जनता कर्फ्यू में थाली बजा कर श्री सारँग ने किया आभार व्यक्त
भोपाल -- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर 22 मार्च को पूरे देश सहित राजधानी भोपाल में भी जनता कर्फ्यू लगा रहा और पूरे देश और प्रदेश वासियों के साथ साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं नरेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री विश्वास सारंग ने अपने परिजनों के साथ आभार व्यक्त करते हुए थाली घण्टी बजाकर मोदी जी के आव्हान का पूरी तरह से समर्थन किया ।
Comments
Post a Comment