तुलसी  नगर  में  बसंत  पंचमी  पर  सरस्वती  यज्ञ  का  आयोजन  किया  गया


श्रद्धालुओं  ने  दी  देश,  विश्व  कल्याण  हेतु  आहुतियाँ


 छोटे  बच्चों  को  माँ  सरस्वती  की  समक्ष  विद्यारम्भ  कराया  गया।


इंदौर:  बसंत पंचमी पर आज गुरुवार को तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर में विद्या एवं  ज्ञान की अराध्य देवी माँ सरस्वती की पूजा एवं अर्चना पूर्ण धार्मिक निष्ठा एवं वैदिक पद्धति से विद्वान् पंडितों की अगुवाई में शुभ मुहूर्त में संपन्न हुई। पूजा  से पूर्व माँ सरस्वती का अभिषेक किया गया।  तत्पश्चात सरस्वती यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने समाज, कुटुंब, देश एवं विश्व कल्याण  हेतु आहुतियाँ दी।  यज्ञ के पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए भक्तगण उपस्थित थे। महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक अनवरत चलता रहा।


श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी  के श्री राजेश  तोमर, के के झा, संजय यादव, श्री भगवान् झा , शिवबहादुर सिंह, विवेक शर्मा एवं महीप धींग   ने कहा बसंत पंचमी पर आज सुबह से ही तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर में शहर के कोने कोने से पधारे श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।  क्या बच्चे, क्या बड़े और बुजुर्ग सभी ने माँ के समक्ष शीष नमा अपने परिवार, समाज के कल्याण के लिए मन्नतें मांगी। आसपास के स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने कतारबद्ध हो अपने स्कुल शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं की अगुवाई में माता  के दर्शन कर बुद्धि, ज्ञान एवं विवेक का वरदान माँगा, वहीँ कतिपय छोटे छोटे बच्चों का अभिभावकों द्वारा सिलेट, चोक, पेंसिल एवं कलम दवात के माध्यम से माँ सरस्वती के समक्ष विद्यारम्भ कराया गया।  इस अवसर पर महिला श्रद्धालुओं द्वारा चुनरी यात्रा निकाल कर माता को चढ़ाई गई। शहर के अनेकों गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं राजनितिक दल के नेताओं ने भी तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर में माँ शारदे के दर्शन का लाभ लिया।  


संध्या में सरस्वती मंदिर पर तुलसी नगर की महिला भजन मण्डली द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात भोजन  महाप्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माँ का प्रसाद ग्रहण किया।  संध्या आठ बजे माता की महाआरती हुई।  बसंत पंचमी पर सम्पूर्ण सरस्वती मंदिर परिसर की भव्य आकर्षक एवं नयनाभिराम पुष्प एवं विद्द्युत सज्जा की गई तथा मंदिर के गर्भ गृह को भूल बांग्ला के रूप  में सजाया गया था।


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए