इंदौर में जॉब कर रही युवती द्वारा दोस्ती ठुकराने के कारण गुस्से में फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर फरियादिया के बारे में अश्लील पोस्ट करने वाला राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में
1. आरोपी एवं फरियादिया एक ही कॉलेज के विद्यार्थी थे।
2. आरोपी फरियादिया का जुनियर विद्यार्थी था।
3. फरियादिया द्वारा आरोपी के साथ दोस्ती ठुकराने से था गुस्सा।
विशेष पुलिस महानिदेख श्री राजेन्द्र कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मिलिंद कानस्कर द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल में किए गए दिशा निर्देशों के पालन में कि गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया की दिनांक 25.01.2019 को शिकायतकर्ता (परिवर्तित नाम) अंशिता शुक्ला निवासी- संवाद नगर, इन्दौर द्वारा एक लेखिय आवेदन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फरियादिया की फर्जी फेसबुक आईडी आईडी बनाकर उस पर आवेदिका की फोटो का उपयोग करके अश्लिल मैसज पोस्ट करने के संबंध में शिकायत की थी जो शिकायत क्रमांक 39-19 पर दर्ज की गई।
उक्त शिकायत जॉच पर से अपराध क्रंमांक 323/19 धारा 66सी, 67 आईटी एक्ट में अपराध पंजीबध्द किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक अंबरीश मिश्रा द्वारा की जा रही हैं।
अनुसंधान के दौरान फेसबुक से फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी प्राप्त करते संदिग्ध की पहचान संदीप सेन पिता राम प्रसाद सेन निवासी म.न. 313 खेरमाई मंदिर पटेल मोहल्ला, यादव कालोनी, विवेकानन्दन वार्ड,जबलपुर 482001 के रूप में हुई। संदेही संदीप सेन पिता राम प्रसाद सेन निवासी म.न. 313 खेरमाई मंदिर पटेल मोहल्ला, यादव कालोनी, विवेकानन्द वार्ड जबलपुर द्वारा अपराध करना पाया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के द्वारा एक टीम गठित की जिसमें निरीक्षक अंबरीश मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामपाल पाल को उक्त संदेही के पते पर भेजा जहॉ पर संदेही से पुछताछ करते आरोपी द्वारा बताया गया कि अंशिता शुक्ला और वह जबलपुर में एक ही कालेज में पढते थे अंशिता शुक्ला उसकी सिनियर कक्षा की छात्रा थी, चुकि दोनो एक ही कालेज मे पढते थे इसलिये दोनो में दोस्ती थी। मोबाइल पर चैट करते समय किसी बात पर आपसी मनमुटाव होने के कारण अंषिता शुक्ला द्वारा बातचीत बंद कर दी तथा फेसबुक पर भी उसे ब्लॉक कर दिया। पढाई के पश्चात युवती नौकरी करने हेतु इंदौर आ गई थी, जिस कारण से गुस्से में आकर उसने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर अंषिता शुक्ला की फोटो का उपयोग कर अश्लील मैसेज पोस्ट कर दिये । आरोपी ने उक्त घटना को अंजाम देना कबुला एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाईल व सिम जप्त की गई ।
उक्त प्रकरण के अनुसंधान में निरीक्षक अंबरीश मिश्रा, प्रधान आर. रामपाल पाल, आर. राकेश बामनीया, गजेन्द्र, की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपी का पुरा नाम व पता :- संदीप सेन पिता राम प्रसाद सेन निवासी म.न. 313 खेरमाई मंदिर पटेल मोहल्ला, यादव कालोनी, विवेकानन्द वार्ड जबलपुर 482001
Comments
Post a Comment