन्य राज्यों से एवं जिलो से प्रवेष करने पर प्रवासी मजदूरों को सम्मानपूर्वक जिले के राहत स्थलों पर रोककर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उनके रहने व भोजन, पानी की व्यवस्था की जा रही है  मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक जाने में परेषानी न हो, इसके दृृष्टिगत जिला प्रषासन द्वारा उन्हें छोड़ने के लिए वाहन व्यवस्था भी की जा रही है।  सह्रदयता की मिसाल बने कलेक्टर श्री संजय कुमार को शुक्रवार रात्रि 12...