गुड़ी पड़वा-मालवी दिवस
आओ इनी कोरोना का बीच,
नवो बरस मनावां ।
सगला जणा घर में रय के,
कोरोना के भगावां ।
गुड़ी पड़वा के मालवी दिवस का,
रूप में मनावां ।
अरज हे म्हारी यां बात अक्खा,
मालवा खे बतावां।
अपणी नवी पीढ़ी के इनी बात से,
अवगत करावां ।
अपणा देश की संस्कृति सनातन,
इके जग में फैलावां।
आओ इनी कोरोना का बीच,
नवो बरस मनावां ।
रचयिता
सुश्री हेमलता शर्मा भोली बैन
कृष्ण कुंज, नाना बाजार आगर
Comments
Post a Comment