Posts

Showing posts from March, 2020

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए एक करोड़ एक लाख रुपए

Image
शाजापुर / शाजापुर देवास लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से देश पर आई समस्या और उसके निवारण में लगे देश के प्रधानमंत्री ओर सरकार के प्रयासों में हाथ बंटाते हुवे प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ एक लाख की राशि प्रदान की है। श्री सोलंकी ने ना सिर्फ सांसद निधि के 1 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किए। बल्कि एक कदम आगे बढ़कर उन्होंने अपने 1 माह का वेतन एक लाख रुपए भी प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कर दिया है। श्री सोलंकी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के संकट से पूरा देश गुजर रहा है। और देश में विषम परिस्थितियां विद्यमान है। ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए तथा इलाज को बेहतर बनाने के लिए अभी सांसद निधि का इससे बेहतर उपयोग कुछ और नहीं हो सकता है। इसलिए मैंने यह निर्णय किया है। श्री सोलंकी द्वारा सांसद निधि से प्रधानमंत्री राहत कोष में यह राशि दिए जाने के पश्चात क्षेत्रवासियों ने सांसद श्री सोलंकी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सांसद श्री सोलंकी का आभार व्यक्त किया है । प्...

गुड़ी पड़वा-मालवी दिवस

Image
आओ इनी कोरोना का बीच,                    नवो बरस मनावां । सगला जणा घर में रय के,                    कोरोना के भगावां । गुड़ी पड़वा के मालवी दिवस का,                      रूप में मनावां  । अरज हे म्हारी यां बात अक्खा,                     मालवा खे बतावां। अपणी नवी पीढ़ी के इनी बात से,                      अवगत करावां  । अपणा देश की संस्कृति सनातन,                    इके जग में फैलावां। आओ इनी कोरोना का बीच,                    नवो बरस मनावां ।                 रचयिता सुश्री हेमलता शर्मा भोली बैन कृष्ण कुंज, नाना बाजार आगर

विशेष तपस्या द्वारा शांति और शक्ति के प्रकम्पन फैलाया

Image
इंदौर, 22मार्च। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभी सेवाकेन्द्रों में हजारों सदस्यों के द्वारा आज रविवार को अपने अपने घरों में रहकर एवं ब्रह्माकुमारी सेवाकेनद्रों पर आज ब्रह्माकुमारी बहनों एवं यहां रहने वाले भाईयों द्वारा विशेष शांति और सद्भावना के लिये योग तपस्या का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर ज्ञानशिखर ओमशांति भवन में इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने संदेश दिया कि वर्तमान समय विश्व में ”कोरोना” वायरस के खतरे ने सभी को भयभीत कर दिया है । हम सभी एक ईश्वर की संतान भाई बहनें ह ऐसे समय में विश्व परिवार के प्रति संवेदना रखना हमारा कर्तवय है, जहांँ भी इस बीमारी से पीड़ित हंै उनको विशेष योग  की शक्ति देना है और जो आत्मायें  इस बीमारी से पीडित शरीर छोड़ दिया ह,ै उनकी आत्मा को शांति का दान हम सबको देना है। हमें स्वयं भी इस बीमारी से बचाव के लिये सावधानी रखना है । आपने कहा कि हमें शरीर की रोग प्रति रोधक क्षमता को भी बढ़ाना है साथ ही मन की शक्ति को बढाकर इस बीमारी से रक्षा की जा सकती है आज ब्रह्माकुमारीज के सभी सेवाकेन्द्रों पर विशेष सूच...

नकली नोट बनाने वाली गैंग से पुलिस रिमाण्ड के दौरान पूछताछ में तीन अन्य नामों का हुआ खुलासा, तीनों आरोपी इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में।

Image
★ *आरोपीगणों से कुल 1 लाख 20 हजार रुपये के नकली नोट बरामद।* गिरफ्तार आरोपियों में बडवानी का सिनेमा व्यवसायी भी है शामिल, अपनी टाकीज में नकली नोट छपाई के लिये लगह उपलब्ध कराने के साथ ही व्यवसायी ने गिरोह को उपलब्ध कराये थे छपाई में उपयोगी सभी उपकरण। ★ *नोट खपाने वाले साथियों को भी दबोचा।*    इंदौर---23 मार्च 2020  भारतीय मुद्रा की करेंसी के नकली नोट, खपाने की फिराक में घूमते हुये पकड़ी गई गिरोह के तीनों आरोपियों फिरोज पिता अजीज खान, अकरम पिता रमजान मंसूरी, गोलू उर्फ शहजाद अली पिता रफीक अली को थाना किषंनगंज के अपराध क्रमाँक 192/2020 धारा 489 ए, 489 बी, 489 सी व 120 बी भादवि के प्रकरण में दिनांक 19.03.2020 से 24.03.2020 तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है जिनसे विवेचना के विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ में ज्ञात तथ्यों तथा संलिप्त अन्य आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु  क्राइम ब्रान्च की टीम सक्रिय थी। पूर्व में गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने पुलिस रिमाण्ड के दौरान की गई पूछताछ पर बताया था कि दाउद खान पिता गन्नी मोहम्मद उम्र 50 साल निवासी ग्राम राजपुर कलाली मोहल्ला बडवानी ने उन्हें निमेष...

जनता कर्फ्यू में थाली बजा कर श्री सारँग ने किया आभार व्यक्त

Image
भोपाल -- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर 22 मार्च को पूरे देश सहित राजधानी भोपाल में भी जनता कर्फ्यू लगा रहा और पूरे देश और प्रदेश वासियों के साथ साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं नरेला विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री विश्वास सारंग ने अपने परिजनों के साथ आभार व्यक्त करते हुए थाली घण्टी बजाकर मोदी जी के आव्हान का पूरी तरह से समर्थन किया ।

एस.टी.एफ. इन्दौर ने धरदबोचा कई फर्जी एडवाईजरी कम्पनी चलाने वाला गिरोह।

Image
   इंदौर ---- डॉ. श्री अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सेबी से प्राप्त शिकायतों पर फर्जी एडवाईजरी कम्पनी चलाने वाले लोगो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।    इसी निर्देशन के परिपालन में पùविलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि बी.एस.एफ. के जवान राकेश कुमार यादव निवासी अहमदाबाद द्वारा सेबी को एक शिकायत की गई थी कि इन्दौर स्थित ट्रेड मनी रिसर्च कम्पनी के कर्ताधर्ताओं ने उन्हे सेबी से रजिस्टर्ड कम्पनी का विश्वास दिलाते हुए बीस हजार रूपयें डीमेट खाते में रखने पर टेªडिंग से 15 दिन में पैंतीस लाख रूपयें कमाने का प्रलोभन देते हुए एक लाख चालीस हजार रूपयें की राशि ट्रेड मनी रिसर्च के एक्सिस बैंक वीरेन्द्र कंुमार के आय.सी.आय.सी.आय. बैंक तथा प्रॉफिट वेज रिसर्च के पेटीम लिंक में पैसा प्राप्त कर धोखाधडी कारित की गई है। यह शिकायत सेबी से एस.टी.एफ. मुख्यालय के माध्यम से इन्दौर को प्राप्त हुई।    एस.टी.एफ.इन्दौर में गठित विशेष जांच दल के उप निरीक्षक श्यामकिशोर त्रिपाठी एवं सउनि अमित दीक्षि...

इंदौर में जॉब कर रही युवती द्वारा दोस्ती ठुकराने के कारण गुस्से में फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर फरियादिया के बारे में अश्लील पोस्ट करने वाला राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में

Image
1. आरोपी एवं फरियादिया एक ही कॉलेज के विद्यार्थी थे। 2. आरोपी फरियादिया का जुनियर विद्यार्थी था। 3. फरियादिया द्वारा आरोपी के साथ दोस्ती ठुकराने से था गुस्सा। विशेष पुलिस महानिदेख श्री राजेन्द्र कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मिलिंद कानस्कर द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल में किए गए दिशा निर्देशों के पालन में कि गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया की दिनांक 25.01.2019 को शिकायतकर्ता (परिवर्तित नाम) अंशिता शुक्ला निवासी- संवाद नगर, इन्दौर द्वारा एक लेखिय आवेदन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फरियादिया की फर्जी फेसबुक आईडी आईडी बनाकर उस पर आवेदिका की फोटो का उपयोग करके अश्लिल मैसज पोस्ट करने के संबंध में शिकायत की थी जो शिकायत क्रमांक 39-19 पर दर्ज की गई।  उक्त शिकायत जॉच पर से अपराध क्रंमांक 323/19 धारा 66सी, 67 आईटी एक्ट में अपराध पंजीबध्द किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक अंबरीश मिश्रा द्वारा की जा रही हैं।   अनुसंधान के दौरान फेसबुक से फर्जी फेसबुक आईडी की जानकारी प्राप्त करते संदिग्ध की पहचान संदीप से...

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आगर-मालवा में 686 करोड़ के कार्याें का भूमिपूजन एवं 179 करोड़ के कार्याें का लोकार्पण किया मध्यप्रदेश को देश की हार्टिकल्चर राजधानी बनाया जाएगा -मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ

Image
आगर-मालवा, - दो मार्च 2020/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि आगर-मालवा में आकर उन्हें अपार खुशी महसुस हुई। आगर-मालवा श्रद्धा, सरलता, मानवता की नगरी है। मुख्यमंत्री ने आगर-मालवा में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अन्तर्गत तृतीय चरण के तहत् आगर-मालवा के 9448 किसानों को 134.96 करोड़ के कर्जमाफी के सम्मान पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने दिल्ली के दंगों में मृत हुए व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने आयोजित कार्यक्रम में 686 करोड़ के कार्याें का भूमिपूजन किया। इसके अन्तर्गत 604 करोड़ कीे हर घर नलजल योजना का भूमिपूजन भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही 179 करोड़ के कार्याे का लोकार्पण किया। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि हम मध्यप्रदेश को देश की हार्टीकल्चर राजधानी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान माफिया या भोपाल गैस त्रासदी से नहीं अपितु किसानों की मेहनत एवं क्षमता से होगी। विधायक सुसनेर श्री राणा विक्रम सिंह  की मांग पर आगर-मालवा में फू्रड प्रोसेसिंग ईकाई की जल्द ही स्थापना करने की घोषणा ...

मेन्थाल एसेन्स आदि रसायन की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी अजय मिगलानी इंदौर एस टी एफ की गिरफ्त में ।

Image
1. आरोपी का नाम-  अजय परमानंद मंगलानी पुत्र घनश्याम मंगलानी निवासी गोडाउन  नंबर 10 मंगला उद्योग नगर पालदा इन्दौर ।  2. पूर्व रिकॉर्ड - थाना सिविल लाइन जनपद रामपुर (उ0प्र0) में पंजीकृत अ0स0- 946/19 धारा 420,406,506 भादवि   3. अभियुक्त का अपराध क्षेत्र – उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र । 4. सह अभियुक्त – राजा ,सोनिया  नि आर एन टी मार्ग 5. सराहनीय कार्य करने वाली एस.टी.एफ. टीम - निरीक्षक एम.ए. सैयद, प्रधान आरक्षक श्रीकृष्ण बोर्डे आरक्षक रविन्द्र कुंतल, राहुल रमनवाल, विकास भूरिया, आरक्षक चालक देवेन्द्र। विवरण डॉ. अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. म.प्र. ने समस्त पुलिस अधीक्षक एवं एसटीएफ के अधिकारियों कर्मचारियों को फरार कुख्यात आरोपियों की सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।  पुलिस अधीक्षक एस टी एफ इंदौर श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया की एस टी एफ इंदौर को  अजय परमानंद मंगलानी पुत्र घनश्याम मंगलानी निवासी गोडाउन  नंबर 10 मंगला उद्योग नगर पालदा इन्दौर की सिविल लाइन जिला रामपुर उत्तर प्रदेश में अपरा...

जबलपुर से इंदौर आकर दोस्ती कर ऑनलाईन धोखाधडी करने वाला राज्य सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में ।

Image
ऽ आरोपी घर से बिना बताए अक्सर गायब होने का आदी हैं।  ऽ आरोपी ठगी करने की नीयत से आया इंदौर । ऽ आटो चालक से दोस्ती कर एक माह तक लगातार संपर्क में रहा । ऽ फरियादी का विष्वास प्राप्त होते ही उसकी गोपनीय जानकारी को इंक्कठा किया । ऽ विष्वास प्राप्त हो जाने पर फरियादी के क्रेडिटकार्ड का किया आपसी लेन - देन में प्रयोग । ऽ आरोपी संपन्न परिवार से होकर पिता के पास हैं लगभग 150 एकड जमीन  ऽ फरियादी के मोबाईल से किए ओटीपी के मैसेज डिलीट । ऽ फरियादी को शंका न हो इसीलिए अपने द्वारा की गई ठगी के माध्यम से खरीदे 02 मोबाईलों की डिलीवरी को इंदौर से बाहर ली ।  ऽ आरोपी द्वारा की गई ठगी को छिपाने के लिए ठगी के लिए उपयोग किए गए मोबाईल को किया नष्ट।  विषेष पुलिस महानिदेष श्री राजेन्द्र कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक श्री मिलिंद कानस्कर द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल में किए गए दिषा निर्देषों के पालन में कि गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया की दिनांक 31.07.2019 को षिकायतकर्ता राजेष आगार पिता ओमप्रकाष जी आगार उम्र- 45 व...