जबलपुर से इंदौर आकर दोस्ती कर ऑनलाईन धोखाधडी करने वाला राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में ।


ऽ आरोपी घर से बिना बताए अक्सर गायब होने का आदी हैं। 
ऽ आरोपी ठगी करने की नीयत से आया इंदौर ।
ऽ आटो चालक से दोस्ती कर एक माह तक लगातार संपर्क में रहा ।
ऽ फरियादी का विष्वास प्राप्त होते ही उसकी गोपनीय जानकारी को इंक्कठा किया ।
ऽ विष्वास प्राप्त हो जाने पर फरियादी के क्रेडिटकार्ड का किया आपसी लेन - देन में प्रयोग ।
ऽ आरोपी संपन्न परिवार से होकर पिता के पास हैं लगभग 150 एकड जमीन 
ऽ फरियादी के मोबाईल से किए ओटीपी के मैसेज डिलीट ।
ऽ फरियादी को शंका न हो इसीलिए अपने द्वारा की गई ठगी के माध्यम से खरीदे 02 मोबाईलों की डिलीवरी को इंदौर से बाहर ली । 
ऽ आरोपी द्वारा की गई ठगी को छिपाने के लिए ठगी के लिए उपयोग किए गए मोबाईल को किया नष्ट। 
विषेष पुलिस महानिदेष श्री राजेन्द्र कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक श्री मिलिंद कानस्कर द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल में किए गए दिषा निर्देषों के पालन में कि गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया की दिनांक 31.07.2019 को षिकायतकर्ता राजेष आगार पिता ओमप्रकाष जी आगार उम्र- 45 वर्ष, निवासी- सी. डब्ल्यु 22, सुखलिया, लिटिल वंडर कॉन्वेंट स्कुल के पास, इन्दौर द्वारा एक लेखिय आवेदन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिना किसी जानकारी के फरियादी के आरबीएल बैंक के क्रेडिटकार्ड से दिनांक 31.07.2019 को 68244 रुपए की खरीदारी करने के संबंध में षिकायत की थी जो षिकायत क्रमांक 281-19 पर दर्ज की गई। 
 उक्त षिकायत जॉच पर से अपराध क्रंमांक 324/19 धारा 420,201 भादवि एवं 66डी आईटी एक्ट में अपराध पंजीबध्द किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक अंबरीष मिश्रा द्वारा की जा रही हैं। 
 अनुसंधान के दौरान संदिग्ध पेटीएम के संबंध में जानकारी मांगी गई तकनीकी जानकारी के आधर पर पेटीएम से प्राप्त डिटेल के आधार पर उक्त खरीदारी मोहित पटेल पिता ईष्वरदास पटेल, उम्र 27 साल, निवासी  मन. 13, गांव कुकबुखा, पोस्ट उडना, थाना पाटन, पुलिस चौकी नुन्सार, जिला जबलपुर के द्वारा होना बताया। श्री पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के द्वारा एक टीम गठित की जिसमें निरीक्षक अंबरीष मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामपाल पाल को उक्त संदेही के पते पर भेजा जहॉ पर संदेही से पुछताछ हेतु राज्य सायबर सेल इंदौर में लाया गया जहॉ पुछताछ करने पर आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम देना कबुला एवं आरोपी से 30000 रुपए नगद एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल सिम जप्त की गई । 
 उक्त प्रकरण के अनुसंधान में निरीक्षक अंबरीष मिश्रा, प्रधान आर. रामपाल पाल, रामप्रकाष बाजपाई, मनोज राठौर, आर. राकेष बामनीया, गजेन्द्र, विजय बडोदकर एवं चालक दिनेष सोराष्ट की सराहनीय भूमिका रही।  
आरोपी का पुरा नाम व पता :-  मोहित पटेल पिता ईष्वरदास पटेल, उम्र 27 साल, निवासी  मन. 13, गांव कुकबुखा, पोस्ट उडना, थाना पाटन, पुलिस चौकी नुन्सार, जिला जबलपुर


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए