शाजापुर जिले के अरनियाकलां में मंत्री श्री कराड़ा एवं मंत्री श्री पटवारी ने किसानों को वितरित किये ऋण माफी पत्र ।
द्वितीय चरण में कालापीपल तहसील के 5113 किसानों के 33 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण माफ
शाजापुर, 19 फरवरी 2020/ ‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना‘‘ के तहत आज ग्राम अरनियाकलां में सम्पन्न हुए समारोह में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा एवं उच्च शिक्षा व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी श्री जीतू पटवारी ने आज किसानों को सम्मान स्वरूप ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए। योजना के तहत द्वितीय चरण में 5113 किसानों के 33 करोड़ 28 लाख 21 हजार 249 रूपये के ऋण माफ हुए हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री श्री कराड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वचन को पूरा कर रही है। इसी के तहत किसानों के 2 लाख रूपये तक के ऋण माफ हुए हैं। उन्होंने कहा कि शाजापुर जिले के लिए 4570 करोड़ रूपये की सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इन परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए 3 माह के भीतर सर्वे कर डीपीआर तैयार करने का कार्य पूरा हो जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी ग्रामों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जायेगा। कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं बचेगा जहां सिंचाई की सुविधा न हो। इसके साथ ही जिले के सभी व्यक्तियों के लिए ‘‘राईट-टू-वॉटर‘‘ के तहत पेयजल के लिए भी जल संसाधन विभाग पानी देगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि किसानों की आय बढ़े और किसान समृद्धशाली बने। इसके लिए जिले में ग्रीष्म ऋतु में खाली होने वाले जलाशयों या जल संरचनाओं को जल परियोजनाओं से पानी लेकर भर दिया जायेगा, जिससे किसानों को तीसरी फसल के लिए पानी उपलब्ध रहेगा। प्रदेश सरकार आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी श्री पटवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को अपने खेती के कार्य सहित अनेक कार्यों के लिए कर्ज लेना ही पड़ता है। हमारा दायित्व है कि हम किसानों के हित में काम करें। प्रदेश सरकार किसानों के दर्द को समझती है। इसलिये ही किसानों का कर्ज माफ किया गया है। धनाभाव के कारण किसानों की कर्ज माफी का काम तीन चरणों में हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों सहित आम जनता के कल्याण के लिए अनेक कार्य शुरू किये हैं। 100 यूनिट तक बिजली की राशि 100 रूपये कर दी है। वही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की राशि को 600 रूपये कर दिया गया है। कन्या विवाह योजना में भी राशि बढ़ाकर 51 हजार रूपये कर दी है। सरकार अपने वचनों के पालन के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में अब तक 1000 गौशालाएं बनाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रदेश में 60 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित हो, जिससे किसानों का उत्पादन बढ़ेगा। किसानों को फसल के सही दाम दिलाने के लिए भी सरकार ने उपाय किये हैं। इसी के तहत बिजली बिल की राशि में कमी की गई है। राज्य सरकार शीघ्र ही नामान्तरण, बटवारे आदि के लिए नया नियम बनाने जा रही है, जिसके तहत आमजन को नकल एवं चाही गई जानकारी 15 दिन में देना अनिवार्य किया गया है। फौती नामांतरण की स्थिति में आवेदन आने के 8 दिन के भीतर नामान्तरण करना होगा। साथ ही सरकार सीमांकन एवं सर्वे का कार्य ड्रोन से कराने पर भी विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोग देश की अखण्डता और एकता के लिए कार्य करें। गरीबों की सेवा करें और मध्यप्रदेश को समृद्धशाली बनाएं।
इस मौके पर मंत्री श्री पटवारी ने बताया कि अरनियाकलां में महाविद्यालय खोलने की प्रक्रिया चालू है। अरनियाकलां में स्वास्थ्य केन्द्र के अपग्रेडेशन की कार्रवाई भी की जा रही है। एक व्यक्ति द्वारा ग्राम गोरधनिया में श्मशान घाट तक के रास्ता नहीं बनने की शिकायत करने पर मंत्री श्री पटवारी ने एक हफ्ते में कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री कुणाल चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 140 करोड़ रूपये से विभिन्न कार्य हुए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक खेल मैदान और गौशाला बनाने के कार्य को दिशा दी जा रही है। युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए भी प्रदेश की सरकार कार्य करेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच सर्वहारा वर्ग के कल्याण की है। इस मौके पर उन्होंने कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में किये गये कार्यों से भी अवगत कराया। इसके पूर्व अन्य वक्ताओं ने भी उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के प्रशासन श्री वीरेन्द्र सिंह गोहिल, पूर्व विधायक श्री केदार सिंह मण्डलोई, आष्टा नगर पालिका अध्यक्ष श्री कैलाश परमार, जनपद पंचायत कालापीपल अध्यक्ष श्रीमती ममता गामी, कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री विवेक कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शिवानी वर्मा सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण और किसान भाई उपस्थित थे।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की नवीनतम जानकारी देने के लिए स्टॉल भी लगाए गए थे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पौष्टिक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी थी
Comments
Post a Comment