सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए एक करोड़ एक लाख रुपए
शाजापुर / शाजापुर देवास लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से देश पर आई समस्या और उसके निवारण में लगे देश के प्रधानमंत्री ओर सरकार के प्रयासों में हाथ बंटाते हुवे प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ एक लाख की राशि प्रदान की है। श्री सोलंकी ने ना सिर्फ सांसद निधि के 1 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किए। बल्कि एक कदम आगे बढ़कर उन्होंने अपने 1 माह का वेतन एक लाख रुपए भी प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कर दिया है। श्री सोलंकी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के संकट से पूरा देश गुजर रहा है। और देश में विषम परिस्थितियां विद्यमान है। ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए तथा इलाज को बेहतर बनाने के लिए अभी सांसद निधि का इससे बेहतर उपयोग कुछ और नहीं हो सकता है। इसलिए मैंने यह निर्णय किया है। श्री सोलंकी द्वारा सांसद निधि से प्रधानमंत्री राहत कोष में यह राशि दिए जाने के पश्चात क्षेत्रवासियों ने सांसद श्री सोलंकी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सांसद श्री सोलंकी का आभार व्यक्त किया है । प्...