टूर एवं हाॅलिडे पैकेज के नाम पर लाखो रूपयो की धोखा-धडी करने वाली IGNITECORP SERVICES का मालिक जिग्नेश, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


सस्ते दामों में टूर पैकेज, हालिडे पैकेज, जिम मेम्बरशिप, के प्रलोभन भरे विज्ञापन देकर, लोगों को IGNITECORP SERVICES कम्पनी के माध्यम से ठगता था आरोपी।


धोखा-धडी के लिये पलासिया क्षेत्र मे खोलकर रखा था IGNITECORP SERVICES कम्पनी का आफिस।


आॅफिस के अन्दर ही खोल रखा था काॅल सेन्टर जिसके माध्यम से करता था लोगो से संपर्क। विभिन्न माॅलो मे आफॅर्स के नाम पर फार्म भराकर लोगो से लेता था पर्सनल जानकारी, करता था ठगी मे उपयोग। क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी पलासिया की संयुक्त कार्यवाही।


इंदौर। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन  विवेक शर्मा द्वारा शहर में बढ रहे अपराधो पर अंकुश लगाने तथा ऐसे कृत्यों मे लिप्त प्रलोभन भरे विज्ञापनो से धोखा-धडी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा इसी आदेश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम ब्रांच) राजेश दण्डोतिया के मार्गदर्शन मे क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिषा निर्देश दिये गये थे।


उक्त निर्देशो के तारतम्य मे क्राईम ब्रांच द्वारा एसी कम्पनी जो टूर एवं हॅालिडे पैकेज के नाम पर लोगो से पैसे लेकर धोखा-धडी करती है की पतासाजी हेतु आसूचना संकलित करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था। इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना पलासिया क्षेत्र मे स्थित IGNITECORP SERVICES कम्पनी सस्ते दामो पर टूर एवं हॅालिडे पैकेज के नाम पर लोगो से पैसे लेकर धोखा-धडी कर रही है। 


क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना पलासिया द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये फरार IGNITECORP SERVICES कम्पनी के मालिक जिग्नेश कुमार जायसवाल पिता विजय कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी-पुणे(महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर थाना पलासिया मे अपराध क्रमांक 76/20 धारा 420,467,468 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।  आरोपी मालो मे आफर के नाम पर फार्म भराकर लोगो से लेता था उनकी पर्सनल जानकारी, फिर सस्ते दामों में आॅल इंडिया टूर पैकेज, हालिडे पैकेज, जिम मेम्बरशिप, के प्रलोभन भरे विज्ञापन देकर उनसे पैसा लेकर सर्विस प्रदान न कर, करता था ठगी। आरोपी ने आॅफिस मे खोल रखा था काॅल सेन्टर, आॅफिस बन्द कर फरार होना चाहता थाआरोपी।आरोपी ने पलासिया क्षेत्र मे स्थित आॅफिस मे लोगो से पैसे लेने के उपरान्त आॅफिस को बन्द कर लोगो के साथ धोखा-धडी की। आरोपी जिग्नेश के कब्जे से कई फाईले, IGNITECORP SERVICES कम्पनी की सील, 17,500/-रूपये, बैंको के एटीएम कार्ड, शपथ-पत्र, आॅफर लेटर, मोबाईल सिम कार्ड, लेपटाॅप, प्रिन्टर एवं अन्य दस्तावेज आदि जब्त किये गये है। जिनके माध्यम से लोगो को प्रलोभन देकर करता था धोखा-धडी । आरोपी से पूछताछ जारी है।


 


Comments

Popular posts from this blog

प्रकृति प्रेमी बन, छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण का बड़ा कार्य कर सकते हैं"

खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आंतकी को एमपी एटीएस ने किया गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान

इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने अमेरिका से अल्प प्रवास पर आयी महिला पर्स कीमती मोबाइल ओर दस्तावेज त्वरित कार्यवाही कर एक घण्टे में फरियादीया को दिलवाए